EXIT Poll: एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का पहला रिएक्शन, कहा 'ये मोदी का एग्जिट पोल है.'

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Jun 01, 2024, 08:11 PM IST

Voting

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 7 फेज में संपन्न हो रहे हैं. इसको लेकर आज सातवें फेज की वोटिंग हो रही है. 4 जून को चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी.

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए 1 जून यानी आज सातवें फेज (Phase-7) की वोटिंग (Voting) हो रही है. इस फेज में 8 राज्यों और यूटी की 57 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इस दौरान पंजाब की सभी 13, यूपी की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, चंडीगढ़ की 1, और झारखंड की 3 सीटों पर वोटिंग जारी है. आखिरी फेज में कुल 904  प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए हैं. इनमें से 328 प्रत्याशी पंजाब से, 144 प्रत्याशी यूपी से, 134 प्रत्याशी बिहार से, 66 प्रत्याशी ओडिशा से, 52 प्रत्याशी झारखंड से, 37 प्रत्याशी हिमाचल प्रदेश से और 4 प्रत्याशी चंडीगढ़ से हैं. इस फेज के दिग्गजों की बात करें तो इनमें पीएम नरेंद्र मोदी, कंगना रनौत, रवि किशन, अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, मनीष तिवारी, रविशंकर प्रसाद, पवन सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, मीसा भारती और हरसिमरत कौर बादल शामिल हैं. यहां पढ़िए दिनभर के मतदान से जुड़े अपडेट्स

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए 1 जून यानी आज सातवें फेज (Phase-7) की वोटिंग (Voting) हो रही है. इस फेज में 8 राज्यों और यूटी की 57 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इस दौरान पंजाब की सभी 13, यूपी की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, चंडीगढ़ की 1, और झारखंड की 3 सीटों पर वोटिंग जारी है. आखिरी फेज में कुल 904  प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए हैं. इनमें से 328 प्रत्याशी पंजाब से, 144 प्रत्याशी यूपी से, 134 प्रत्याशी बिहार से, 66 प्रत्याशी ओडिशा से, 52 प्रत्याशी झारखंड से, 37 प्रत्याशी हिमाचल प्रदेश से और 4 प्रत्याशी चंडीगढ़ से हैं. इस फेज के दिग्गजों की बात करें तो इनमें पीएम नरेंद्र मोदी, कंगना रनौत, रवि किशन, अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, मनीष तिवारी, रविशंकर प्रसाद, पवन सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, मीसा भारती और हरसिमरत कौर बादल शामिल हैं. यहां पढ़िए दिनभर के मतदान से जुड़े अपडेट्स

Live Blog

20:06 PM

एग्जिट पोल पर कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत का पहला रिएक्शन, कहा 'ये मोदी का एग्जिट पोल है.' 

एग्जिट पोल पर कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ''सरकारी एग्जिट पोल है. पीएम मोदी का एग्जिट पोल है. जनता के एग्जिट पोल में विपक्षी गठबंधन को 295 सीटें मिले रही है. इससे एक भी सीट कम नहीं होगी. हमें इसका अंदाजा है.''

18:28 PM

Lok Sabha Elections 2024 Phase-7 Voting LIVE: सातवें चरण में शाम 5 बजे तक 58.34 प्रतिशत मतदान


पश्चिम बंगाल में 69.89 प्रतिशत
बिहार में   48.86 प्रतिशत
झारखंड में  67.95 प्रतिशत
हिमाचल प्रदेश में 66.56 प्रतिशत
चंडीगढ़ में 62.80 प्रतिशत
ओडिशा में 62.46 प्रतिशत 
पंजाब में 55.20 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश में 54 प्रतिशत 

15:59 PM

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में दोपहर 3 बजे तक 49.68% मतदान 

बिहार 42.95%
चंडीगढ़ 52.61%
हिमाचल प्रदेश 58.41%
झारखंड 60.14%
ओडिशा 49.77%
पंजाब 46.38%
उत्तर प्रदेश 46.83%
पश्चिम बंगाल 58.46%

14:09 PM

यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.31% वोटिंग

बलिया- 38.04 % 
बांसगांव- 37.74 % 
देवरिया 39.44 %  
गाजीपुर 38.75 %  
घोसी 38.30 %  
गोरखपुर 37.39 %  
कुशीनगर 40.22% 
महाराजगंज 42.29 %  
मिर्जापुर 41.55 %  
रॉबर्ट्सगंज 38.44 %  
सलेमपुर 37.49 %  
वाराणसी 39.25 % 

13:32 PM

सुबह एक बजे तक देशभर में 40.09% मतदान
बिहार    35.65
चडीगढ़    40.14
हिमाचल    48.63
झारखंड    46.80
ओडिशा    37.64
पंजाब    37.80
उत्तर प्रदेश    39.31
पश्चिम बंगाल    45.07

13:13 PM

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने किया मतदान 
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने किया मतदान. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'हमारे एक मत की ताकत है जिसकी वजह से आज देश पूरे विश्व में ताकतवर बना है, सबको पता है कि यदि भारत को विकसित देश बनाना है तो वोटिंग करके ही हम बना सकते हैं.'

13:11 PM

वाराणसी में मुस्लिम इलाको में जमकर मतदान
वाराणसी में मुस्लिम इलाको में वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है मुस्लिम महिलाएं और पुरुष लंबी कतार में लगकर अपना मतदान कर रहे हैं.

12:07 PM

11 बजे तक देशभर में 26.30% मतदान
बिहार    24.25%
चडीगढ़    25.03%
हिमाचल    31.92%
झारखंड    29.55%
ओडिशा    22.46%
पंजाब    23.91%
उत्तर प्रदेश    28.02%
पश्चिम बंगाल    28.10%

10:58 AM

बंगाल में आईएसएफ नेता नूर आलम खान पर हमला 
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार हिंसा की घटनाएं हो रही है. इसे क्रम में जादवपुर लोकसभा सीट में आने वाले इलाके भांगड़ में जमकर हिंसा हुई है. इस इलाके में सत्तारूढ़ टीएमसी और आईएसएफ के बीच जबरदस्त टकराव की घटना देखने को मिल रही है. आईएसएफ प्रत्याशी नूर आलम खान रानीगाछी के इलाके में दौरा करने आए थे, इसी दौरान टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनपर हमला कर दिया. साथ ही तोड़फोड़ भी की गई.

10:53 AM

रविशंकर प्रसाद ने किया मतदान
पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'बीजेपी की देश में और बिहार में बड़ी जीत होने जा रही है. 4 जून को होगा 400 पार और पटना साहिब लोकसभा सीट से 4 लाख पार.'

10:52 AM

कंगना रनौत ने किया मतदान
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याश कंगना रनौत ने किया मतदान. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मेरी सभी से अनुरोध है कि लोकतंत्र के महापर्व में वे बढ़-चढ़कर भाग लें. पूरे हिमाचल में मोदी जी की लहर चल रही है.'

10:37 AM

सुबह 9 बजे तक देशभर में हुआ 11.31% मतदान
बिहार    10.58%
चडीगढ़    11.64%
हिमाचल    14.38%
झारखंड    12.15%
ओडिशा    7.69%
पंजाब    9.64%
उत्तर प्रदेश    12.94%
पश्चिम बंगाल    12.63%

9:07 AM

ईवीएम और वीवीपैट मशीन को तालाब में फेंक
सातवें फेज की वोटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के जमकर हंगामा हुआ है. 24 परगना के कुलताई में मतदान केंद्र संख्या 40, 41 पर गुस्साई भीड़ ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन को तालाब में फेंक दिया है. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से वोटर्स को धमकाया. इसे देख वहां मौजूद भीड़ क्रोधित हो उठीं, और EVM मशीन को तालाब में फेंक दिया.  

8:30 AM

CM Yogi ने विपक्ष पर किया तंज
CM Yogi ने मतदान के बाद कहा कि विपक्ष के लोग ठंडई पी लें, ताकि एक-दूसरे के खिलाफ गाली-गलौज न करें.

8:25 AM

जादवपुर लोकसभा सीट के भांगर क्षेत्र में भड़की हिंसा
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान के दैरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटना हुई है. जादवपुर लोकसभा सीट के भांगर क्षेत्र में हिंसक झड़प की खबर है. इस हिंसा की घटना में दस लोग घायल बताए जा रहे हैं. 

8:25 AM

मिथुन चक्रवर्ती ने किया मतदान
कोलकाता के बेलगाचिया में बीजेपी के नेता अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने मतदान किया है. उन्होंने कहा कि 'मैं आज ऐसी कोई बात नहीं कहूंगा जिससे लगे कि मैं दूसरों को प्रभावित कर रहा हूं. मतदान मेरा कर्तव्य है, और मैंने 40 मिनट तक लाइन में लगकर मतदान किया. मैंने अपना राजनीतिक कर्तव्य पूरा किया है.'

8:03 AM

हरभजन सिंह ने किया मतदान 
पंजाब में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और AAP नेता हरभजन सिंह ने किया मतदान. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मैं आशा करता हूं कि अधिक से अधिक लोग मतदान करेंगे. मैं चाहता हूं जालंधर में सबसे अधिक अधिक वोटिंग हो.'
 

7:58 AM

रवि किशन ने डाला अपना वोट
यूपी के गोरखपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी रवि किशन ने डाला अपना वोट. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मैंने विकसित भारत के लिए अपना वोट डाला है. रामराज्य को बरकरार रहे इसके लिए मतदान किया है. भारत कभी झुके ना इसके लिए वोट डाला है.'

7:49 AM

जे.पी. नड्डा ने किया मतदान
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने किया मतदान. अपना मत डालने के बाद उन्होंने कहा कि 'आज मुझे अपने पैतृक गांव विजयपुर में अपने बूथ पर आकर मतदान करने का अवसर मिला, मजबूत भारत के लिए, सक्षम भारत के लिए और आत्मनिर्भर भारत के लिए सभी वोटर्स अपने वोट का उपयोग करें.'

7:44 AM

अरविंद राजभर ने किया मतदान
घोसी लोकसभा सीट से एसबीएसपी के प्रत्याशी अरविंद राजभर ने सातवें फेज के दौरान बलिया के एक मतदान केंद्र पर डाला अपना वोट.

7:42 AM

CM Yogi ने किया मतदान
यूपी के गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक मतदान केंद्र पर डाला अपना वोट. गोरखपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी से रवि किशन, सपा से काजल निषाद और बसपा से जावेद अशरफ प्रत्याशी हैं.