Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण के मतदान में त्रिपुरा सबसे आगे, हॉट सीटों वाला यूपी सबसे पीछे

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Apr 26, 2024, 10:26 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 का मतदान खत्म होने के बाद EVM सील करते पीठासीन अधिकारी. (फोटो-PTI)

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे. पहला चरण में 19 अप्रैल को संपन्न हुआ था. दूसरा चरण आज यानी 26 अप्रैल को हो रहा है. आखिरी सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होगी.

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे फेज (First Phase) की वोटिंग आज हो रही है. दूसरे फेज में 13 राज्यों और UT समेत कुल 88 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इस फेज में 1210 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. इस फेज में केरल की सभी 20, कर्नाटक की 28 में से 14, और राजस्थान की 25 में से 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है. वोटिंग को लेकर प्रशासन और चुनाव आयोग की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान कुल 16 करोड़ वोटर्स के लिए 1 लाख 67 हजार पोलिंग स्टेशन का इंतजाम किया गया है. यहां पढ़िए दूसरे फेज के पल-पल के अपडेट.

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे फेज (First Phase) की वोटिंग आज हो रही है. दूसरे फेज में 13 राज्यों और UT समेत कुल 88 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इस फेज में 1210 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. इस फेज में केरल की सभी 20, कर्नाटक की 28 में से 14, और राजस्थान की 25 में से 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है. वोटिंग को लेकर प्रशासन और चुनाव आयोग की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान कुल 16 करोड़ वोटर्स के लिए 1 लाख 67 हजार पोलिंग स्टेशन का इंतजाम किया गया है. यहां पढ़िए दूसरे फेज के पल-पल के अपडेट.

Live Blog

18:00 PM

Lok Sabha Elections 2024 Voting: मतदान में अव्वल रहे त्रिपुरा-मणिपुर, यूपी-बिहार को लेनी होगी उनसे सीख

मणिपुर में लगभग एक साल से हिंसा चल रही है. आए दिन कर्फ्यू, आगजनी और इंटरनेट बैन आम बात हो गए हैं. इसके बावजूद वहां का वोटर अपने मतदान के अधिकार को लेकर बेहद जागरूक है. इसका नजारा लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी दिखा है. जहां मणिपुर की इकलौती सीट पर 77.18% वोटिंग हुआ है. इस चरण में भी पहले चरण की तरह एक और उत्तर पूर्वी राज्य त्रिपुरा अव्वल रहा है, जहां इकलौती सीट पर देश में सबसे ज्यादा 78.53% मतदान हुआ है. अन्य राज्यों में पश्चिम बंगाल (71.84%), असम (70.68%), छत्तीसगढ़ (72.51%), जम्मू-कश्मीर (69.01%), कर्नाटक (64.57%) और केरल (65.23%) मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा निराश उन राज्यों ने किया, जहां लोकतंत्र के इस महापर्व की सबसे ज्यादा सीटें आती हैं. उत्तर प्रदेश में देश में सबसे कम 53.34% मतदान ही हुआ है, जिसमें फिल्म स्टार हेमा मालिनी की मथुरा सीट (47.45%) इस बार 50% वोटिंग का भी मुंह नहीं देख सकी है. यूपी के अलावा राजस्थान (61.52%), महाराष्ट्र (53.76%), मध्य प्रदेश (55.44%) और बिहार (54.40%) ने भी किसी तरह से 50% का आंकड़ा छू लिया है. इन राज्यों को उत्तर-पूर्वी राज्यों से सबक सीखने की जरूरत है.

17:35 PM

Lok Sabha Elections 2024 Voting: धूप ढलते ही निकले वोटर, मणिपुर, महाराष्ट्र, यूपी, बिहार ने छुआ 50%

दिन में तीखी लू के कारण खाली पड़े पोलिंग बूथ धूप ढलते ही गुलजार हो गए. जहां मतदान का परसंटेज 50% भी छूता नहीं दिख रहा था, वहीं शाम 5 बजे देश में 64% मतदान हो चुका है. सबसे ज्यादा मतदान असम (70.66%), छत्तीसगढ़ (72.13%), जम्मू-कश्मीर (67.22%), मणिपुर (76.06%), त्रिपुरा (77.53%), पश्चिम बंगाल (71.84%), कर्नाटक (63.90%) और केरल (63.97%) में हुआ है, जबकि उत्तर प्रदेश (52.74%), राजस्थान (59.19%), महाराष्ट्र (53.51%), मध्य प्रदेश (54.83%) और बिहार (53.03%) ने भी किसी तरह से 50% का आंकड़ा छू लिया है.

16:29 PM

Lok Sabha Elections 2024 Voting: यूपी में अमरोहा में ही 50% से ज्यादा वोटिंग, मेरठ, गाजियाबाद पिछड़े

लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान का प्रतिशत 50% को छूता हुआ नहीं दिख रहा है. दिन में करीब 40 डिग्री सेल्सियस तापमान के कारण लोग वोट डालने के लिए घरों से नहीं निकले. दो बार की सांसद फिल्म एक्ट्रेस हेमा मालिनी की मथुरा सीट पर दोपहर 3 बजे तक महज 39.45% वोटिंग ही हुई है. इन 8 सीटों पर इकलौता अमरोहा ही ऐसा रहा है, जहां 51.44% मतदान हुआ है. बाकी सीटों पर मेरठ-हापुड़ में 47.52%, बागपत में 42.92%, बुलंदशहर में 44.54% ही वोटिंग हुई है.

16:29 PM

लू के थपेड़ों के बीच मतदान करने नहीं निकले लोग, छग के कांकेर में वोटिंग खत्म

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान पर लू के थपेड़ों का असर साफ दिख रहा है. सभी राज्यों में वोट परसंटेज हीटवेव के कारण प्रभावित हुआ है. दोपहर 3 बजे तक देशभर में औसतन 55% मतदान दर्ज किया गया है. बिहार में 44.24%, कर्नाटक में 50.93%, केरल में 51.94%, मध्य प्रदेश में 46.68%, महाराष्ट्र में 43.01%, राजस्थान में 50.27%, उत्तर प्रदेश में 44.13%, पश्चिम बंगाल में 60.60%, त्रिपुरा में 68.92%, मणिपुर में 68.48%, जम्मू-कश्मीर में 57.26% और असम में 60.32% वोटिंग दोपहर 3 बजे तक हुई थी. छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सल गतिविधियों के कारण मतदान दोपहर 3 बजे तक ही कराया गया है. छत्तीसगढ़ में कुल 63.92% मतदान दर्ज हुआ है.

14:49 PM

राजस्थान का वोटिंग प्रतिशत
राजस्थान में दूसरे फेज की वोटिंग को लेकर एक बजे तक का वोटिंग पर्सेंटेज 40.39% है. सर्वाधिक मतदान प्रतिशत बाड़मेर का है, जहां 47.48% की वोटिंग हुई है.

14:45 PM

बिहार का वोटिंग प्रतिशत
बिहार में दूसरे फेज की वोटिंग को लेकर पांच लोकसभा सीटों पर एक बजे तक का वोटिंग पर्सेंटेज. राज्य में 33.80% की वोटिंग हुई है.
भागलपुर - 30.29 प्रतिशत
बांका - 32.32
पूर्णिया - 36.59
कटिहार - 35.37
किशनगंज - 34.65

14:26 PM

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए दोपहर 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
असम 46.31%
बिहार 33.80%
छत्तीसगढ़ 53.09%
जम्मू और कश्मीर 42.88%
कर्नाटक 38.23%
केरल 39.26%
मध्य प्रदेश 38.96%
महाराष्ट्र 31.77%
मणिपुर 54.26%
राजस्थान 40.39%
त्रिपुरा 54.47%
उत्तर प्रदेश 35.73%
पश्चिम बंगाल 47.29%

12:49 PM

#LokSabhaElections2024 के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक की वोटिंग का डेटा
असम 27.43%
बिहार 21.68%
छत्तीसगढ़ 35.47%
जम्मू और कश्मीर 26.61%
कर्नाटक 22.34%
केरल 25.61%
मध्य प्रदेश 28.15%
महाराष्ट्र 18.83%
मणिपुर 33.22%
राजस्थान 26.84%
त्रिपुरा 36.42%
उत्तर प्रदेश 24.31%
पश्चिम बंगाल 31.25%

10:17 AM

सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत

26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग के दौरान यूपी में कुल मतदान प्रतिशत सुबह 9 बजे तक 12.08% है. यूपी की अलग-अलग संसदीय सीटों पर वोटिंग प्रतिशत.
नोएडा- 10.15%
दादरी- 12.12%
जेवर- 12.96%
सिकंदराबाद-13.54%
खुर्जा- 13.59%

बिहार में दूसरे चरण के मतदान के दौरान लोकसभा सीटों का मतदान प्रतिशत
भागलपुर- 9 प्रतिशत 
बांका- 9.5
पूर्णिया- 9.36
कटिहार- 13.75
किशनगंज- 7.59

9:50 AM

राहुल द्रविड़ ने डाला अपना वोट
राहुल द्रविड़ ने कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना मतदान किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'हर किसी को बाहर आना चाहिए और वोट डालना चाहिए. ये एक मौका है जो हमें लोकतंत्र में मिलता है.'
 

9:43 AM

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया मतदान
बेंगलुरु में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु के एक पोलिंग बूथ पर वोटिंग. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि विपक्ष के पास अपना कोई मुद्दा नहीं है. उनके पास कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं है इसलिए वे लगातार पीएम पर निशाना साध रहे हैं, वे निजी हमले कर रहे हैं.' आगे उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि अधिक से अधिक लोग वोटिंग करें. यह साफ है कि लोग एक स्थिर सरकार चाहते हैं. वे चाहते हैं कि पीएम मोदी अपना कार्यकाल जारी रखें.'

8:58 AM

पीएम मोदी ने की अधिक मतदान की अपील
पीएम मोदी ने दूसरे फेज की वोटिंग को लेकर जनता से भारी मतदान की अपील की है. उन्होंने कहा है कि 'लोकसभा चुनाव में आज दूसरे फेज की सभी सीटों के वोटर्स से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग करें. जितनी ज्यादा वोटिंग होगी, हमारा लोकतंत्र भी उतना ही मजबूत होगा.'

8:47 AM

केरल CM ने डाला अपना वोट
केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कन्नूर के एक पोलिंग पर डाला अपना वोट.

8:32 AM

केसी वेणुगोपाल- अलपुझा की जनता मेरा साथ देगी
कांग्रेस महासचिव और अलपुझा लोकसभा सीट के प्रत्याशी केसी वेणुगोपाल ने कहा कि 'अलपुझा के लोगों ने मुझे अपने दिल में थोड़ा सा स्थान दिया है, मेरा दिल भी अलपुझा के लिए है, मुझे यकीन है कि अलपुझा की जनता मेरा साथ देगी.'
 

8:23 AM

अशोक गहलोत ने डाला अपना वोट
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर में किया मतदान.

8:18 AM

केरल के दिग्गज नेता कर रहे मतदान
केरल: कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अलपुझा पोलिंग बूथ पर मतदान किया. वहीं, केरल के शिक्षा मंत्री और CPIM नेता वी. शिवनकुट्टी ने भी तिरुवनंतपुरम में अपने बहुमूल्य मत का उपयोग किया.

7:15 AM

मतदान से पहले मॉक पोलिंग
यूपी के नोएडा में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज की वोटिंग से पहले पोलिंग बूथ पर की गई मॉक पोलिंग.
 

8:09 AM

केरल में केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने की वोटिंग
तिरुवनंतपुरम में केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने की वोटिंग. वो एटिंगल लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्यशी हैं. 

7:33 AM

दूसरे फेज के लिए मतदान शुरू
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज में 13 राज्यों और यूटी के 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुके हैं.  इस दौरान लेखिका और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने कहा कि मैं सभी से कहना चाहती हूं कि घर पर बैठकर टिप्पणी न करें. कृपया बाहर निकलें और अपना नेता चुनें. आइए और वोटिंग कीजिए.

7:10 AM

मतदान से पहले मॉक पोलिंग
यूपी के नोएडा में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज की वोटिंग से पहले पोलिंग बूथ पर की गई मॉक पोलिंग.
 

7:09 AM

CEC राजीव कुमार ने कहा- सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त
CEC राजीव कुमार ने कहा है कि 'हम पिछले 2 साल से इस चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. सभी बूथों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं. मतदाताओं के लिए पेयजल, पंखे समेत सभी इंतजाम हैं.'