Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण में 60% वोटिंग, बिहार में 48% ही हुआ मतदान

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Apr 20, 2024, 12:32 AM IST

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे. पहला चरण में 19 अप्रैल और आखिरी सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होगी.

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण (First Phase) का मतदान खत्म हो गया है. पहले चरण में 17 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हुआ. इस चरण में कई बड़े चेहरे नितिन गडकरी, किरण रिजिजू, सर्बानंद सोनोवाल, जीतेंद्र सिंह और भूपेन्द्र यादव के अलावा कांग्रेस के गौरव गोगोई, डीएमके की कनिमोझी और तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष अन्नामलाई की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. इस चरण में सबसे ज्यादा  39 सीटें तमिलनाडु से हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां पर पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया है. यहां बीजेपी अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने में लगी हुई है. हालांकि अभी भी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) जैसी द्रविड़ पार्टियां यहां ताकतवर हैं. साथ ही राजस्थान की 12 सीटों, उत्तर प्रदेश की 8 सीटों, मध्य प्रदेश की 6 सीटों, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और असम की 5 सीटों, बिहार की 4 सीटों, पश्चिम बंगाल की 3 सीटों, अरुणाचल प्रदेश की 2 सीटों और त्रिपुरा की एक-एक सीट पर भी मतदान हो रहा है. पहले चरण को लेकर चुनावी अपडेट की सारी हलचल पाएं एक साथ यहां.

ये भी पढ़ें- 8 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व मुख्यमंत्री और एक राज्यपाल... पहले चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण (First Phase) का मतदान खत्म हो गया है. पहले चरण में 17 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हुआ. इस चरण में कई बड़े चेहरे नितिन गडकरी, किरण रिजिजू, सर्बानंद सोनोवाल, जीतेंद्र सिंह और भूपेन्द्र यादव के अलावा कांग्रेस के गौरव गोगोई, डीएमके की कनिमोझी और तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष अन्नामलाई की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. इस चरण में सबसे ज्यादा  39 सीटें तमिलनाडु से हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां पर पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया है. यहां बीजेपी अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने में लगी हुई है. हालांकि अभी भी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) जैसी द्रविड़ पार्टियां यहां ताकतवर हैं. साथ ही राजस्थान की 12 सीटों, उत्तर प्रदेश की 8 सीटों, मध्य प्रदेश की 6 सीटों, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और असम की 5 सीटों, बिहार की 4 सीटों, पश्चिम बंगाल की 3 सीटों, अरुणाचल प्रदेश की 2 सीटों और त्रिपुरा की एक-एक सीट पर भी मतदान हो रहा है. पहले चरण को लेकर चुनावी अपडेट की सारी हलचल पाएं एक साथ यहां.

ये भी पढ़ें- 8 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व मुख्यमंत्री और एक राज्यपाल... पहले चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

Live Blog

17:56 PM

त्रिपुरा में 79% तो पश्चिम बंगाल में 77% मतदान, यूपी-महाराष्ट्र में 60 फीसदी से कम वोट

लोकसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान में छोटे राज्यों के वोटर्स ने बड़े राज्यों को पछाड़ दिया है. सभी जगह मतदान खत्म हो गया है. केवल बूथ पर शाम 5 बजे से पहले लाइन में लगे वोटर्स को ही अब अंदर जाने दिया जा रहा है.  खासतौर पर उत्तर पूर्वी भारत के '7 सिस्टर्स' राज्यों में जमकर उत्साह दिखा. शाम 7 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 79.64% वोट पड़े हैं, जबकि असम में 71.43, अरुणाचल प्रदेश में 65.56% हिंसाग्रस्त मणिपुर में 68.64%, मेघालय में 71.10%, मिजोरम में 54.18% व नगालैंड में 56.77% मतदान दर्ज किया गया है. पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर भी हिंसा के बीच जमकर वोट पड़े हैं. यहां 77.57% मतदान हुआ है. उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर महज 57.71%, उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर 53.65%, महाराष्ट्र की 5 सीटों पर 55.35%, राजस्थान की 12 सीट पर महज 51.16%, मध्य प्रदेश की 6 सीट पर 63.50% और तमिलनाडु की सभी 39 सीट पर 62.19% वोट दर्ज किए गए हैं. बिहार मतदान करने में सबसे फिसड्डी रहा है. यहां की 4 सीटों पर महज 47.74% ही मतदान किया गया है.

16:56 PM

Lok Sabha Elections 2024: यूपी की 8 सीटों पर 5 बजे तक 57%, महाराष्ट्र की 5 सीटों पर 54% ही मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में बिहार सबसे फिसड्डी साबित हुआ है. बिहार में शाम 5 बजे तक 46.32% मतदाताओं ने ही वोट डाले थे. दो अन्य बड़े राज्यों उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी मतदान को लेकर उत्साह नहीं रहा है. यूपी की 8 सीटों पर 57.54% मतदान हुआ है, जिसमें बिजनौर लोकसभा सीट पर 54.68% और नगीना लोकसभा सीट पर 58.05% मतदान हुआ है. महाराष्ट्र की 5 सीटों पर 54.85% मतदान ही दर्ज हुआ है. पहले चरण में ही सभी 39 सीटों पर मतदान देख रहे तमिलनाडु में 62.08% लोगों ने वोट डाला है, जबकि पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसा के बीच 77.57% मतदान हुआ है. राजस्थान की 12 सीटों पर 50.27% और मध्य प्रदेश की 6 सीट पर 63.25% मतदान दर्ज हुआ है.

16:26 PM

छिंदवाड़ा में भाजपा-कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़े, बालाघाट में मतदान का वीडियो वायरल करने पर FIR

मध्यप्रदेश की हॉट सीट छिंदवाड़ा में मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस के बीच जबरदस्त तनातनी हो गई है. इस सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने अपने X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक व्यक्ति वोटर्स को पैसे बांटते हुए दिख रहा है. कांग्रेस ने पैसे बांटने वाले को भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर शुक्ला बताते हुए 'भाजपा मतलब भ्रष्टाचार' का कैप्शन लिखा है.  

उधर, छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर 25 के पाटनी टॉकीज इलाके में भाजपा और कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ गए हैं. दोनों पक्षों में मारपीट के अलावा एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गई है. बालाघाट में बूथ नंबर 242 और बूथ नंबर 195 पर मतदान के दौरान बनाए गए वीडियो वायरल हुए हैं, जिन्हें लेकर कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई है. जबलपुर में भी एक पीठासीन अधिकारी पर बूथ के अंदर का फोटो वायरल करने का आरोप लगा है, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. मध्य प्रदेश में पहले चरण में 6 लोकसभा सीटों छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, शहडोल और सीधी पर मतदान चल रहा है, जिस पर दोपहर 3 बजे तक 53.40% मतदान दर्ज किया गया है. 

16:23 PM

3 बजे तक किस राज्य में हुआ है कितना मतदान

दोपहर 3 बजे तक उत्तर प्रदेश- 47.44%, पश्चिम बंगाल- 66.34%, उत्तराखंड- 45.62%, त्रिपुरा- 68.35%, तमिलनाडु- 51.18%, सिक्किम- 52.72%, राजस्थान- 41.51%, पुडुचेरी- 58.86%, नगालैंड- 53.59%, मिजोरम- 49.97%, मेघालय- 61.95%, मणिपुर- 63.03%, महाराष्ट्र- 44.12%, मध्य प्रदेश- 53.40%, लक्षद्वीप- 43.98%, जम्मू-कश्मीर- 57.09%, छत्तीसगढ़- 58.14%, बिहार- 39.73%, असम- 60.70%, अरुणाचल प्रदेश- 55.58%, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह- 45.48% मतदान दर्ज किया गया है.

16:07 PM

Lok Sabha Elections 2024: यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र में नहीं दिखा वोट डालने का उत्साह

लोकसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान जोर-शोर से चल रहा है. 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान के लिए उत्तर पूर्वी राज्यों और पश्चिम बंगाल में वोटर्स में जबरदस्त उत्साह दिखा है. दोपहर 3 बजे तक सबसे ज्यादा 68.35% मतदान त्रिपुरा में हुआ है, जबकि पश्चिम बंगाल में 66.34% वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदाता वोट डालने के लिए घर से निकलते हुए नहीं दिखे हैं. यही हाल राजस्थान और महाराष्ट्र का भी दिख रहा है.

16:07 PM

बस्तर लोकसभा सीट के 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान खत्म

छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट के 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान खत्म हो गया है. नक्सल प्रभावित इलाकों के इन विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होना था. इस सीट के बाकी दो विधानसभा क्षेत्रों जगदलपुर और बस्तर में शाम 5 बजे तक ही मतदान चलेगा. बस्तर लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 42% वोट डाले गए थे. जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान खत्म घोषित कर दिया गया है, वहां 3 बजे बूथ पर लाइन में लगे लोगों को वोट डालने का मौका दिया जा रहा है.

15:20 PM

कनाडा से सीकर मतदान करने आए कपल
मतदान करने कनाडा से सीकर आए कपल. सज-धजकर लाल जोड़े में वोट देने आई दुल्हन. मतदान को लेकर दोनों बेहद उत्साहित दिखे.

15:08 PM

CM योगी- मोदी सरकार के आने को लेकर लोगों में जोश
UP के बागपत में लोगों को संबोधित करते हुए CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र के महापर्व के पहले फेज की वोटिंग चल रही है, कुछ लोकसभा सीटों पर 50% तक वोटिंग हो चुकी है, बाकी पर भी रफ्तार बनी हुई है, इससे पता चलता है कि एक बार फिर से देश में मोदी सरकार के आने को लेकर लोगों में जोश बना हुआ है.

14:59 PM

सपा का आरोप देवबंद में हो रहा है फर्जी मतदान
सपा ने एक्स पर पोस्ट करके देवबंद में फर्जी मतदान का आरोप लगाया है. इस पोस्ट में कहा गया है कि प्रधान और पुलिस की मदद से फर्जी वोटिंग कराई जा रही है.

14:31 PM

देश भर में करीब 40% वोटिंग
अज दिन के एक बजे तक देश भर में करीब 40% वोटिंग हो चुकी है. वहीं, त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 53% वोटिंग दर्ज हुई है. साथ ही एक बजे तक यूपी में 36% और उत्तराखंड में 37% वोटिंग हो चुकी है.

14:05 PM

सीएम मोहन यादव- हमारे कार्यकर्ता बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जिताएंगे
MP के सीएम मोहन यादव ने कहा कि 'पूरे देश में पहले फेज के लिए वोटिंग हो रही है. लोकसभा के महायज्ञ में सभी वोटर्स अपने-अपने तरीके से आहुति दे रहे हैं. मैं इस बात के लिए आनंदित हूं कि लगभग 1 करोड़ 9 लाख से अधिक वोटर हमारे अपने राज्य में 6 सीटों पर वोटिंग कर रहे हैं. मैं आशा करता हूं कि हमारे कार्यकर्ता अपने पोलिंग बूथ पर एक-एक मत डला कर बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जिताएंगे.'

13:31 PM

तेजस्वी यादव- पहले फेज की सभी 5 सीटों पर हमारी जीत
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया को बताया है कि वो बिहार में पहले फेज की सभी 5 सीटों पर जीत हासिल कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों में मौजूदा सरकार को लेकर आक्रोश है.

 

13:25 PM

बंगाल के तूफानगंज में BJP और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
पहले फेज के चुनाव के दौरान कूचबिहार जिले के तूफानगंज क्षेत्र में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है. इसमें कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है.

12:43 PM

बंगाल में चुनाव के बीच हिंसा
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरें आ रही हैं. राज्य के कूचबिहार जिले के दिनहाटा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ता के आवास के बाहर बम मिलने की खबर है. इसी जिले के चांदमारी क्षेत्र में बीजेपी नेता लाब सरकार के साथ हाथापाई की गई है, जिससे वो जख्मी हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इस मारपीट को लेकर TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाए गए हैं.

12:23 PM

MP के मुख्य चुनाव अधिकारी ने दी चुनाव को लेकर जानकारी
MP के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम राजन ने कहा है कि 'आज पहले फेज के लिए 13,588 मतदान केंद्रों पर मॉक पोल की कार्रवाई की गई. मॉक पोल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हुआ. अभी तक सभी 13,588 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है.'

12:12 PM

UP में अब तक 25.20% मतदान
UP में अब तक 25.20% वोटिंग, सहारनपुर सीट पर सबसे ज्यादा 29.84% वोटिंग, वहीं रामपुर सीट पर 20.71% वोटिंग.
 

12:06 PM

देवेंद्र फड़णवीस- जनता बड़े पैमाने पर वोटिंग कर रही है
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा है कि 'ये लोकतंत्र का महोत्सव है और इसमें अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करना सभी के लिए जरूरी है और निश्चित तौर पर जनता बड़े पैमाने पर वोटिंग कर रही है.'

11:58 AM

त्रिपुरा में सर्वाधिक और लक्षद्वीप में सबसे कम वोटिंग
पहले चरण के मतदान को लेकर आज दिन के 11 बजे तक त्रिपुरा में सर्वाधिक 33.28% और लक्षद्वीप में सबसे कम 16.33% वोटिंग हुए हैं.

11:51 AM

CM नेफ्यू रियो ने किया मतदान
नागालैंड के CM नेफ्यू रियो ने कोहिमा के एक मतदान केंद्र पर किया अपना मतदान.

11:16 AM

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया मतदान का आग्रह 
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बस्तर में हो रहे मतदान को लेकर कहा है कि 'बस्तर में आज पहले फेज के लिए वोटिंग हो रही है. मैं बस्तर लोकसभा सीट के सभी वोटर्स से मतदान का आग्रह करता हूं. बस्तर का वोटिंग परसेंटेज 100% तक पहुंचना चाहिए.'

10:55 AM

पीएम मोदी-ये लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का दिन
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पहले फेज की वोटिंग हो रही है. ये लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का दिन है. मेरा सभी वोटर्स से अनुरोध है कि संविधान के द्वारा दिए गए इस अधिकार का इस्तेमाल अवश्य करें. खासकर मैं अपने युवाओं से अपील करूंगा, जो पहली बार मत डालने जा रहे हैं कि वे ऐसा अवसर जाने न दें, वो जरूर मत डालें'

10:44 AM

त्रिपुरा के CM माणिक साहा ने किया मतदान
त्रिपुरा के CM माणिक साहा ने अगरतला में अपना वोट डाला है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि 'मतदान करके मुझे बहुत बढ़िया लग रहा है. सभी को मतदान करना चाहिए. वोटिंग शांतिपूर्ण रूप से हो रहा है.'

10:18 AM

सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आम्गे ने किया मतदान
विश्व की सबसे छोटे कद की महिला के तौर पर शोहरत हासिल करने वाली ज्योति आम्गे ने नागपुर में मतदान किया है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि 'मैंने आज अपने पूरे परिवार के साथ वोटिंग की है. मैं हर एक वोटर से वोट करने का अनुरोध करती हूं. ये हमारा फर्ज है.'

10:04 AM

सपा ने कैराना में हो रहे कथित धीमी मतदान पर सवाल उठाया 
सपा ने एक्स पर पोस्ट करके इसको लेकर सवाल उठाया है. पोस्ट में चुनाव आयोग को संज्ञान लेने को कहा है, साथ ही निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की बात कही गई है.

9:59 AM

CM पेमा खांडू- बीजेपी प्रदेश में इतिहास रचने वाली है
अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू ने मतदान करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए, उन्होंने कहा कि 'आज लोकतंत्र का महापर्व है. लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग हो रही है. मुझे आशा है कि इस वर्ष वोटर्स की संख्या 2019 से ज्यादा हो जाएगी. बीजेपी प्रदेश में इतिहास रचने वाली है. हम यहां से दोनों लोकसभा सीटों पर विजयी होंगे.'

9:10 AM

सीएम भजन लाल शर्मा- इतिहास दोहराया जाएगा
राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने जयपुर में किया मतदान. मत डालने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि 'राजस्थान की जनता बेहद उत्साहित है. निश्चित तौर पर 2014 और 2019 का इतिहास दोहराया जाएगा.'

8:57 AM

किरण रिजिजू ने अरुणाचल में किया मतदान
मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने अरुणाचल प्रदेश स्थित अपने पैतृक गांव नफरा में अपना वोट डाला है.

8:53 AM

तमिलनाडु CM स्टालिन ने डाला अपना वोट
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने चेन्नई के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला है. 

8:35 AM

सम्राट चौधरी- राज्य की सभी सीटों पर NDA की होगी जीत
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि 'मैं सभी वोटर्स से अपील करता हूं कि वो वोटिंग में भाग लें. पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में जो विकास किया है. भ्रष्टाचार के विरूद्ध लड़ाई लड़ी है इसलिए आम जनता को जाति-धर्म से ऊपर उठकर अपना वोट मोदी जी को वोट करना चाहिए. राज्य के लोग 40 की 40 सीटें बीजेपी और NDA को देने का कार्य करेगी.'

8:21 AM

अन्नामलाई ने किया मतदान
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष और पार्टी की तरफ से कोयंबटूर लोकसभा सीट के प्रत्याशी के अन्नामलाई ने अपना वोट डाला.

8:21 AM

अन्नामलाई ने किया मतदान
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष और पार्टी की तरफ से कोयंबटूर लोकसभा सीट के प्रत्याशी के अन्नामलाई ने अपना वोट डाला.

8:28 AM

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किया मतदान
केंद्रीय मंत्री और डिब्रूगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सर्बानंद सोनोवाल ने मतदान किया है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि 'मुझे लगता है कि लोग बेहद प्रसन्नता के साथ मतदान करेंगे. लोगों से विनती है कि वो सहयोग करें.'

7:45 AM

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने डाला अपना वोट
एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में मतदान किया है. उनके पुत्र नकुलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं.

7:44 AM

पी चिदंबरम- INDIA गठबंधन तमिलनाडु की सभी सीटों पर विजयी होगा
वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि 'मुझे बहुत प्रसन्नता और गौरव है कि मैं लोकसभा चुनाव में अपना मत डाल सका. जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, मुझे पूरा यकीन है कि INDIA गठबंधन तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा की सीटों पर विजयी हासिल करेगा.'

7:37 AM

सीएम कॉनराड संगमा- वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह
मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा बोले, 'जब मैं सुबह लगभग 6:30 बजे मतदान केंद्र पर पहुंचा, तो मतदान केंद्र पर लगभग 200 लोग मौजूद थे, जो एक अच्छा संदेश है कि लोग मतदान में भाग ले रहे हैं. वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह है.'

7:28 AM

RSS के भागवत ने नागपुर में डाला वोट
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में डाला अपना वोट, वोट डालने के बाद उन्होंने मीडियो को अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए कहा कि मतदान हमारा कर्तव्य है, हमारा अधिकार है. 100% मतदान होना चाहिए. मैंने अपना वोट डाल दिया है.'

7:18 AM

पीएम नरेंद्र मोदी- लोकतंत्र में हर वोट कीमती
पीएम मोदी ने पहले फेज के मतदान से पहले कहा है कि, 'लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और यूटी की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है.'

 

 

7:04 AM

मतदान से पहले अरुण भारती ने की पूजा-अर्चना
बिहार: जमुई लोकसभा सीट से चिराग पासवान की पार्टी LJPR के प्रत्याशी अरुण भारती ने वोटिंग शुरू होने के साथ ही पूजा-अर्चना की.

6:53 AM

CEC राजीव कुमार- सुरक्षा को लेकर बहुत तैयारी
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले CEC राजीव कुमार ने कहा, "हमने बहुत मेहनत की है. हमने सुरक्षा को लेकर बहुत तैयारी की है, हालांकि ज्यादातर राज्यों में हिंसा की कोई समस्या नहीं है. अब तक कोई हिंसा नहीं हुई है.