Lok Sabha Elections 2024: हिरासत में ही मनेगी केजरीवाल की होली, कोर्ट ने ED को दिया 6 दिन का रिमांड
राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए जाते अरविंद केजरीवाल. (तस्वीर-PTI)
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विपक्षी नेता भड़के हैं. राहुल गांधी ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एक डरा हुआ तानाशाह एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. पढ़ें चुनावी माहौल की हर अपडेट, डीएनए हिंदी पर.
Lok Sabha Elections 2024 Live: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार देर रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आबकारी नीति केस के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया है. आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक की गिरफ्तारी को विपक्षी नेताओं ने गलत बताया है और कहा है कि यह देश, तनाशाही की ओर बढ़ रहा है.
विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के सभी दलों ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोकसभा चुनाव के नतीजे से डरी हुई है और विपक्ष के लिए समस्याएं पैदा करना चाहती है. अब बीजेपी घबराहट में काम कर रही है. पढ़ें चुनावी माहौल में हुई इस गिरफ्तारी पर पल-पल की लेटेस्ट खबर, डीएनए हिंदी पर.
Live Blog
लक्षद्वीप के लिए एनसीपी (अजित) को बीजेपी का समर्थन
भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव में मेघालय, मणिपुर की आउटर मणिपुर लोकसभा सीट, नागालैंड और लक्षद्वीप में सहयोगी दलों के उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की है. बीजेपी ने लक्षद्वीप के लिए एनसीपी (अजित) को समर्थन करने का एलान किया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने लक्षद्वीप में एनसीपी (अजित पवार गुट) के उम्मीदवार को समर्थन देने की जानकारी देते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भाजपा लक्षद्वीप से एनसीपी (अजित पवार) के उम्मीदवार को समर्थन देगी. एनडीए एक साथ जीत हासिल कर सकता है और एनडीए जीत हासिल करेगा.
28 मार्च को दोपहर 2 बजे होगी केजरीवाल मामले में अब सुनवाई
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को होली का त्योहार ED की हिरासत में ही मनाना होगा. राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति मामले में हिरासत में लिए गए केजरीवाल को 6 दिन के लिए ED के रिमांड पर सौंप दिया है. ED ने केजरीवाल को इस पूरे घपले का 'किंगपिन' बताते हुए 10 दिन के रिमांड की मांग की थी, जिसमें दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद शुक्रवार शाम को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. देर रात जज ने फैसला सुनाते हुए 6 दिन का रिमांड मंजूर किया. अब केजरीवाल 28 मार्च तक ED की हिरासत में रहेंगे. अगली सुनवाई 28 मार्च को ही दोपहर 2 बजे तय की गई है.
अरविन्द केजरीवाल पर बीजेपी ने लगाए कई आरोप
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को ईडी की रिमांड पर भेज दिया है. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने केजरीवाल पर कई तरह के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि दस्तावेजों के जरिए सारे तथ्य सामने आ गए हैं. शराब घोटाले के मास्टरमाइंड को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ उन्होंने दावा किया कि विजय नायर को समीर महेंद्र 2 से 4 करोड़ रुपए देते हैं इसका भी अरविंद केजरीवाल ने खंडन नहीं किया.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर क्या बोलीं पत्नी सुनीता?
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा,'आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को बीजेपी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया. सबको क्रश करने में लगे हैं. यह दिल्ली के लोगो के साथ धोखा है. आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं. अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है. जनता जनार्दन है सब जानती है.जय हिन्द.''
EC के सामने INDIA ब्लॉक ने रखा अपना पक्ष
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर INDIA ब्लॉक के नेता चुनाव आयोग पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा. जिसके बाद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि ये मामला किसी एक दल का नहीं है. ये बहुत गंभीर मामला है. ये देश के संविधान से जुड़ा हुआ है. हमने चुनाव आयोग के सामने अपना पक्ष रखा है.
ED की रिमांड अर्जी पर थोड़ी देर बाद आएगा फैसला
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले में कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. ED और बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने फिलहाल केजरीवाल को रिमांड पर सौंपने या जमानत देने के मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट ने थोड़ी देर बाद इस मामले में फैसला सुनाने की बात कही है. ED की तरफ से अरविंद केजरीवाल को 10 दिन के रिमांड पर सौंपने की मांग कोर्ट से की गई है, जिसका विरोध केजरीवाल के वकीलों ने किया है और गिरफ्तारी को ही गलत बताया है.
INDIA ब्लॉक के नेता पहुंचे चुनाव आयोग
अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गिरफ्तार करने के मामले में विपक्षी नेता भड़क गए हैं. कांग्रेस नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन में शामिल प्रमुख दलों के नेता यह मुद्दा भारतीय चुनाव आयोग के सामने रखने के लिए उसके दफ्तर पर पहुंच गए हैं.
ED ने कोर्ट से कहा, 'सिसोदिया की जमानत मामले की तरह कीजिए हम पर भरोसा'
ED की ओर से ASG एसवी राजू केजरीवाल के वकीलो की दलीलों का जवाब दे रहे हैं. ED ने कोर्ट से केजरीवाल को 10 दिन के लिए रिमांड पर सौंपने की मांग की है. ASG एसवी राजू ने कहा, 'इस मामले में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को नष्ट किया गया. आरोपियों ने कई फोन खत्म कर दिए हैं. कई फोन फॉर्मेट कर दिए हैं. जांच एजेंसी का काम रोकने के लिए हर संभव कोशिश हुई है.' उन्होंने कहा, 'मनीष सिसोदिया के जमानत मामले पर ईडी की जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने भी भरोसा किया और जमानत देने से इन्कार कर दिया. इसी तरह हम पर भरोसा कीजिए. हमें इस मामले की तह तक जाने के लिए केजरीवाल का रिमांड चाहिए.'
'पहले गिरफ्तार करो, फिर मनचाहा बयान दिलाओ'
सिंघवी ने कोर्ट में ED की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'पहली बार एक पार्टी के 4 नेता गिरफ्तार किए गए हैं. पहली बार एक मौजूदा सीएम की गिरफ्तारी की गई है. दरअसल ED ने नया तरीका निकाला है. पहले गिरफ्तार करो, फिर मनचाहा बयान दर्ज कराओ.'
'मनी ट्रेल गिरफ्तारी का आधार कैसे'
केजरीवाल का पक्ष रख रहे अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कहा, 'मनी ट्रेल गिरफ्तारी का आधार कैसे हो सकता है? मनी ट्रेल के आधार पर पूछताछ की जा सकती है, लेकिन इसके आधार पर गिरफ्तारी नहीं की जा सकती.' उन्होंने कहा, 'ED के पास गिरफ्तारी का अधिकार है तो इसका मतलब ये नहीं कि वह इस अधिकार का किसी भी तरह से इस्तेमाल करेगी.'
रिमांड के लिए PMLA का केस साबित करे ED: केजरीवाल के वकील
ASG के बाद अब केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट में दलीलें रख रहे हैं. उन्होंने कहा, 'किसी केस में रिमांड यूं ही नहीं मिला जाता है. कोर्ट को आश्वस्त करना होगा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी जरूरी क्यों है? साथ ही PMLA का केस भी साबित करना जरूरी है.'
'अरविंद केजरीवाल इस घोटाले में दोहरे आरोपी'
ASG ने कहा, 'पार्टी की अपनी व्यक्तिगत हैसियत नहीं होने के कारण कानून के तहत AAP को एक कंपनी की तरह ट्रीट किया जाएगा. ऐसे में कंपनी के कर्ताधर्ताओं को इस केस में दोषी माना जाएगा. अरविंद केजरीवाल व्यक्तिगत हैसियत में तो इस केस में आरोपी हैं ही, लेकिन केजरीवाल AAP के जिम्मेदार नेता हैं, संयोजक हैं और पार्टी में उनकी भूमिका बड़ी है. AAP के कामकाज में उनकी बड़ी भूमिका होने के चलते इस नाते भी वे इस केस में जिम्मेदार हैं. '
'आम आदमी पार्टी भी इस घोटाले की लाभार्थी'
कोर्ट को घोटाले का ब्योरा दे रहे एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) ने कहा, 'रिश्वत के एवज में आबकारी नीति में मनमाने बदलाव किए गए. इन आरोपों की पुष्टि के लिए हमारे पास न केवल बयान है, बल्कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स भी हैं. इस घोटाले में आम आदमी पार्टी को भी लाभ मिला है, वो भी इस केस में लाभार्थी के तौर पर सामने आई है.'
ED ने कोर्ट में क्या-क्या कहा?
- मनी ट्रेल की पुष्टि हो रही है.
- 4 रूट से गोवा पैसा पहुंच रहा है.
- अरविंद केजरीवाल 100 करोड़ रुपये की फंडिंग चाहते थे.
- गोवा में AAP प्रत्याशियों को पैसे दिए गए हैं.
ED ने सुनवाई के दौरान कहा, 'अपराध से अर्जित आय सिर्फ 100 करोड़ की नहीं है. रिश्वत देकर शराब निर्माताओं ने जो मुनाफा कमाया, वो भी उसमे शामिल है.'
ED का आरोप, गोवा चुनाव में इस्तेमाल हुए 45 करोड़ रुपये
ईडी ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा है कि गोवा चुनाव में 45 करोड़ रुपये का आम आदमी पार्टी ने इस्तेमाल किया है. नायर साउथ लॉबी और दिल्ली के बीच मध्यस्थ था.
ED ने कोर्ट में क्या-क्या कहा?
ED ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल घोटाले के किंगपिन हैं.
विजय नायर को अरविंद केजरीवाल ने खास बताया है.
अरविंद केजरीवाल ने 100 करोड़ की चुनावी फंडिंग मांगी है.
घोटाले के साजिशकर्ता हैं अरविंद केजरीवाल: ED
अरविंद केजरीवाल की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई है. ईडी ने सुनवाई के दौरान कहा है कि इस घोटाले के साजिशकर्ता अरविंद केजरीवाल हैं. ईडी ने कहा है कि उन्होंने साउथ लॉबी को फायदा पहुंचाया है.
मोहाली में AAP समर्थकों का हंगामा
पंजाब के मोहाली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बेहद नाराज हैं. वे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांग रही ED
प्रवर्तन निदेशालय अरविंद केजरीवाल की 10 दिनों की रिमांड चाहती है. कोर्ट जल्द ही फैसला सुना सकती है.
केजरीवाल को लेकर कोर्ट पहुंची ED, देखें वीडियो
अरविंद केजरीवाल को लेकर ED कोर्ट पहुंच गई है. ईडी उनकी हिरासत मांग रही है. कोर्ट थोड़ी देर में सुनवाई करने वाला है.
BJP ने लोकसभा चुनावों में उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की
BJP ने पुडुचेरी और तमिलनाडु से लोकसभा उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है. पढ़ें चुनाव में किसे-किसे मिला मौका.
पंजाब के सीएम भगवंत मान पहुंचे अरविंद केजरीवाल के घर
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके परिवार से मुलाकात करने पहुंचे हैं. परिवार से मिलने के बाद वे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.
अलीपुर स्टेशन में गिरफ्तारी के बाद क्या कर रहे हैं सौरभ भरद्वाज?
दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अलीपुर पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया है. हिरासत में आप नेता गाना गा रहे हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज आईटीओ पर पार्टी के प्रदर्शन के दौरान उन्हें हिरासत में लिया गया.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर क्या बोलीं रेणुका चौधरी?
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रेणुका चौधरी ने कहा, 'यह आश्चर्य की बात नहीं है. पिछले 10 वर्षों में, जब भी चुनाव होते हैं और सीएम मजबूत होते हैं. उन्होंने ममता बनर्जी पर छापा मारा. छत्तीसगढ़ में छापेमारी की. या तो ईडी पहुंचेगी या फिर पुलिस के जरिये गिरफ्तारी करेगी. चुनाव आयोग को इन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. चुनाव के दौरान मूर्तियों को ढक दिया जाता है और मौजूदा मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.'
लोकतंत्र का हो रहा है दमन: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, 'ये लोकतांत्रिक के लिए खतरा है. कांग्रेस के पूरे खाते को फ्रीज किया गया है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में लड़े ही नहीं. ये भूमिका लेकर जिस तरह से बीजेपी राजनीति कर रही है वो लोकतांत्रिक के लिए खतरा है. लोकतांत्रिक की व्यवस्था को बचाना देश के हर नागरिक का दायित्व बनता है. ऐसे तानाशाह सरकार जो देश में बैठी है उस सरकार को परास्त करना ही जनता की भूमिका होनी चाहिए.'
#WATCH नागपुर (महाराष्ट्र): दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "ये लोकतांत्रिक के लिए खतरा है..कांग्रेस के पूरे खाते को फ्रीज किया गया है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में लड़े ही नहीं। ये भूमिका लेकर जिस तरह से बीजेपी राजनीति… pic.twitter.com/ms14QJK0Ar
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर क्या होगा कांग्रेस का स्टैंड? खड़गे के घर चल रही बैठक
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मुद्दे पर कांग्रेस का क्या स्टैंड होगा, इसे लेकर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर अहम बैठक चल रही है. बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश मौजूद हैं.
अन्याय का अंत सुनिश्चित, BJP को उल्टा पड़ेगा दांव: AAP
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संदीप पाठक ने कहा है कि बीजेपी को केजरीवाल को गिरफ्तार करने का दांव उल्टा पड़ेगा. एक केजरीवाल से सरकार निपट नहीं पाती है, घर-घर के केजरीवाल से कैसे सरकार निपटेगी. हमारा प्रतिरोध बड़ा होगा. सरकार आम आदमी पार्टी के नेताओं को जबरन हिरासत में ले रही है. सौरभ भरद्वाज से लेकर आतिशी तक को गिरफ्तार किया गया है. यह लोकतंत्र का दमन है, जिसका हिसाब दिल्ली देगी.
अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली.
केजरीवाल को मिला उनके कर्मों का फल, शराब पर मैंने किया था आगाह: अन्ना हजारे
अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक गुरु अन्ना हजारे ने गिरफ्तारी पर कहा, 'हम शराब के खिलाफ थे अरविंद भी उसमें हमारा साथ देते थे. उन्होंने जो शराब नीति बनाई उसे मुझे बहुत दुख हुआ. मैंने उसके लिए उन्हें पत्र भी लिखा था. उनकी जो यह गिरफ्तारी हुई है, उनके कर्मों की वजह से हुई है. अब जो होगा वह कानून देखेगा.'
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर क्या बोले अन्ना हजारे?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केरीवाल की गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे ने एक टीवी चैनल के साथ हुए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें कोई दुख नहीं है.
ED ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल करके मांग की है कि अगर अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई की जाती है तो ईडी का पक्ष सुने बिना एकतरफा आदेश पास न किया जाए.
हिरासत में लिए गए मंत्री सौरभ भारद्वाज
दिल्ली में सड़क पर उतरे AAP के कार्यकर्ता. दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आज दिल्ली विधान सभा का सत्र स्थगित कर दिया गया है. अब यह सत्र 27 मार्च को बुलाया गया है.
दिल्ली के ITO इलाके में आम आदमी पार्टी के पास बढ़ा दी गई है सुरक्षा. भारी संख्या में RAF और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं.
अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिलने पहुंची मंत्री गोपाल राय को बाहर रोका गया.
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा, "भारत के लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार एक सिटिंग सीएम को गिरफ्तार किया गया है. अरविंद केजरीवाल को Z+ सुरक्षा मिली है. क्या केंद्र सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी? हमें उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता है. हम सुप्रीम कोर्ट गए हैं. उम्मीद है कोर्ट लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आएगा"
कोर्ट में पेशी से पहले अरविंद केजरीवाल से ईडी एक बार फिर से पूछताछ कर रही है.
बंद रहेगा IT मेट्रो स्टेशन
IT मेट्रो स्टेशन सुबह 8 बेज से लेकर शाम 6 बजे तक बंद रहेगा.
AAP की राजनीति का तिहाड़ में होगा अंत: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा का कहना है, 'भ्रष्टाचार के कनेक्शन अरविंद केजरीवाल के घर तक पहुंच रहे हैं. मनीष सिसौदिया, सत्येन्द्र जैन और अरविंद की राजनीति केजरीवाल का अंत तिहाड़ जेल में होगा.'
अरविंद केजरीवाल के मेडिकल के लिए आई टीम, दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम ईडी कार्यकाल पहुंची है.
BJP का दफ्तर घेरेगी आम आमी पार्टी
आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दफ्तर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में घेर रहे हैं. सुबह 10 बजे से कार्यकर्ता मुख्यालय घेरेंगे. आम आदमी पार्टी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है.
अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिलेंगे राहुल गांधी
गुरुवार को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब राहुल गांधी, उनकी कानूनी मदद के लिए परिवार से मिलेंगे. राहुल गांधी ने उनकी गिरफ्तारी को बीजेपी का डर बताया है.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी AAP का देशव्यापी प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के दिल्ली यूनिट के संयोजक गोपाल राय ने लोगों से अपील की है कि वे अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन करें.
MK स्टालिन ने लगाया BJP पर फासीवाद का आरोप
एमके स्टालिन ने कहा है कि बीजेपी एक दशक में असफल रही है. उसे हार का डर सता रहा है, तभी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि एक भी बीजेपी नेता की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि यह अत्याचार जनता के गुस्से को भड़का रहा है, जिससे बीजेपी का असली रंग उजागर हो जाता है. उनकी निरर्थक गिरफ्तारियां हमारे संकल्प को बढ़ावा देती हैं, जिससे इंडिया ब्लॉक गठबंधन की जीत की राह मजबूत हो रही है.'
गैरकानूनी तरीके से विपक्ष को किया जा रहा है कमजोर: मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'रोज़ जीत का झूठा दंभ भरने वाली अहंकारी भाजपा, विपक्ष को हर तरह से चुनाव के पहले ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से कमज़ोर करने की कोशिश कर रही है.
अगर सच में जीत का भरोसा होता तो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके मुख्य विपक्षी दल - कांग्रेस पार्टी का Accounts Freeze नहीं किया जाता. विपक्षी पार्टियों के नेताओं को ठीक चुनाव से पहले निशाना नहीं बनाया जाता. सच यह है की भाजपा आने वाले चुनाव परिणाम से पहले ही डर गयी है और बौखलाहट में विपक्ष के लिए हर तरह की मुश्किलें पैदा कर रही है.
वक्त है बदलाव का.
अबकी बार सत्ता के बाहर.'
तानाशाही का जवाब देगा INDIA Block: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने X पर लिखा, 'मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.'
डरा हुआ तानाशाह बना रहा मरा हुआ लोकतंत्र: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि एक डरा हुआ तानाशाह एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. उन्होंने कहा है कि इंडिया ब्लॉक, इस मंसूबे का जवाब देगा.