Lok Sabha Elections 2024 LIVE: चुनाव परिणाम से पहले बैठकों का दौर जारी, PM Modi ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग
पीएम मोदी ने बुलाई बड़ी बैठक
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातों फेज की वोटिंग हो चुकी है. इसको लेकर एग्जिट पोल भी सामने आ चुके हैं. एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी को भारी बढ़त मिलती दिखाई दे रही है.
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Eletions 2024) के लिए सात चरणों में वोटिंग हुई है. अब 4 जून को नतीजे आने वाले हैं. इससे पहले अलग-अलग सर्वे एजेंसियों और मीडिया समूह की ओर से एग्जिट पोल के दावों का दौर भी शुरू हो गया है. 543 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो चुकी है. 4 जून को हमें पता चलेगा कि इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के हाथ सत्ता की चाबी लगेगी या फिर एनडीए (NDA) ही वापसी करेगी. एग्जिट पोल की बात करें तो ज्यादातर सर्वे में एनडीए को 350-400 सीटें मिल सकती हैं, वहीं विपक्षी इंडिया ब्लॉक को 131 से 166 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. यहां पढ़िए दिनभर के चुनावी अपडेट.
Live Blog
PM Modi ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज कई अलग-अलग बिंदुओं पर एक बड़ी मीटिंग रखी है. इस मीटिंग में नई सरकार के आने से पहले 100 दिनों में होने वाले तमाम छोटे-बड़े कार्यों की समीक्षा होनी है. पीएम मोदी की तरफ से विषेश तौर पर पूर्वोत्तर के राज्यों में चक्रवात रेमल (Remal Cyclone) और हीट वेब (Heatwave) की स्थिति को लेकर समीक्षा की है.
दिल्ली के CM Arvind Kejriwal राजघाट पहुंचे
दिल्ली के CM Arvind Kejriwal को 10 मई की तारीख को मिलने वाली लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए अंतरिम जमानत अब खत्म हो चुकी है. ये जमानत उन्हें सुप्रीम कोर्ट की तरफ दी गई थी. आज वो आज तिहाड़ जेल में सरेंडर करेंगे. उन्हें 2 जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर करने को कहा गया था.
गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना
बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के पहले राजघाट जाने पर तंज कसते हुए कहा कि 'भ्रष्टाचार में जेल जा रहे हैं और राजघाट भी जा रहे हैं.' उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की, और कहा कि 'यह दर्शाता है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में जैसे पूर्ण बहुमत की सरकार का रुझान है. लोग कह रहे हैं इसी तरह से अरुणाचल में भी पीएम नरेंद्र मोदी के अगुवाई में अरुणाचल की सरकार पूर्ण बहुमत की बनेगी.'
मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पटना पहुंचे
कैलाश विजयवर्गीय ने एग्जिट पोल और विपक्ष के द्वारा दिए जा रहे बयान पर कहा वह सपना देख रहा है 4 तारीख उनका सपना टूट जाएंगे. देश की जनता ने अपार प्रेम और स्नेह दिया है, मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. वहीं केजरीवाल के जेल जाने पर कहा कि उन्होंने काम ही ऐसा किया है कि आते-जाते रहेंगे . रामकृपाल यादव के ऊपर गोली चलने के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'बिहार में गोली-बम चलना यह लालू जी के राज में बहुत हुआ था, बिहार में बहुत सामान्य सा हो गया था, रामकृपाल यादव बहुत ही सक्षम नेता हैं, बहुत अच्छे नेता है.
हरीश रावत- हम मतगणना में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेंगे
एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि 'ये सब एक बनाई हुई योजना के अंतर्गत हो रहा है और हम इस प्रकार के किसी भी कोशिश को खारिज करते हैं. 4 जून को हम मतगणना में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेंगे. लोगों में परिवर्तन की चर्चा है.'
सोनिया गांधी- पिछले 10 सालों में तेलंगाना के लोगों ने मुझे बहुत सम्मान और प्यार दिया है
तेलंगाना स्थापना दिवस पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि 'पिछले 10 सालों में तेलंगाना के लोगों ने मुझे बहुत सम्मान और प्यार दिया है. आपने हमारी पार्टी को एक समृद्ध और विकसित तेलंगाना के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसे पूरा करना अपना कर्तव्य समझती हूं.'
मनोज झा ने बीजेपी पर साधा निशाना
राजद नेता मनोज झा ने कहा कि 'पीएम रोजगार पर नहीं बोले तेजस्वी यादव की तरफ से रोजगार पर बोला गया. वो आर्थिक सामाजिक न्याय पर नहीं बोले, लेकिन इनकी तरफ से बोला गया.'