Lok Sabha Elections 2024: हैदराबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस ने उतारा प्रत्याशी, असदुद्दीन औवैसी के खिलाफ वलीउल्लाह समीर को दिया टिकट

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Apr 24, 2024, 11:50 PM IST

Lok Sabha Elections 2024: पीएम नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के सागर जिले में चुनावी रैली के दौरान विपक्ष पर निशाना साधा.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने तेलंगाना की हैदराबाद सीट से वलीउल्लाह समीर को बतौर उम्मीदवार उतार दिया है. बुधवार, 24 अप्रैल को पार्टी ने वलीउल्लाह समीर को टिकट दिया है. अब असदुद्दीन औवैसी के खिलाफ वलीउल्लाह समीर चुनाव लड़ेंगे.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने तेलंगाना की हैदराबाद सीट से वलीउल्लाह समीर को बतौर उम्मीदवार उतार दिया है. बुधवार, 24 अप्रैल को पार्टी ने वलीउल्लाह समीर को टिकट दिया है. अब असदुद्दीन औवैसी के खिलाफ वलीउल्लाह समीर चुनाव लड़ेंगे.

Live Blog

23:47 PM

पीएम मोदी ने देश को गुलामी से मुक्त कराया- अमित शाह

वाराणसी में एक रैली में जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को भ्रष्टाचार, जातिवाद, भाई-भतीजावाद, आतंकवाद जैसी कई समस्याओं से देश को मुक्ती दिलाई है, साथ ही देश को मुगलों और अंग्रेजों के समय से चली आ रही गुलामी से मुक्ती दिलाई है. 


 

22:09 PM

भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रोड़ शो किया. इस शो के दौरान भोपाल से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा भी उनके साथ थे. प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ में कमल का फूल लेकर प्रचार किया. यह रोड़ शो करीब 30 मिलट तक चला.
 

19:15 PM

अखिलेश यादव कन्नौज से लड़ेंगे चुनाव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव कल कन्नौज लोकसभा सीट से कुनाव लड़ेंगे. अखिलेश यादव प्रत्याशी के रूप में कल नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

 

14:47 PM

Lok Sabha Election: केरल में अमित शाह की रैली
केरल में गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और कम्युनिस्ट देशविरोधी PFI जैसे संगठनों का समर्थन करते हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या करने में शामिल रहा है पीएफआई.'

14:45 PM

Lok Sabha Election: जेपी नड्डा बोले, '10 साल में सब बदल गया'
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खगड़िया में एलजेपी उम्मीदवार के लिए रैली के दौरान कहा कि 10 साल में देश बदल गया है. आज विकास के नाम पर चुनाव है. 

14:01 PM

Lok Sabha Election: खगड़िया में बीजेपी अध्यक्ष की रैली 
बिहार की खगड़िया संसदीय सीट एलजेपी के खाते में गई है. यहां चुनाव प्रचार करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे. 

12:53 PM

Lok Sabha Election: अमित शाह ने साधा कांग्रेस पर निशाना 
गृहमंत्री अमित शाह ने सैम पित्रोदा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आज यह स्पष्ट हो गया है कि  UPA के शासनकाल में उन्होंने जो प्राथमिकता तय की थी कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों और उसमें भी मुसलमानों का है, उनमें आम लोगों की संपत्ति बांटना चाहती हैं. 

12:03 PM

Lok Sabha Elections: कांग्रेस का पंजा आपकी संपत्ति पर 
पीएम मोदी ने अंबिकापुर में कहा, 'आप जो संपत्ति अपनी मेहनत से जुटाते हैं, वो आपके बच्चों से कांग्रेस छीनना चाहती है. कांग्रेस का पंजा वो भी आपसे लूट लेगा.'

11:59 AM

Lok Sabha Election: कांग्रेस पर पीएम के जुबानी तंज 
अंबिकापुर में पीएम मोदी ने कहा, 'जब मैं विकसित भारत कहता हूं, तो कांग्रेस वालों का माथा गरम हो जाता है. अगर भारत शक्तिशाली होगा, तो कुछ लोगों की दुकान बंद हो जाएगी.'

11:57 AM

Lok Sabha Elections: कांग्रेस को पीएम ने बताया भ्रष्टाचारी पंजा 
पीएम मोदी ने अंबिकापुर में कहा, 'कुछ महीने पहले मैंने आपसे छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का भ्रष्टाचारी पंजा हटाने के लिए आशीर्वाद मांगा था, आपने मेरी बात का मान रखा और भ्रष्टाचारी पंजे को प्रदेश से साफ कर दिया.'

11:23 AM

Lok Sabha Election: अंबिकापुर में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी 
पीएम मोदी ने कहा, 'बीजेपी ने जब मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था, तब अंबिकापुर में ही आपने लाल किला बनाया था. कांग्रेस की टोली ने उस समय मुझ पर हमला बोल दिया था, लेकिन मोदी लाल किले पर पहुंचा और राष्ट्र के नाम संदेश दिया.'

10:42 AM

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का विवादित बयान 
राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी ने एक चुनावी सभा में विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 2024 में अगर मोदी सरकार बनती है, तो बाबर का बच्चा भी जय श्रीराम बोलेगा.

9:47 AM

Lok Sabha Election: कांग्रेस के घोषणापत्र से घबरा गए हैं पीएम: राहुल गांधी 
कांग्रेस के घोषणापत्र पर पीएम नरेंद्र मोदी भी निशाना साध चुके हैं. अब राहुल गांधी ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र से पीएम मोदी घबरा गए हैं.

8:29 AM

Lok Sabha Elections 2024: मंडी से होगी कंगना की हार: विक्रमादित्य सिंह 
लोकसभा चुनाव 2024 में मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस चारों सीटों पर जीत रही है. मंडी की जनता कंगना रनौत को हराएगी. 

8:27 AM

Lok Sabha Chunav: अरुणाचल प्रदेश के 8 मतदान केंद्रो पर होगा फिर से मतदान 
अरुणाचल प्रदेश के 8 मतदान केंद्रो पर आज फिर से मतदान कराए जा रहे हैं. पूरी सुरक्षा और मुस्तैदी के साथ इन आठों केंद्रो पर पुनर्मतदान की व्यवस्था की गई है.

6:50 AM

Lok Sabha ELections: तेजस्वी यादव के सामने लगे पप्पू यादव के नारे 
पूर्णिया लोकसभा सीट पर इस बार जंग बेहद रोमांचक हो गई है. कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद भी पप्पू यादव निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. तेजस्वी यादव के विरोध की वजह से उन्हें टिकट नहीं मिला. अब एक सभा में तेजस्वी के सामने पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए गए.

6:48 AM

Lok Sabha Elections: दूसरे चरण के आज खत्म होगा चुनाव प्रचार 
लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे फेज में जहां वोट डाले जाने हैं उन निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी शोर गुल मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से थम जाएगा. 

6:47 AM

Lok Sabha Elections: कर्नाटक में चुनाव प्रचार करेंगे राजनाथ सिंह 
बीजेपी के सभी दिग्गज नेता देश के अलग-अलग हिस्सों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कर्नाटक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कई चुनावी रैलियां और सभाएं करेंगे.

14:37 PM

Lok Sabha Election: पीएम मोदी की छत्तीसगढ़ में रैली 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज छत्तीसगढ़ के कांकेर में रैली होगी. पीएम ने मंगलवार को भी छत्तीसगढ़ में रैली की थी.