Lok Sabha Elections 2024: गाजीपुर में बोले PM , 'योगीजी की सरकार में दंगे और दंगाई दोनों बंद हैं'
बक्सर में PM Modi की चुनावी जनसभा
Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान आज हो रहा है. इस दौरान 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके साथ ही सभी दलों का ध्यान अब 7वें और आखिरी चरण पर टिक गया है, जिसमें बाकी बची 57 सीटों पर मतदान होगा. पढ़ें राजनीतिक हलचल के लाइव अपडेट्स.
Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी पड़ाव के बेहद करीब पहुंच गए हैं. छठे चरण में 8 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर आज (25 मई) मतदान हो रहा है. इसके साथ ही सभी दलों ने 7वें और आखिरी चरण के मतदान के लिए तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें 1 जून को शेष बची 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. आखिरी चरण इसलिए भी खास होगा, क्योंकि इसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट पर भी मतदान होगा. पीएम मोदी ने अपनी सीट के मतदाताओं को चिट्ठी लिखकर जमकर मतदान करने की अपील की है. यहां पढ़ें आखिरी चरण के लिए राजनीतिक दलों की कवायद से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स.
Live Blog
Lok Sabha Elections 2024: 'यूपी में अब दंगे और दंगाई दोनों बंद हैं'
गाजीपुर में पीएम मोदी ने कहा, 'सपा के दौर में यूपी में ये हाल था कि माफिया लालबत्ती में घूमते थे, खुली जीप में कानून को चेतावनी देते थे. विरोधियों को खुलेआम गोलियों से भून दिया जाता था. दंगों को यूपी की पहचान बना दिया गया था. सपा की सरकार में हर महीने 2-3 दंगे होते थे। इसका नुकसान गरीब, दुकानदार, उद्योगपति... सभी को होता था. अब योगी जी की सरकार में दंगे भी बंद हैं और दंगाई भी बंद हैं.'
Lok Sabha Elections: 'धर्म के आधार पर खेल नहीं खेलने दूंगा'
यूपी के गाजीपुर की चुनावी सभा में PM ने इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'इंडी गठबंधन वाले SC-ST-OBC आरक्षण की लूट में एक साथ खड़े हैं. ये मोदी इनके सामने सीना तानकर खड़ा है और मैं गारंटी देता हूं... जब तक मोदी जिंदा है, SC-ST-OBC का आरक्षण मैं किसी हालत में उनको छीनने नहीं दूंगा। मैं धर्म के आधार पर खेल खेलने नहीं दूंगा.'
Lok Sabha Elections: 'गरीबों का हक मारने में कांग्रेस को महारत'
पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा में कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, 'काम लटकाने और हक मारने में तो कांग्रेस को महारत हासिल है. इन्होंने हमारे सेना के वीर जवानों को वन रैंक, वन पेंशन तक नहीं मिलने दिया. वन रैंक, वन पेंशन तब लागू हुई, जब मोदी आया.'
Lok Sabha Election 2024: PM ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, 'हमने 4 करोड़ परिवारों को पीएम आवास दिए हैं.हमने 50 करोड़ गरीबों के बैंक में खाते खुलवाए. हमने हर गांव तक बिजली पहुंचाई, हम हर घर जल पहुंचा रहे हैं। आज किसी गरीब को इलाज के लिए अपनी जमीन नहीं बेचनी पड़ती है, क्योंकि आज उसके पास आयुष्मान कार्ड है.'
Lok Sabha Election: बक्सर में इंडिया अलायंस पर भड़के PM Modi
बक्सर की चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मोदी ने जो काम किए, उससे गरीब का जीवन बदला है. सिर्फ 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं... ये इसलिए हुआ कि आपके वोट ने मोदी को मजबूत किया है.'
हिमाचल में बोले अमित शाह, 'विकास कांग्रेस का काम नहीं, भाजपा की आदत'
लोकसभा चुनाव में प्रचार करने हिमाचल प्रदेश पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. शाह ने कहा,'कांग्रेस के नेता हमें पाकिस्तान के एटम बम से डराते हैं. कहते हैं कि PoK की बात मत करिए. मैं आज कांगड़ा की भूमि से कहता हूं, राहुल बाबा, हम एटम बम से नहीं डरते. PoK भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे.'
'बिहार की लालटेन ने एक ही घर में रोशनी की है बस' PM Modi ने RJD के चुनाव चिह्न पर साधा निशाना
लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के प्रचार के लिए पाटलिपुत्र पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा,'LED बल्ब के जमाने में ये बिहार में एक लालटेन लेकर घूम रहे हैं. वो लालटेन भी बस एक ही घर में रोशनी कर रही है. बाकी बिहार में इस लालटेन ने अंधेरा ही फैलाया है.' पीएम मोदी ने ईवीएम पर TMC के आरोपों का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा,'चुनावी नतीजों का एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है. जब ये INDI गठबंधन वाले हर समय EVM को गालियां देना शुरू कर दें तो समझिए NDA की सफलता का एग्जिट पोल आ गया है.'
'INDIA ब्लॉक के समर्थन वाले इलाके में दूर लगवाई बैरिकेडिंग' Atishi ने लगाया LG पर आरोप
दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) प्रवक्ता Atishi ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर वोटिंग से जुड़ा आरोप लगाया है. आतिशी ने शनिवार को वोट डालने के बाद कहा,'हमें ऑफिशियल जानकरी मिली है कि कल शाल उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की मीटिंग बुलाई थी. मीटिंग में उन्होंने दिल्ली पुलिस को उन इलाकों में बैरिकेडिंग दूर लगवाकर वोटिंग स्लो कराने का आदेश दिया है, जिनमें INDIA गठबंधन ज्यादा मजपबूत है. यदि ऐसा हो रहा है तो यह स्वतंत्र व पारदर्शी चुनावों का उल्लंघन है. यदि ऐसा हुआ है तो चुनाव आयोग इस साजिश का संज्ञान लोकर कदम उठाना चाहिए. आज पता चल जाएगा कि फ्री और फेयर चुनाव लोकतंत्र का आधार है.
'हर वोट महत्वपूर्ण है, अधिक से अधिक वोटिंग करें' PM Modi ने
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटर्स से खास अपील की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'सभी वोटर्स अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं. एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है. लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है, जब चुनाव में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है.
PM Modi करेंगे चार रैली, Rahul Gandhi दिल्ली में वोट डालकर पहुंचेंगे पंजाब
लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) के 7वें चरण के मतदान के लिए शनिवार को भी हलचल बनी रहेगी. एकतरफ 8 राज्यों में मतदान चल रहा है, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तक, सभी रैलियों में व्यस्त रहेंगे. पीएम मोदी बिहार के पाटलिपुत्र, काराकट व बक्सर में और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रैली करेंगे. राहुल गांधी पहले दिल्ली में अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे और इसके बाद वे शाम के समय पंजाब के अमृतसर में जनसभा करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) हिमाचल प्रदेश के ऊना और धर्मशाला में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) पहले शिमला के रोहरू में रैली करेंगे और इसके बाद शिमला लौटकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बसपा सुप्रीमो मायावती भी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रैली करेंगी, जबकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ओडिशा में तीन जगह जनसभा में शामिल होंगी.