Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण का मतदान खत्म, 62.84% रही पूरे देश में वोटिंग | DNA HINDI

आदित्य प्रकाश | Updated:May 13, 2024, 10:53 PM IST

Srinagar के एक पोलिंग बूथ पर तेज धूप में भी कतार में लगे वोटर्स. (फोटो- PTI)

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर आज यानी 13 मई को चौथे फेज (Fourth Phase) की वोटिंग (Voting) हो रही है. चौथे फेज में 10 राज्यों और यूटी में 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस फेज में 1717 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. 19 अप्रैल को पहले फेज की वोटिंग हुई थी, तब से अब तक से तीन फेज की वोटिंग संपन्न हो चुकी है. चौथे फेज में सर्वाधिक 25 सीटें आंध्र प्रदेश से हैं, वहीं तेलंगाना से 17, यूपी से 13, महाराष्ट्र से 11, एमपी और पश्चिमी बंगाल से 8-8, बिहार से 5, झारखंड और ओडिशा से 4-4 और जम्मू-कश्मीर से 1 सीट पर वोटिंग हो रही है. यहां पढ़िए चौथे फेज के मतदान से संबंधित पल-पल के अपडेट.

LIVE Blog

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 26 अप्रैल और तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोटिंग हुई थी. आज यानी 13 मई को चौथे चरण की वोटिंग हो रही है. आखिरी सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होगी.