Lok Sabha Elections 2024 Live: घोसी में बोले PM Modi, 'पूर्वांचल को साजिश के तहत पीछे रखा गया'
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव सात फेज में संपन्न होंगे. पहले फेज में 19 अप्रैल, दूसरे फेज में 26 अप्रैल, तीसरे फेज में 7 मई, चौथे फेज में 13 मई, पांचवें फेज में 20 मई और छठे फेज में 25 मई को मतदान हो चुके हैं. आखिरी सातवें फेज में एक जून को वोटिंग होगी.
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के छठे फेज (Phase-6) को लेकर 25 मई यानी कल 8 राज्यों और यूटी की 58 सीटों पर वोटिंग हुई है. इन आठ राज्यों में बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पश्विम बंगाल, झारखंड़, ओडिशा, हरियाणा और दिल्ली शामिल हैं. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में शाम 7.45 बजे तक 59.06% वोटिंग हुई थी. राजनीतिक दलों की तरफ से अब सातवें फेज को लेकर चुनाव-प्रचार किए जा रहे हैं. इसी क्रम में आज पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह धुआंधार रैली कर रहे हैं. यहां पढ़िए दिनभर के चुनावी अपडेट्स.
Live Blog
Lok Sabha ELections: 'बीजेपी और नीतीश कुमार लाए बिहार में शांति'
काराकट में चुनाव प्रचार करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'पहले यहां जंगलराज था, गरीबों की जमीनें कब्जा कर ली जाती थीं, अपहरण और हत्याएं आम बात थी. बिहार के लोगों को सुख-शांति नीतीश और भाजपा की सरकार में मिली.'
Lok Sabha Elections: कटिहार में लालू यादव पर भड़के अमित शाह
कटिहार में लालू यादव पर हमला बोलते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'लालू जी का गठबंधन फिर से 'तेल पिलावन-लाठी घुमावन' राजनीति लाना चाहता है. मोदी जी विकास की राजनीति लाना चाहते हैं. कई सारे घोटाले करने वाले लालू जी आज विकास की भाषा ही भूल गए हैं.'
Lok Sabha Election: सपा पर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने पूर्वांचल में सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, 'समाजवादी पार्टी ने हमेशा साजिश के तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखा. ऐसे लोगों को पूर्वांचल बार-बार सजा देगा. इंडी गठबंधन के वो लोग... जिन्होंने इस क्षेत्र के साथ विश्वातघात किया, जिन्होंने आपके घरों में आग लगाई, जिन्होंने आपकी जमीनों पर कब्जा किया.'
पीएम मोदी- वो दिन दूर नहीं जब यूपी में भी ब्रह्मोस मिसाइल बना करेगी
उत्तर प्रदेश के बांसगांव में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'वो दिन दूर नहीं जब यूपी में भी ब्रह्मोस मिसाइल बना करेगी और ब्रह्मोस मिसाइल ऐसी है, जिसका खौफ दूर-दूर तक है. दुनिया के कई देशों में ब्रह्मोस मिसाइल की मांग रही है, लेकिन कांग्रेस ने उनके सामने भी रोड़े अटकाए. इंडी वाले चाहते हैं, भारत रक्षा क्षेत्र में न आत्मनिर्भर बने और न ही भारत में हथियार एक्सपोर्ट करने की क्षमता पैदा हो.'
पीएम मोदी- छठे चरण के मतदान ने इंडी गठबंधन के छक्के छुड़ा दिए
उत्तर प्रदेश के बांसगांव में पीएम मोदी ने कहा कि छठे चरण के मतदान ने इंडी गठबंधन के छक्के छुड़ा दिए हैं, अब सातवें चरण में इंडी वालों पर पूर्वांचल का प्रहार होगा और पूर्वांचल का प्रहार जिस पर हुआ, वो मैदान से बाहर जाकर गिरता है.'
नीतीश कुमार- 10 लाख नौकरी का वादा था, 4 लाख दे दिया, 1 लाख देने वाले हैं और 3 लाख पर काम जारी है
पटना साहिब के एक रैली में जनता को संबोधित करते हुए बिहार से सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि 2005 से 2020 के बीच हमने 8 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी है, लाखों लोगों को रोजगार दिया. हमने 2020 में एक साथ तय किया कि 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे. 4 लाख से ज्यादा रोजगार हो गया है, 1 लाख और होने वाला है और 3 लाख पर काम हो रहा है.'
पप्पू यादव कर रहे हैं कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार
लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही पटना साहिब में शीर्ष नेताओ का दौरा जारी है. इसी क्रम में जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने पटना साहिब का दौरा कर मालसलामी के शिमली इलाके में पहुंचे . जहां उन्होंने महागठबंधन पार्टी के जन सभा में भाग लिया. वही पप्पू यादव ने बीजेपी पार्टी के कार्यकाल पर बयान देते हुए उन्हें झूठ की खेती करने वाली पार्टी बताया. साथ ही देश की जनता के संबंध में बताया कि इस बार सरकार में बदलाव चाहती है और PM के रूप में राहुल गांधी को देखना चाहते है. वही पप्पू यादव ने पटना साहिब की जनता से कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत कुमार अंशुल के पक्ष में वोट देने की अपील की.
जयशंकर पहुंचे वाराणसी
देश के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर वाराणसी पहुंचे.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बिहार दौरा
वो जहानाबाद के गांधी मैदान में दोपहर 12:15 बजे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
वो आरा में दोपहर 02:00 बजे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
वो बिहारशरीफ में मौजूद श्रम कल्याण मैदान में दोपहर 04:10 बजे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
केंद्रीय गृह अमित शाह का आज का कार्यक्रम
वो बिहार के औरंगाबाद में मौजूद नीमा स्पोर्ट्स ग्राउंड में दोपहर 12.30 बजे एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.
वो बिहार के कैमूर में मौजूद जगजीवन स्टेडियम में दोपहर 02:00 बजे एक जन सभा को संबोधित करेंगे.
वो पंजाब के लुधियाना में मौजूद अनाज मंडी में शाम 05:30 बजे एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी का आज का कार्यक्रम
पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
वह सुबह 11.00 बजे मिर्जापुर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.
वह दोपहर 1.00 बजे झांसी में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.
वह दोपहर 2.30 बजे बांसगांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.