Lok Sabha Election Live: वाराणसी में PM का मेगा रोड शो, काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: May 13, 2024, 08:55 PM IST

pm narendra modi

Lok Sabha Election Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. आखिरी दो फेज की बची हुई सीटों पर सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए अब बस दो फेज के चुनाव बचे हैं. चौथे फेज के लिए आज 96 सीटों पर वोटिंग होने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, वाराणसी में प्रधानमंत्री का एक रोड शो भी होगा. इसके अलावा, पीएम बिहार में भी चुनाव प्रचार करेंगे. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के दिग्गज भी लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. तेजस्वी यादव आज बिहार की कई सीटों पर जनसभा करेंगे. पढ़ें लोकसभा चुनाव से जुड़े दिन भर के सभी अपडेट्स एक साथ यहां. 

 

 

 

 

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए अब बस दो फेज के चुनाव बचे हैं. चौथे फेज के लिए आज 96 सीटों पर वोटिंग होने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, वाराणसी में प्रधानमंत्री का एक रोड शो भी होगा. इसके अलावा, पीएम बिहार में भी चुनाव प्रचार करेंगे. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के दिग्गज भी लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. तेजस्वी यादव आज बिहार की कई सीटों पर जनसभा करेंगे. पढ़ें लोकसभा चुनाव से जुड़े दिन भर के सभी अपडेट्स एक साथ यहां. 

 

 

 

 

Live Blog

20:54 PM

काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना 
उत्तर प्रदेश वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी ने कल यानी 14 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले उन्होंने वाराणसी में रोड शो किया है.
 

17:46 PM

वाराणसी में PM मोदी का रोड शो जारी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी रोड शो कर रहे हैं. उनका काफिला रविदास गेट से आगे निकला गया है. प्रधानमंत्री के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. पीएम मोदी का काफिला जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है लोग फूलों वर्षा कर उनका स्वागत कर रहे हैं. लोग घरों की छतों-दुकानों की छतों और बाल्कनियों में खड़े हैं. जहां-जहां पीएम मोदी का रथ पहुंच रहा है, लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं.

16:57 PM

'INDI अलायंस को एक ही काम, सुबह-शाम गाली देना'
महाराष्ट्र के पालघर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'ये चुनाव मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का है.  देश के विकास को तीन गुना गति से आगे बढ़ाने, भारत को दुनिया में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था और देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का चुनाव है. इंडी अलायंस का एक ही काम है, सुबह-शाम मोदी को गाली देना. लेकिन इंडी अलायंस का नेता कौन है इनको पता नहीं.'

15:01 PM

अमित शाह ने राहुल गांधी से पूछा ऐसा सवाल 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं कांग्रेस पार्टी के नेताओं और विशेषकर उद्धव ठाकरे को पूछना चाहता हूं कि जब उन्हें प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला तो वे क्यों नहीं गए? राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे प्राण प्रतिष्ठा में क्यों नहीं गए? वे इसलिए नहीं गए क्योंकि उन्हें उनकी वोट बैंक का डर है.' 

14:58 PM

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला 

राहुल गांधी ने रायबरेली में कहा कि जब मैं अमेठी और रायबरेली आता था तो सड़कों पर ये लड़के सुबह 5 बजे दौड़ लगाते थे क्योंकि इनमें देशभक्ति की भावना थी. अब पीएम मोदी ने दो तरह के जवान बना दिए हैं. जो गरीब घर का बेटा है उसे उन्होंने नया नाम दिया है, 'अग्निवीर' और वे उससे कह रहे हैं कि अगर तुम शहीद होते होगे तो तुम्हें शहीद का दर्जा नहीं मिलने वाला है.

उन्होंने आगे कहा कि पेंशन भी नहीं मिलेगी, कैंटीन की सुविधा भी नहीं मिलेगी. अगर आप अग्निवीर नहीं हो. अगर आप 4 में से 1 हो तो आपको पेंशन मिलेगी, शहीद का दर्जा मिलेगा, सरकार अंतिम क्षण तक आपकी और आपके परिवार की रक्षा करेगी. हिंदुस्तान की सेना अग्निवीर के खिलाफ है. पीएम नरेंद्र मोदी और उनके कार्यालय ने देश पर अग्निवीर योजना थोपी है क्योंकि वे चाहते हैं कि जो पैसा जवानों की पेंशन में जाता है, वो पैसा अडानी को डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट के माध्यम से मिल जाए. 

12:55 PM

Lok Sabha Elections: 'कांग्रेस राज में 400 रुपये का आता था LED'
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'कांग्रेस के समय में एक LED बल्ब 400 रुपये में आता था, मोदी ने इसकी कीमत घटाकर 40-50 रुपये कर दी. घर-घर सस्ता LED बल्ब पहुंचाकर सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग के बिजली बिल में 20 हजार करोड़ रुपये बचाए हैं.'

12:52 PM

Lok Sabha Election: महंगाई के आरोपों पर भी PM ने दिया जवाब 
महंगाई बढ़ने के आरोपों पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, '10 साल पहले महंगाई की स्थिति क्या थी? तब एक ही गाना चलता था- महंगाई डायन खाये जात है. तब महीने की 30 हजार की आमदनी पर कांग्रेस सरकार कहती थी टैक्स दो. आज मोदी ने ऐसा सुधार किया है कि 50 हजार तक की आय पर आपको एक नया पैसा नहीं देना होगा.'

8:01 AM

Lok Sabha Election 2024: RJD के कार्यकाल को PM ने बताया जंगलराज 
बिहार के मुझफ्फरपु में आरजेडी और लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा, 'जंगलराज की जिंदगी भयानक थी, डरावनी थी। आरजेडी के जंगलराज ने बिहार को कई दशक पीछे धकेल दिया था. ये NDA की सरकार है, जो बिहार में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाई हैं, अब नक्सलवाद प्रभावित जिले भी तेजी से कम हो रहे हैं.'

10:46 AM

लंगर परोसते नजर आए पीएम मोदी

 पीएम मोदी पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचे और वहां माथा टेका. पीएम ने पंगत में बैठे लोगों को खाना खिलाया और यहां करीब 20 मिनट रुके. इससे पहले सिख समुदाय के लोगों ने दरबार साहिब हाल में प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया.  इस दौरान उन्हें अंग वस्त्र श्री रूप सहित पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया गया.  

10:26 AM

 सोनिया गांधी ने किए ऐसे वादे 

देश के कई राज्यों में जारी चौथे चरण की वोटिंग के बीच कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी का एक बयान आया है. उन्होंने एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा,'स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत बनाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है. हालांकि आज हमारी महिलाएं भयंकर महंगाई के बीच संकट का सामना कर रही हैं.'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 'महालक्ष्मी' योजना में हम गरीब परिवारों की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपए देंगे. कर्नाटक और तेलंगाना में पहले ही हमारी गारंटियों ने करोड़ों परिवारों की जिंदगी बदल दी है. चाहे मनरेगा हो, सूचना का अधिकार हो, शिक्षा का अधिकार हो या भोजन सुरक्षा.. हमारी योजनाओं से कांग्रेस पार्टी ने लाखों भारतीयों को ताकत दी है. 
 

7:00 AM

Lok Sabha Election: TDP और YSR कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत
आंध्र प्रदेश में टीडीपी और वाईएसआर कार्यकर्ताओं के बीच बूथ पर ही भिड़ंत होने की खबर आ रही है. टीडीपी ने अपने 8 पोलिंग एजेंट के अपहरण का आरोप वाईएसआर कांग्रेस पर लगाया है.

6:59 AM

Lok Sabha Election: आज रायबरेली में चुनाव प्रचार करेंगे राहुल गांधी 
राहुल गांधी इस बार वायनाड के साथ ही रायबरेली से भी चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल आज यहां जनसभा करेंगे और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकातर करने वाले हैं. 

6:57 AM

Lok Sabha Elections: वसई में प्रचार करेंगे अमित शाह 
गृहमंत्री अमित शाह मुंबई के वसई में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाह महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में अब तक कई रैलियां और जनसभाएं कर चुके हैं. 

6:56 AM

Lok Sabha Election Live: वाराणसी पहुंचेंगे PM Modi 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. पीएम यहां एक छोटा रोड शो भी निकालने वाले हैं. प्रधानमंत्री इसके अलावा बिहार में भी चुनाव प्रचार करेंगे.