Lok Sabha Elections 2024: 'संवैधानिक संस्थाएं मोदी की निजी संपत्ति नहीं', राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला | DNA HINDI

स्मिता मुग्धा | Updated:Apr 16, 2024, 12:06 AM IST

Congress MP Rahul Gandhi (File Photo)

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में पहले फेज की वोटिंग में अब एक हफ्ते का भी वक्त नहीं बचा है. उससे पहले सभी दल चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. कांग्रेस, बीजेपी समेत तमाम क्षेत्रीय दलों के शीर्ष नेता भी धुआंधार चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद रोज कई जनसभाएं कर रहे हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी हर रोज देश के अलग-अलग हिस्सों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बीजेपी ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया है जिसमें कई बड़े वादे किए गए हैं. दिन भर की सभी चुनावी अपडेट पाएं एक साथ यहां. 

LIVE Blog

Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव प्रचार अब जोरों पर है. 19 अप्रैल को फर्स्ट फेज की वोटिंग है और उससे पहले सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.