Lok Sabha Elections: 'ओडिशा का CM कार्यालय भ्रष्ट समूह के कब्जे में', नवीन पटनायक पर PM मोदी का निशाना
ओडिशा में PM Modi ने नवीन पटनायक सरकार पर बोला हमला
Lok Sabha Elections Live: देश की 49 संसदीय सीटों पर पांचवें फेज में वोटिंग होने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी बंगाल और ओडिशा में चुनाव प्रचार करेंगे.
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में सोमवार को पांचवे फेज की वोटिंग है. 49 संसदीय सीटों पर वोटिंग जारी है. बची हुई दो फेज की सीटों के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Mdodi) बंगाल और ओडिशा में चुनाव प्रचार करने वाले हैं. दिन भर की सभी चुनावी अपडेट्स एक साथ पाएं यहां.
Live Blog
'ओडिशा का CM कार्यालय भ्रष्ट समूह के कब्जे में'
पीएम मोदी ने ओडिशा की सत्ता से बीजू जनता दल (बीजद) की विदाई तय होने का दावा करते हुए सोमवार को कहा कि वह राज्य की ‘‘बर्बादी’’ से दुखी हैं. मोदी ने ढेंकनाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य खनिज संसाधनों से समृद्ध है, इसके बावजूद यहां के लोग परेशान हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री (नवीन पटनायक) का कार्यालय और आवास एक ऐसे समूह के कब्जे में है जिसने राज्य को बर्बाद कर दिया और युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा की खराब स्थिति के लिए जिम्मेदार कौन है? यह बीजद सरकार है जो कुछ भ्रष्ट लोगों के नियंत्रण में है. मुट्ठी भर भ्रष्ट लोगों ने मुख्यमंत्री कार्यालय और आवास पर कब्जा कर लिया है.
सुशील मोदी के आवास श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देने पटना में उनके आवास पहुंचे. जहां प्रधानमंत्री ने उनके परजिनों को ढांढस बंधाया. इसके बाद बीजेपी कार्यालय आए और कार्यकर्ताओं से बात की.
पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
हिसार में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी हैं जो पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता कहते हैं कि पाकिस्तान के कब्जे वाले को मत पूछो." पीओके भारत का है, और हम इसे पाकिस्तान से वापस लेंगे.
कंगना के ऊपर पथराव की घटना
हिमाचल के काजा में कंगना और जयराम ठाकुर के काफिले पर पथराव की घटना हुई है. साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 'कंगना गो बैक' की नारेबाजी भी की है. जयराम ठाकुर और कंगना लाहुल स्पीति में जारी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी रवि ठाकुर के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे.
Lok Sabha Elections: करनाल में अमित शाह ने खट्टर को लेकर किया बड़ा ऐलान
करनाल की चुनावी सभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'मनोहर लाल खट्टर जी ने 10 साल तक हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा की और अब पार्टी ने तय किया है कि वो दिल्ली में देश की सेवा करने का काम करेंगे. मनोहर लाल जी ने पूरे हरियाणा में नौकरी बेचने का कारोबार बंद करने का काम किया.'
Lok Sabha Elections: कटक में PM Modi ने BJD पर बोला जोरदार हमला
कटक की चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेडी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पूरा देश और ओडिशा इस बार फिर से बीजेपी की सत्ता में वापसी चाहता है.
Lok Sabha Elections: कटक में PM ने फिर दिया मोदी की गारंटी का भरोसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटक में जनसभा के दौरान मोदी सरकार की गारंटी का वादा किया है. उन्होंने बीजेडी पर हमला बोलते हुए कहा, 'BJD सरकार को कटक के लोगों की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है. कटक चारों तरफ से नदियों से घिरा है, लेकिन यहां पीने के पानी की समस्या है. मोदी नल से जल देना चाहता है, लेकिन ये रोड़े अटकाते हैं. '
Lok Sabha Elections: 'ओडिशा में बनेगी बीजेपी की सरकार'
लोकसभा चुनाव के साथ ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी हैं. पीएम मोदी ने कहा. 'आप यहां भाजपा की सरकार बनाइए, भाजपा ओडिशा के बेटे या बेटी को ही यहां का मुख्यमंत्री बनाएगी. 10 जून को ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा. इस BJD सरकार का जाना तय है.'
Lok Sabha Election 2024: PM ने कहा, 'पूरी दुनिया को मोदी सरकार पर भरोसा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव के इस समय में दुनिया के कई एक्सपर्ट्स देशभर में घूम रहे हैं. वो भारत के मतदाताओं की नब्ज टटोल रहे हैं. हर कोई चकित है कि ये जन समर्थन, जनता-जनार्दन का आशीर्वाद, हर कोई मोदी सरकार को तीसरी बार वापस लाना चाहता है.
Lok Sabha Election: PM Modi बोले, 'ओडिशा में बनेगी डबल इंजन सरकार'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा की चुनावी रैली में कहा, 'ओडिशा के गांव-गांव, गली-गली से एक ही आवाज आ रही है - ओडिशा में पहली बार डबल इंजन सरकार! आपने BJD सरकार पर 25 साल भरोसा किया है. आज पूरा ओडिशा ये आत्ममंथन कर रहा है कि इन वर्षों में ओडिशा के लोगों को क्या मिला?'
Lok Sabha Elections: पुरी में PM का रोड शो
पुरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य रोड शो चल रहा है. बड़ी संख्या में समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उमड़े हैं. गर्मी और धूप के बाद भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं है.
Lok Sabha Elections Live: अनिल अंबानी ने डाला वोट
उद्योगपति अनिल अंबानी ने मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया. वोटिंग से पहले वह आम लोगों की तरह लाइन में खड़े नजर आए.
Lok Sabha Elections: BJP की अपील, 'परिवारवाद पर करें चोट'
बीजेपी के एक्स से मतदाताओं के लिए खास अपील की गई है. इसमें आम लोगों से कहा गया है कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर वोट से चोट करें.
Lok Sabha Elections: PM Modi ने की भारी संख्या में मतदान की अपील
पांचवें फेज के लिए 49 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भारी से भारी संख्या में लोगों से मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी बढ़ाने की अपील की है.
Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में जेपी नड्डा का रोड शो
दिल्ली की 7 लोकसभा सीटें पिछले दो बार से बीजेपी जीत रही है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का यहां खाता भी नहीं खुला है. इस बार यहां आप और कांग्रेस साथ में लड़ रही हैं और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मालवीय रोड में भव्य रोड शो निकालने वाले हैं.
Lok Sabha Election Live: बंगाल और ओडिशा में PM की जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल और ओडिशा में चुनावी जनसभा करने वाले हैं. सुबह 8 बजे पीएम ओडिशा में रोड शो करेंगे. इसके अलावा, ढेंकानाल और कटक में भी चुनावी जनसभाएं करेंगे. पीएम बंगाल के तामलुक में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे.