Lok Sabha Elections 2024: छठे चरण की वोटिंग खत्म, बंगाल में 78.19% हुआ मतदान, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: May 25, 2024, 09:05 PM IST

वोटिंग करती महिलाएं

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 7 फेज में संपन्न होंगे. आज छठे फेज को लेकर मतदान जारी है. आखिरी सातवें फेज को लेकर 1 जून को वोट डाले जाएंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए आज छठे फेज (Phase-6) का मतदान (Voting) हो रहा है. इसको लेकर 8 राज्य और यूटी की 58 सीटों पर मत डाले जा रहे हैं, इसमें दिल्ली की सभी 7 सीटें और हरियाणा की सभी 10 सीटें शामिल हैं. इसके अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8, ओडिशा की 6, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर भी आज वोटिंग हो रही है. इस फेज में 3 केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कृष्ण पाल सिंह गुर्जर और राव इंद्रजीत सिंह की किस्मत दांव पर लगी हुई है. वहीं, 3 पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, मनोहर लाल ख‌ट्‌टर और जगदंबिका पाल की सीटों पर भी आज मतदान है. उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार आमने-सामने हैं. यहां पढ़िए दिनभर मतदान से जुड़े अपडेट्स.

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए आज छठे फेज (Phase-6) का मतदान (Voting) हो रहा है. इसको लेकर 8 राज्य और यूटी की 58 सीटों पर मत डाले जा रहे हैं, इसमें दिल्ली की सभी 7 सीटें और हरियाणा की सभी 10 सीटें शामिल हैं. इसके अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8, ओडिशा की 6, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर भी आज वोटिंग हो रही है. इस फेज में 3 केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कृष्ण पाल सिंह गुर्जर और राव इंद्रजीत सिंह की किस्मत दांव पर लगी हुई है. वहीं, 3 पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, मनोहर लाल ख‌ट्‌टर और जगदंबिका पाल की सीटों पर भी आज मतदान है. उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार आमने-सामने हैं. यहां पढ़िए दिनभर मतदान से जुड़े अपडेट्स.

Live Blog

18:25 PM

छठे चरण में 59.03 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छठे चरण का मतदान खत्म हो गया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, इस चरण में कुल 59.04 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

  • बिहार- 53.30 प्रतिशत
  • हरियाणा- 58.27 प्रतिशत
  • दिल्ली- 54.48 प्रतिशत
  • जम्मू-कश्मीर- 52.28 प्रतिशत
  • झारखंड- 62.74 प्रतिशत
  • ओडिशा- 60.07 प्रतिशत
  • उत्तर प्रदेश- 54.03 प्रतिशत
  • पश्चिंब बंगाल- 78.19 प्रतिशत

16:19 PM

5 बजे तक किस राज्य में कितनी हुई वोटिंग
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शाम 5 बजे तक 57.7 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. किस राज्य में कितने वोट पड़े देखिए आकंड़े.
बिहार : 52.24% 
हरियाणा : 55.93%  
जेके: 51.35%  
झारखंड: 61.41%  
दिल्ली: 53.73%  
ओडिशा: 59.60%  
यूपी: 52.02%  
पश्चिम बंगाल : 77.99% 

16:02 PM

दोपहर 3 बजे तक 49.2% मतदान
लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण की वोटिंग जारी है. दोपहर 3 बजे तक देशभर में 49.2 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
दिल्ली: 44.58%
हरियाणा: 46.26%
उत्तर प्रदेश:43.95%
बिहार:45.21%
पश्चिम बंगाल:70.19
ओडिशा48.44%
जम्मू-कश्मीर:44.41%

16:02 PM

हरियाणा में दोपहर 3 बजे तक 45% मतदान
चुनाव आयोगा के डेटा के मुताबिक, हरियाणा में दोपहर तीन बजे तक 45 फीसदी वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा अंबाला में 47.4 फीसदी मतदान हुआ है. इसके अलावा कुरुक्षेत्र 47.2 %, फरीदबाद में 39.5%, भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर 47%, सिरसा में 47 फीसदी, रोहतक में 43.5%, सोनीपत में 42.7%, हिसार में 44.9%, गुरुग्राम में 41.8% और करनाल में 43.1 फीसदी हुआ है. 
 

13:58 PM

कुमारी शैलजा ने किया मतदान
सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने किया मतदान. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस और इंडिया अलायंस की तरफ देख रहे हैं. लोग विकल्प की तलाश में हैं.'

13:52 PM

अनंतनाग लोकसभा सीट का दोपहर 1 बजे तक 35.22 % मतदान हुए.
अनंतनाग शहर- 21.19 %
अनंतनाग पश्चिम - 24.20 % 
बुद्धल (एसटी) - 39.82 %
डीएच पोरा - 35.36 %
देवसर - 28.50 %
दूरू - 31.89 %
कोकेरनाग (एसटी) - 34.00 %
कुलगाम - 21.27 %
मेंढर - 42.06 %
नौशेरा - 47.31 %
पहलगाम - 39.78 %
पुंछ हवेली - 46.52 %
राजौरी (एसटी) - 52.74 %
शंगस - अनंतनाग पूर्व - 27.08 %
श्रीगुफवारा - बिजबेहारा - 27.00 %
सुरनकोट (ST) - 40.72 %
थन्ना मंडी (एसटी) - 46.60 %
ज़ैनापोरा - 27.79 %

13:47 PM

दोपहर एक बजे तक का मतदान प्रतिशत 
बिहार    36.48%
हरियाणा    36.48%
जम्मू-कश्मीर 35.22%
झारखंड    42.54%
दिल्ली    34.37%
ओडिशा    35.69%
उत्तर प्रदेश    37.23%
पश्चिम बंगाल    54.80%

13:46 PM

मतदान करने गई महिला की मौत
संतकबीरनगर में मतदान करने जा रही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मतदान बूथ पर पहुंचने से पहले चक्कर खाकर गिर गई थी. महिला को इलाज के लिए अस्पताल  लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने किया मृत घोषित कर दिया. ये महिला मेंहदावल विधानसभा के मंझरिया पठान गांव के बूथ संख्या 235 पर वोट डालने जा रही थी.

10:23 AM

सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत?

  • बिहार        23.67%
  • हरियाणा        22.09%
  • जम्मू-कश्मीर         23.11%
  • झारखंड        27.80%
  • दिल्ली        21.69%
  • ओडिशा        21.30%
  • उत्तर प्रदेश        27.06%
  • पश्चिम बंगाल        36.88%

10:52 AM

केशव प्रसाद मौर्य ने किया मतदान
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया मतदान, इस दौरान उन्होंने कहा कि 'वोट डालना लोकतंत्र के खास त्योहार पर हमारा हक है और ये साथ ही हमारा कर्त्तव्य भी है. मैं फूलपुर लोकसभा सीट के वोटर भी हूं. यहां मतदान करने आया हूं.'

10:45 AM

राहुल-सोनिया ने किया मतदान
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने किया मतदान, इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र से बाहर निकलते वक्त एक सेल्फी भी ली.

10:39 AM

मनोज तिवारी ने किया मतदान
दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी मनोज तिवारी ने किया मतदान. 

10:31 AM

रेहान वाड्रा और मिराया वाड्रा ने डाला अपना वोट
दिल्ली में प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा और बेटी मिराया वाड्रा ने अपना वोट डाला. इस दौरान रेहान ने कहा कि ये बेहद ही खास चुनाव है. मैं सभी युवाओं से संविधान बचाने और सकारात्मक परिवर्तन के लिए मतदान करने का आग्रह करता हूं.' वहीं, मिराया ने कहा कि 'बाहर निकलकर वोट करें. परिवर्तन में शामिल हों.'

10:23 AM

सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत
बिहार    9.66%
हरियाणा    8.31%
जम्मू-कश्मीर     8.89%
झारखंड    11.74%
दिल्ली    8.94%
ओडिशा    7.43%
उत्तर प्रदेश    12.33%
पश्चिम बंगाल    16.54%

10:22 AM

प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया मतदान
दिल्ली में प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया मतदान. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि 'इंडिया अलायंस ही जीतेगा. महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़े मुद्दे हैं. हम अपनी शिकायतों को दूर रखकर संविधान और लोकतंत्र के लिए मतदान कर रहे हैं.'

9:18 AM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मतदान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर डाला अपना वोट.

9:00 AM

बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने किया मतदान
पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने किया मतदान, इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मैं कहना चाहता हूं कि हर किसी को वोटिंग करनी चाहिए क्योंकि यह हमारी ताकत है.'

8:32 AM

धरने पर बैठी महबूबा मुफ्ती
छठे फेज के मतदान के दौरान धरने पर बैठी महबूबा मुफ्ती, इस दौरान उन्होंने कहा कि 'पीडीपी के पोलिंग एजेंटो को बंद करके रखा है, क्या एलजी यूपी से यही करने आए हैं, एलजी साहब को मुझसे डर लगता है तो बोलते मैं चुनाव ही नही लड़ती.'

8:49 AM

संबित पात्रा कर रहे हैं EVM को लेकर रिटर्निंग अधिकारी से बात
पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी संबित पात्रा ने कहा कि 'ईवीएम काम नहीं कर रही है. इसे लेकर रिटर्निंग अधिकारी से संपर्क कर रहा हूं. साथ ही उनसे पोलिंग का समय बढ़ाने की भी अपील करूंगा.'

8:36 AM

बीजद नेता वीके पांडियन ने किया मतदान
बीजद नेता वीके पांडियन ने डाला अपना वोट. वो भुवनेश्वर के एक मतदान केंद्र पर मत डालने के बाद ऑटो रिक्शा से निकलते हुए दिखे. ओडिशा में आज लोकसभा के छठे फेज और विधानसभा चुनाव के तीसरे फेज का मतदान चल रहा है.

8:32 AM

हरियाणा के CM ने डाला अपना वोट
हरियाणा के मंदसौर में सीएम नायब सिंह सैनी ने लोकसभा चुनाव के छठे फेज में किया मदतान.
 

7:17 AM

बीजेपी प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल- पीएम के कार्य पर लोगों को भरोसा
पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि 'हमें यकीन है कि हम मेदिनीपुर सीट पर विजयी होंगे. हमें जमीनी स्तर से ये फीडबैक प्राप्त हुआ है. पीएम के कार्य पर लोगों को भरोसा है, वो टूटने वाला नहीं है.'

7:13 AM

मनोहर लाल खट्टर ने डाला अपना वोट
हरियाणा के करनाल में पूर्व सीएम और करनाल से बीजेपी प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर ने किया मतदान.

7:07 AM

जयराम रमेश- दक्षिण में BJP साफ और उत्तर में हाफ
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि 'पांच फेज की वोटिंग हो चुकी है. पहले 2 फोज में साफ हो चुका है कि दक्षिण में BJP साफ और उत्तर में हाफ है. इसलिए 4 जून को इंडिया अलायंस को साफ और निर्णायक जनादेश प्राप्त होगा.'

7:05 AM

वोट डालने पहुंचे एस जयशंकर
पोलिंग बूथ खुलते ही मतदान करने पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर.

7:02 AM

छठे फेज की वोटिंग शुरू
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छठे फेज की वोटिंग शुरू हो गई है. आज 8 राज्यों और यूटी की 58 संसदीय सीटों के लिए वोटिंग हो रही है.

6:52 AM

कौन वीआईपी कहां वोट डालेगा
सोनिया गांधी और राहुल गांधी उद्योग भवन पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालेंगे.
जेपी अग्रवाल दोपहर 12.30 बजे चांदनी चौक के नौघरा पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालेंगे. 
पीसीसी चीफ देवेन्द्र यादव बादली के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल समयपुर बादली में स्थित पोलिंग बूथ नंबर 50 में अपना वोट डालेंगे.
अजय माकन राजौरी गार्डन में मतदान करेंगे.
संदीप दीक्षित पूर्वी निजामुद्दीन मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे.
वीरेंद्र सचदेवा मयूर विहार के डीडीए स्टाफ क्लब, पॉकेट 3 के पास मौजूद मतदान केंद्र 109 पर सुबह 7.15 बजे अपना वोट डालेंगे.
क्रिकेटर विराट कोहली ने गुड़गांव में अपना वोट डालेंगे.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने नजफगढ़ में अपना वोट डालेंगे.
गौतम गंभीर ने राजेंद्र नगर में अपना वोट डालेंगे.
बांसुरी स्वराज सुबह 7 बजे जनपथ पर वोट डालेंगी.
कमलजीत सहरावत जो कि पश्चिम दिल्ली सीट से बीजेपी की प्रत्याशी हैं, वो एमसीडी प्राइमरी स्कूल अंबरहाई, सेक्टर-19, द्वारका में मौजूद मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे मतदान करेंगी.
योगेन्द्र चंदोलिया जो कि उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं, वो सुबह 7.20 बजे वीएसपीके स्कूल सेक्टर 13 रोहिणी में मौजूद मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे.
सीएम अरविंद केजरीवाल और उनका परिवार सुबह 11 बजे राजपुरा राज्य परिवहन प्राधिकरण, सिविल लाइंस में मौजूद मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे.
संजय सिंह और उनका परिवार सुबह 9 बजे सेंट कोलंबा स्कूल, गोले मार्केट, नई दिल्ली में मौजूद मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे.
गोपाल राय सुबह 9 बजे ईडीएमसी स्कूल, बाबरपुर रोड में मौजूद मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे.
सौरभ भारद्वाज सुबह 8.30 बजे एमसीडी स्कूल, प्राचीन शिव मंदिर के पास, चिराग दिल्ली में मौजूद मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे.
आतिशी सुबह 8 बजे कमला नेहरू सरकारी सरोदय विद्यालय, जंगपुरा में मौजूद मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे.
कैलाश गहलोत सुबह 9 बजे ऑक्सफोर्ड फाउंडेशन स्कूल, नजफगढ़ में मौजूद मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे.

6:51 AM

बांसुरी स्वराज पहुंची झंडेवालान माता मंदिर
नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी बांसुरी स्वराज दर्शन के लिए झंडेवालान माता मंदिर पहुंची. आज छठे फेज में दिल्ली की सभी 7 लोकसभा की सीटों पर मतदान हो रहे हैं.