Lok Sabha Elections 2024: यूपी में बोले अमित शाह, 'सपा के गुंडाराज को योगी जी ने किया ध्वस्त'

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: May 27, 2024, 07:17 PM IST

Amit Shah (File Photo)

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव सात फेज में संपन्न होंगे. पहले फेज में 19 अप्रैल, दूसरे फेज में 26 अप्रैल, तीसरे फेज में 7 मई, चौथे फेज में 13 मई, पांचवें फेज में 20 मई और छठे फेज में 25 मई को मतदान हो चुके हैं. आखिरी सातवें फेज में एक जून को वोटिंग होगी.

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के सातवें और अंतिम फेज को लेकर एक जून को 8 राज्यों और यूटी की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इस फेज में कुल 904 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. आखिरी फेज को लेकर पार्टियों की तरफ से लगातार रैलियां और रोड शोज किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के सातवें और अंतिम फेज को लेकर एक जून को 8 राज्यों और यूटी की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इस फेज में कुल 904 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. आखिरी फेज को लेकर पार्टियों की तरफ से लगातार रैलियां और रोड शोज किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं.

Live Blog

18:22 PM

Lok Sabha Elections: PM Modi ने साधा इंडिया अलायंस पर निशाना 
पीएम मोदी ने एक हिंदी अखबार को दिए साक्षात्कार में इंडिया अलायंस पर हमला बोलते हुए कहा, 'कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पंजाब में अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन दिल्ली और देश के दूसरे हिस्सों में वो मिलकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में वो पंजाब के लोगों से जो चाहें कह लें, जनता उनकी असलियत जानती है.'

16:19 PM

Lok Sabha Elections: गृहमंत्री अमित शाह ने की सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ 
उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है. उन्होंने कहा, 'सपा के शासन में हर जिले में एक गुंडा था, लेकिन हमारे योगी जी ने गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम किया. अब सपा के 'एक जिला, एक गुंडा' फॉर्मूला को बदलकर योगी जी ने 'One District, One Product' लाकर, उत्तर प्रदेश का विकास करने का काम किया है.'

18:10 PM

Lok Sabha Elections: 'इस बार राम भक्तों और विरोधियों के बीच चुनाव है'
सातवें फेज की वोटिंग से पहले उत्तर प्रदेश की बची हुई 13 सीटों पर बीजेपी पूरा जोर लगा रही है. चंदौली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'ये चुनाव राम भक्तों पर गोली चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों के बीच का चुनाव है. आप राम भक्तों पर गोली चलाने वाली सपा और कांग्रेस को वोट दे सकते हैं क्या? राम मंदिर बनाने वाले श्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है.'

15:06 PM

अमित शाह- '70 साल से कांग्रेस का अटकाया हुआ राम मंदिर नरेंद्र मोदी ने बनाया'
यूपी के सलेमपुर में जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 70 साल से कांग्रेस का अटकाया हुआ राम मंदिर नरेंद्र मोदी ने बनाया है. ये चुनाव राम भक्तों पर गोली चलाने वाले और राम मंदिर बनाने वालों के बीच का चुनाव है. राम भक्तों पर गोली चलाने वाली सपा और कांग्रेस को वोट दे सकते हैं क्या? राम मंदिर बनाने वाले नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है.'

14:42 PM

अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
यूपी के कुशीनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि '4 जून को मोदी जी की, बीजेपी की, NDA की जीत पक्की है. 4 जून की दोपहर को आप देख लेना कि राहुल बाबा के लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और कहेंगे कि EVM के कारण हम हारे हैं. हार का ठीकरा भी खरगे साहब पर फूटेगा.'
 

11:56 AM

पीएम नरेंद्र मोदी की हार का कारण बनेंगी उनका बातें - अशोक गहलोत


राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "सरकार चाहे कुछ भी कहे, कुछ नहीं होगा. हमने ओबीसी आयोग की सिफारिशों पर आरक्षण दिया है. सभी मुस्लिम आरक्षण का लाभ नहीं उठाते हैं, लेकिन जो पिछड़े हैं वे आरक्षण का लाभ उठाते हैं. प्रधानमंत्री की भाषा लोगों ने इसे हल्के में नहीं लिया है और प्रियंका गांधी ने जो कहा है, वह पीएम को करारा जवाब है. पीएम नरेंद्र मोदी जो कह रहे हैं, वह उनकी हार का कारण भी बनेगा "
 

11:00 AM

धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है, "धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है. बाबा साहब अंबेडकर ने इसका कड़ा विरोध किया था, लेकिन कांग्रेस और भारतीय गठबंधन की पार्टियां मुस्लिम आरक्षण देने की होड़ में लगी हैं. पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने पूरी तरह से डकैती की है." 2010 में 118 मुस्लिम जातियों को ओबीसी श्रेणी में शामिल करके पिछले 14 वर्षों से ओबीसी को आरक्षण का अधिकार है. हम कोलकाता उच्च न्यायालय को धन्यवाद देना चाहते हैं जिसने टीएमसी के इस प्रकार के असंवैधानिक कृत्य पर कड़ा प्रहार किया है, इसी तरह बिहार में भी लालू जी पहले ही कर चुके हैं कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए, ये आरक्षण कहां से मिलेगा, वो ओबीसी, एससी, एसटी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं. एससी के आरक्षण की रक्षा के लिए बीजेपी किसी भी तरह के मुस्लिम आरक्षण का विरोध करती है, एसटी और ओबीसी और दूसरा मुस्लिम आरक्षण भी असंवैधानिक है और अगर इस तरह की कुप्रथा थोपने की कोशिश की गई तो देश की अखंडता पर असर पड़ेगा."
 

10:02 AM

विपक्ष विभाजनकारी राजनीति करता है - पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पीयूष गोयल ने कहा, "विपक्ष तुष्टिकरण और विभाजनकारी राजनीति करता है. कभी-कभी, वे संपत्ति सर्वेक्षण करना चाहते हैं. कभी-कभी, वे हमें नस्ल के आधार पर विभाजित करने की बात करते हैं. कांग्रेस और आईएनडीआई गठबंधन देश को विभाजित करने की बात करते हैं. मैं आईएनडीआई गठबंधन और कांग्रेस की नीतियों की निंदा करता हूं."

9:05 AM

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश में रहेंगे
वह सुबह 10:30 बजे काल भैरो मंदिर, कोतवाली, विश्वेश्वरगंज, वाराणसी में पूजा-अर्चना करेंगे 
वह गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल सभागार मकबूल आलम रोड, चूकाघाट, वाराणसी में शाम 5 बजे एक बुनकर महासम्मेलन को संबोधित करेंगे.

9:05 AM

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह  का आज का कार्यक्रम
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश में एक सार्वजनिक रैलियों को करेंगे संबोधित
वह दोपहर 12:15 बजे उदित नारायण इंटर कॉलेज (कुशीनगर) में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.
वह दोपहर 1:45 बजेलालमणि ऋषि इंटर कॉलेज, हल्दी रामपुर, बलिया (सलेमपुर लोकसभा) में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. 
वह दोपहर 3:30 बजे गोसाईपुर, वाराणसी (चंदौली लोकसभा) में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे