Lok Sabha Elections 2024: 'मैं फिर वापस तिहाड़ चला जाऊंगा...', जेल जाने को लेकर भावुक हुए Arvind Kejriwal

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Jun 01, 2024, 06:40 AM IST

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 7 फेज में संपन्न हो रहे हैं. पहले फेज में 19 अप्रैल, दूसरे फेज में 26 अप्रैल, तीसरे फेज में 7 मई, चौथे फेज में 13 मई, पांचवें फेज में 20 मई और छठे फेज में 25 मई को मतदान हो चुके हैं. सातवें फेज में 1 जून को वोटिंग होगी. 4 जून को चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी.

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए सातवें और आखिरी फेज को लेकर कल यानी 1 मई को मतदान होंगे. सातवें फेज (Phase-7) की वोटिंग (Voting) के लिए चुनाव प्रचार 30 मई की शाम 6 बजे थम गया. इस फेज में 8 राज्यों और यूटी की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और चंडीगढ़ शामिल हैं. इस आखिरी फेज के मतदान के बाद चार जून को चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी. आखिरी फेज में कुल 904  प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए हैं. इनमें से 328 प्रत्याशी पंजाब से, 144 प्रत्याशी यूपी से, 134 प्रत्याशी बिहार से, 66 प्रत्याशी ओडिशा से, 52 प्रत्याशी झारखंड से, 37 प्रत्याशी हिमाचल प्रदेश से और 4 प्रत्याशी चंडीगढ़ से हैं. इस फेज में नरेंद्र मोदी, कंगना रनौत, रवि किशन, अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, मनीष तिवारी, रविशंकर प्रसाद, पवन सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, मीसा भारती और हरसिमरत कौर बादल जैसे दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी हुई है. यहां पढ़िए दिनभर के चुनावी अपडेट्स.

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए सातवें और आखिरी फेज को लेकर कल यानी 1 मई को मतदान होंगे. सातवें फेज (Phase-7) की वोटिंग (Voting) के लिए चुनाव प्रचार 30 मई की शाम 6 बजे थम गया. इस फेज में 8 राज्यों और यूटी की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और चंडीगढ़ शामिल हैं. इस आखिरी फेज के मतदान के बाद चार जून को चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी. आखिरी फेज में कुल 904  प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए हैं. इनमें से 328 प्रत्याशी पंजाब से, 144 प्रत्याशी यूपी से, 134 प्रत्याशी बिहार से, 66 प्रत्याशी ओडिशा से, 52 प्रत्याशी झारखंड से, 37 प्रत्याशी हिमाचल प्रदेश से और 4 प्रत्याशी चंडीगढ़ से हैं. इस फेज में नरेंद्र मोदी, कंगना रनौत, रवि किशन, अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, मनीष तिवारी, रविशंकर प्रसाद, पवन सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, मीसा भारती और हरसिमरत कौर बादल जैसे दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी हुई है. यहां पढ़िए दिनभर के चुनावी अपडेट्स.

Live Blog

14:27 PM

दिल्ली के सीएम Arvind Kejriwal- मुझे वापस तिहाड़ जेल जाना होगा
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव-प्रचार के लिए 21 दिनों का समय दिया था. मुझे परसो फिर से वापस तिहाड़ जेल जाना होगा. मैं जेल देश को तानाशाही से बचाने के लिए जा रहा हूं. मुझे इस बात का फक्र है. इन्होंने मुझे कई तरह से तोड़ने, झुकाने और चुप करने का प्रयास किया है, लेकिन ये लोग कामयाब नहीं हुए. इन्होंने मेरी दवाईयां रोक दीं. जेल में इन्होंने कई दिन मेरे इंसुलिन के इंजेक्शन बंद कर दिए. मैं जेल में 50 दिन था, इन 50 दिनों में मेरा 6 किलो वजन कम हो गया. डॉक्टर कह रहे हैं कि ये शरीर में किसी बड़ी बीमारी का भी संकेत हो सकता है. आप अपना ख्याल रखना. आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा. मैं चाहे जहां रहूं, दिल्ली के काम नहीं रुकने दूंगा. लौट कर मैं हर मां-बहन को हर महीने हजार रुपये देने की भी शुरूआत करूंगा. आज मैं अपने परिवार के लिए आपसे कुछ मांगना चाहता हूं. मेरे पीछे से मेरे माता-पिता का ख्याल रखना. हम सब मिलकर तानाशाही से लड़ रहे हैं. देश को बचाने के लिए यदि मुझे कुछ हो जाए तो दुखी मत होना. भगवान ने चाहा तो आपका ये बेटा बहुत जल्द वापस आएगा.' (With PTI Inputs)

14:28 PM

Delhi BJP के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा- अरविंद केजरीवाल को झूठ बोलने की बीमारी
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर बताया कि 'अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें बहुत गंभीर बीमारी है और मैं इस बात से सहमत हूं. उन्हें बहुत गंभीर बीमारी है वो है झूठ बोलने की बीमारी जिससे वो बाज नहीं आ रहे हैं. उनको पता था उन्हें जाना है लेकिन जानबूझकर अपने बुजुर्ग मां-बाप का नाम लेकर सहानुभूती लेने की कोशिश करना अपनी चोरी और अपने भ्रष्टाचार को छुपाना है.'

13:15 PM

अरविंद केजरीवाल- जेल के अंदर मेरा मनोबल तोड़ने का प्रयास
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 'जेल के अंदर मेरा मनोबल तोड़ने का प्रयास किया गया, दो जून को जब मैं जेल वापस जाऊंगा तो और प्रयास किए जाएंगे. दिल्ली के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मेरे जेल में रहने के दौरान उनकी सेवाएं बंद नहीं होंगी, शीघ्र ही महिलाओं के लिए एक हजार रुपये की सम्मान राशि योजना प्रारंभ करूंगा, हिरासत के दौरान मेरा वजन 6 किलोग्राम घट गया, डॉक्टर्स का कहना है कि ये किसी बड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है.' 

12:24 PM

अयोध्या पहुंचे चिराग पासवान
अयोध्या पहुंचे LJP (रामविलास) के प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी चिराग पासवान. उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

8:47 AM

PM Modi ध्यान की मुद्रा में बैठे
PM Modi गुरुवार को तमिलनाडु पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले वहां से भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की. उसके बाद वे कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचें. वहां वे करीब दो दिनों तक के लिए ध्यान में बैठ गए हैं. वो 45 घंटे के लिए ध्यान पर बैठे हुए हैं.  
 

8:49 AM

Amit Shah का आज का कार्यक्रम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज आंध्र प्रदेश और गुजरात का दौरा करेंगे.
वे सुबह 8:30 बजे तिरुपति का दर्शन करेंगे. 
वे शाम 4 बजे  गुजरात के सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने जाएंगे.