Lok Sabha Elections 2024 LIVE: चुनाव परिणाम से पहले बैठकों का दौर जारी, PM Modi ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग | DNA HINDI

आदित्य प्रकाश | Updated:Jun 02, 2024, 04:03 PM IST

पीएम मोदी ने बुलाई बड़ी बैठक

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Eletions 2024) के लिए सात चरणों में वोटिंग हुई है. अब 4 जून को नतीजे आने वाले हैं. इससे पहले अलग-अलग सर्वे एजेंसियों और मीडिया समूह की ओर से एग्जिट पोल के दावों का दौर भी शुरू हो गया है. 543 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो चुकी है. 4 जून को हमें पता चलेगा कि इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के हाथ सत्ता की चाबी लगेगी या फिर एनडीए (NDA) ही वापसी करेगी. एग्जिट पोल की बात करें तो ज्यादातर सर्वे में एनडीए को 350-400 सीटें मिल सकती हैं, वहीं विपक्षी इंडिया ब्लॉक को 131 से 166 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. यहां पढ़िए दिनभर के चुनावी अपडेट.

LIVE Blog

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातों फेज की वोटिंग हो चुकी है. इसको लेकर एग्जिट पोल भी सामने आ चुके हैं. एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी को भारी बढ़त मिलती दिखाई दे रही है.