Lok Sabha Elections 2024: विपक्ष की बैठक के बाद खरगे का दावा, 'हम 295 सीटें जीतेंगे'
Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए मतदान आज हो रहा है. इस दौरान 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण के प्रचार में सबसे ज्यादा आरोप-प्रत्यारोप की बयानबाजी हुई है. पढ़ें आज होने वाली राजनीतिक हलचल के लाइव अपडेट्स.
Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव का आज आखिरी चरण है. इसके साथ ही सभी 543 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद हो जाएगा. फिर 4 जून को रिजल्ट की घोषणा तक केवल चुनावी बयानबाजी ही बाकी रह जाएगी. भाजपा जहां तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सत्ता बरकरार रखने का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगी दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. देर शाम 7वें चरण का मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल्स भी सामने आएंगे, जिसमें जनता के रुख की झलक दिखाई देगी. तब तक आप पढ़ते रहिए मतदान के आखिरी चरण के बीच की राजनीतिक हलचल के लाइव अपडेट्स-
Live Blog
Lok Sabha Election 2024: खरगे का दावा, 'इंडिया गठबंधन 295 से ज्यादा सीटें जीतेगी'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'हमने बहुत अच्छी तरह से चुनाव लड़ा है और हमारा अनुमान है कि हम 295 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.'
Lok Sabha Elections: खरगे बोले, 'आगे काम करने पर हुई चर्चा'
बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया के साथ भी बात की. उन्होंने कहा, 'आज 2.30 घंटे तक हमारी अच्छी सार्थक चर्चा हुई है. हमने आगे की रणनीति पर चर्चा की है और साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया है.'
Lok Sabha Election: EVM पर खत्म हुई बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद सभी नेताओं ने मीडिया के सामने विक्ट्री का साइन बनाकर पोज दिया.
Lok Sabha Elections: इंडिया गठबंधन की बैठक जारी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर चल रही बैठक में विपक्षी दलों के दिग्गज नेता जुटे हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बीच में बैठी नजर आईं कल्पना सोरेन.
Lok Sabha Elections: खरगे के घर शुरू हुई विपक्षी दलों की बैठक
इंडिया गठबंधन की बैठक ईवीएम को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर शुरू हो गई है. अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, पंजाब के सीएम भगवंत मान, अखिलेश यादव समेत विपक्षी दल के नेता बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.
EVM के मुद्दे पर विपक्षी मंथन, खरगे के घर पहुंच गए हैं राहुल गांधी, शरद पवार, अखिलेश यादव
लोकसभा चुनाव का मतदान खत्म होते ही विपक्षी दलों ने एक बार फिर EVM में गड़बड़ी का मुद्दा उछालने की तैयारी कर ली है. इस पर रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर एक बैठक बुलाई गई है. यह बैठक थोड़ी देर में शुरू होने वाली है, जिसमें शामिल होने के लिए INDIA ब्लॉक के दलों के नेता खरगे के घर पहुंचने शुरू हो गए हैं. खरगे के घर अब तक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, NCP अध्यक्ष शरद पवार, JMM सुप्रीमो हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, DMK के टीआर बालू पहुंच गए हैं. अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और संजय सिंह भी थोड़ी देर में पहुंचेंगे. इस बैठक में INDIA ब्लॉक की 14 पार्टियों के नेता मौजूद रहेंगे. यह बैठक INDIA ब्लॉक की कोऑर्डिनेशन कमेटी की है, जिसका गठन गठबंधन की मुंबई बैठक में किया गया था.
EVM के मुद्दे पर Mallikarjun Kharge के घर जुटेगा विपक्ष, आज दोपहर होगी बैठक
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के खत्म होने से पहले ही विपक्षी दल EVM के मुद्दे पर साझा बैठक करने जा रहे हैं. यह बैठक शनिवार दोपहर 3 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर बुलाई गई है. इस बैठक में INDIA ब्लॉक के सभी दलों के प्रमुख नेताओं के शामिल होने की संभावना है. आम आदमी पार्टी के नेशनल कनवेनर व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बैठक में शामिल होने के संकेत दिए हैं. भगवंत मान पंजाब में वोट डालने के बाद बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे.
'अहंकार का प्रतीक बनी सरकार पर करें वोट का अंतिम प्रहार' Rahul Gandhi बोले- आ रहा नया सवेरा
लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) के आखिरी चरण के मतदान के दिन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनता से वोट का अंतिम प्रहार करने की अपील की है. राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा,' आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान है. अब तक के रुझानों से देश में INDIA की सरकार बनती दिख रही है. झुलसाने वाली गर्मी में भी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए आपके वोट देने को निकलने पर मुझे गर्व है. आज भी बड़ी संख्या में निकलें और अहंकार व अत्याचार का प्रतीक बनीं इस सरकार पर वोट का 'अंतिम प्रहार' जरूर करें. 4 जून का सूरज देश में एक नया सवेरा लेकर आ रहा है.
'मैं काशी का बेटा, मेरी पूजा अलग' PM Modi के सामने खड़े कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पहुंचे बाबा विश्वनाथ
वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दे रहे कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राय ने मतदान से पहले बाबा विश्वनाथ की पूजा की. उन्होंने कहा,'मैं काशी का बेटा हूं, मेरी पूजा अलग है. मैं काशी में मंदिर में प्रार्थना कर रहा हूं. काशी बाबा विश्वनाथ के त्रिशूल पर टिकी है. जो भी मुझे मांगना है, वो मैं यहां मांगूगा. यह लोगों के दुख और खुशी में उनके साथ खड़े होने का वक्त है.'
'हार का कारण बताने का दम नहीं, इसलिए कर रहे बहिष्कार' Amit Shah ने Congress पर कसा तंज
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के आखिरी चरण के बाद आज Exit Polls सामने आ रहे हैं. कांग्रेस ने इसके बहिष्कार की घोषणा की है. इस पर केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने तंज कसा है. शाह ने कहा,'कांग्रेस पार्टी का एग्जिट पोल चर्चा का बहिष्कार कोई नई बात नहीं है. पूरे चुनाव में ये अपना बहुमत आने का प्रचार करते रहे हैं, लेकिन असलियत उन्हें पता है कि इनकी प्रचंड हार होने वाली है. एग्जिट पोल में वे हर बार हिस्सा लेते हैं, लेकिन इस बार हार का कारण बताने का दम नहीं है, इसलिए बहिष्कार कर रहे हैं. भाजपा ने भी चुनाव हारे हैं, लेकिन कभी एग्जिट पोल का बहिष्कार नहीं किया है.'