Lok Sabha Elections 2024 : 'कांग्रेस ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंका', कोडरमा में बोले PM मोदी

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: May 14, 2024, 11:02 PM IST

PM Modi Files Nomination

Lok Sabha Elections: कोडरमा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कोडरमा के लोगों ने अबतक कमजोर सरकार का रवैया देखा है.

कोडरमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कोडरमा और इस क्षेत्र के लोगों ने दशकों तक कमजोर सरकार का रवैया देखा है. कांग्रेस की कमजोर सरकार ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंक दिया. नक्सलवाद ने देश का नुकसान किया और देश की अनेक माताओं के सपनों को कुचल डाला, जो बेटे नक्सलवाद की राह में जाकर बंदूक उठा रहे थे, उस मां को जिंदगीभर रोते रहने के लिए मजबूर कर दिया.

कोडरमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कोडरमा और इस क्षेत्र के लोगों ने दशकों तक कमजोर सरकार का रवैया देखा है. कांग्रेस की कमजोर सरकार ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंक दिया. नक्सलवाद ने देश का नुकसान किया और देश की अनेक माताओं के सपनों को कुचल डाला, जो बेटे नक्सलवाद की राह में जाकर बंदूक उठा रहे थे, उस मां को जिंदगीभर रोते रहने के लिए मजबूर कर दिया.

Live Blog

21:52 PM

कितनी हैं कंगना रनौत के पास कुल संपत्ति 

हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने मंगलवार को नामांकन भर दिया है. चुनाव लड़ने वाले हर शख्स की ओर से चुनाव आयोग को एक एफिडेविट यानी शपथ पत्र दिया जाता है, जिसमें वो प्रत्याशी अपनी शिक्षा से लेकर संपत्ति और आपराधिक मामलों की जानकारी साझा करता है. कंगना रनौत की ओर से भी ये जानकारी दी गई है. जिसके मुताबिक कंगना रनौत सिर्फ 12वीं पास हैं, इसके साथ ही वो कुल 91.5 करोड़ रुपये संपत्ति की मालकिन हैं. 
 

20:17 PM

मोदी लोगों को गुमराह कर रहे हैं - मल्लिकार्जुन खरगे


गोरखपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "वे कहते रहते हैं 'मोदी है तो मुमकिन है', 'मुमकिन' क्या है? - पेट्रोल, डीजल, एलपीजी और गेहूं की कीमतों में वृद्धि. वे हैं लोगों को गुमराह कर रहे हैं. पीएम ने कहा था कि वह हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे. क्या उन्होंने नौकरियां दीं? यह भी झूठ है''
 

19:17 PM

बीजेपी बड़े-बड़े वादे करती है, काम नहीं - प्रियंका गांधी वाड्रा

अमेठी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि, "बड़े-बड़े वादे करना, लेकिन काम कुछ नहीं करना बीजेपी का इतिहास रहा है. पीएम मोदी ने रोजगार देने, किसानों की मजदूरी बढ़ाने और सभी को वापस लाने के बड़े-बड़े वादे किए हैं."मोदी सरकार के 10 साल के बाद बेरोजगारी बढ़ रही है, इस देश में 70 करोड़ युवा बेरोजगार हैं"
 

18:30 PM

4 जून को नहीं बनेगी मोदी सरकार - अरविंद केजरीवाल


कुरूक्षेत्र में रोड शो के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''4 जून को मोदी सरकार नहीं बनेगी. देश से तानाशाही हटाने का आंदोलन हरियाणा से शुरू होगा. भारत गठबंधन को सभी 10 सीटें चाहिए. मैं आपको केजरीवाल की गारंटी दे रहा हूं, 4 जून को केंद्र में भारतीय गठबंधन सरकार बनाएगी''
 

16:41 PM

400 पार करने की लड़ाई- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 

बनगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''4 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. 380 सीटों के लिए चुनाव पूरे हो चुके हैं. बंगाल में 18 सीटों के लिए चुनाव पूरे हो चुके हैं. आज मैं आपको बताता हूं कि 380 में से 270 सीटें जीतकर पीएम मोदी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है, आगे की लड़ाई 400 पार करने की है.  
 

12:05 PM

Lok Sabha Election: वाराणसी में पीएम मोदी करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित 
वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी अभी से कुछ देर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. आज नॉमिनेशन फाइल करने के दौरान भी एनडीए के लगभग सभी बड़े नेता जमा हुए थे. 
 

13:24 PM

मनीष तिवारी ने किया नामांकन 

चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने नामांकन दाखिल किया. मनीष तिवारी ने कहा कि आज हम ने INDIA गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया. हज़ारों की संख्या में INDIA गठबंधन के कार्यकर्ता यहां इकट्ठा हुए और हमारे नामांकन को बहुत बड़ा समर्थन दिया. 4 जून को देश में एक नई सुबह होगी और चंडीगढ़ की भागीदारी उस नई सुबह में जरूर होगी.  

13:19 PM

रायबरेली में एकतरफा चुनाव- बोले सचिन पायलट 

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि रायबरेली में एकतरफा चुनाव है, राहुल गांधी यहां रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे. भाजपा पूरी ताकत और संसाधन लगा रही है, सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है. यहां सिंगल, डबल दोनों इंजन लगे हैं लेकिन कोई काम नहीं आ रहा. जाति, धर्म से ऊपर उठकर यह चुनाव है, रायबरेली के लोग राहुल गांधी को आशीर्वाद देने के लिए उत्सुक हैं और वे उन्हें भारी मतों से जिताएंगे. 

13:14 PM

कांग्रेस पार्टी पर कंगना ने बोला हमला 

कंगना रनौत ने कहा कि यह मंडी की जनता का प्यार और उनकी उम्मीदे हैं, जो मुझे यहां खींचकर लाई हैं. जब इतिहास याद किया जाएगा तब इस दौर को शायद स्वर्णिम काल कहा जाएगा. मंडी जहां दशकों पहले भ्रूण हत्या की दर बहुत अधिक थी. आज उसी मंडी में न जाने कितनी बेटियां रक्षा क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, राजनीति आदि में जा रही हैं. बेटियों का पैदा होना अब सौभाग्य की बात मानी जा रही है. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रविरोधी मानसिकता देश के लिए चिंता का विषय है. 

13:12 PM

मंडी से कंगना रनौत भरा नामांकन

मंडी लोकसभा सीट से बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत ने नामांकन दाखिल किया है. कंगना रनौत दोपहर 12 बजे के करीब अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान, उनके साथ पूर्व सीएम जयराम ठाकुर सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे. करीब सुबह 9 बजे कंगना अपने घर भांबला से मंडी के लिए रवाना हुई. यहां पर सबसे पहले मां ने अपनी बेटी की आरती उतारी, उसके बाद वह नामांकन के मंडी गईं. कंगना ने नामांकन से पहले रोड शो निकाला और भीड़ के जरिये शक्ति प्रदर्शन किया. 

11:59 AM

Lok Sabha Elections: PM Modi ने भरा नामांकन 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से अपना नामांकन पत्र भर दिया है. पीएम के नामांकन में एनडीए और बीजेपी के दिग्गज नेता भी कलेक्ट्रेट दफ्तर में मौजूद रहे. सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहे मौजूद.

11:39 AM

Lok Sabha Elections: PM के नामांकन में मुख्यमंत्रियों का जुटान  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में कई बीजेपी और एनडीए के सीएम भी पहुंचे हैं. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी वाराणसी पहुंचे हैं. शिंदे ने कहा कि इस खास दिन वाराणसी आकर हम बहुत खुश हैं. 

11:36 AM

Lok Sabha Election 2024: शाह-नड्डा पहुंचे कलेक्ट्रेट दफ्तर 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई और नामचीन चेहरे कलेक्ट्रेट दफ्तर पहुंच गए हैं. 

11:00 AM

PM Modi के नॉमिनेशन के लिए वाराणसी पहुंचे TDP चीफ 
आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रशेखर नायडू भी वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन में मौजूद रहेंगे. नायडू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक दिन हम इस ऐतिहासिक शहर में आकर बहुत खुश हैं. 

10:53 AM

Lok Sabha Election 2024: काल भैरव मंदिर के लिए निकले PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रूज पर सवार होकर कालभैरव मंदिर दर्शन के लिए निकल चुके हैं. मंदिर में दर्शन के बाद पीएम सीधे नॉमिनेशन फाइल करने के लिए कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचेंगे.

10:50 AM

Lok Sabha Elections: नामांकन भरने से पहले PM ने काशी पर लुटाया प्यार 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ने वाले हैं. पीएम ने आज नामांकन भरने से पहले एक खास वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है. पीएम ने वीडियो के साथ लिखा कि काशी से मुझे भरपूर स्नेह मिला है. 

8:55 AM

PM Modi के नॉमिनेशन में NDA का शक्ति प्रदर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नॉमिनेशन में NDA का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिलेगा. गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, यूपी कैबिनेट में मंत्री दयाशंकर मिश्रा 

9:51 AM

Lok Sabha Election: पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना, 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की  और क्रूज जहाज पर चढ़ने से पहले गंगा नदी में डुबकी लगाएंगे. पीएम मोदी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे जिसके तहत डीएम कार्यालय के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 

7:53 AM

Lok Sabha Election: बीजेपी ने PM के नामांकन से पहले शेयर किया खास वीडियो
PM Modi का पुराना कैंपेन, 'ना मैं यहां आया हूं, ना मुझे किसी ने भेजा है, मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है. काशी, काशी वासियों और प्रधानसेवक के बीच का यह रिश्ता विकास, विश्वास और स्नेह का है. काशी एक बार फिर अपने लाडले प्रधानसेवक को रिकॉर्ड मतों से जिताकर संसद भेजने के लिए तैयार है.' बीजेपी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

7:44 AM

Lok Sabha Electios: पीएम मोदी के प्रस्तावक होंगे ये चार खास लोग
प्रधानमंत्री मोदी के चार प्रस्तावक पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर होंगे.आचार्य गणेश्वर शास्त्री ने ही अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि पर रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का मुहुर्त निकाला था. प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य पुजारी भी थे.

6:55 AM

Lok Sabha Election: कंगना रनौत ने जारी किया इलेक्शन कैंपेन सॉन्ग
मंडी से बीजेपी उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मंडी से अपना इलेक्शन कैंपेन सॉन्ग रिलीज किया है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपना गाना शेयर किया.

6:53 AM

Lok Sabha Elections: कुरुक्षेत्र में अरविंद केजरीवाल करेंगे प्रचार 
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज कुरुक्षेत्र में बड़ी चुनावी जनसभा करने वाले हैं. उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी रहेंगे.

6:53 AM

Lok Sabha Elections 2024: कंगना रनौत मंडी से भरेंगी नामांकन 
कंगना रनौत भी हिमाचल प्रदेश के मंडी से अपना नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन भरने से पहले वह क्षेत्र के प्रमुख मंदिर के भी दर्शन करेंगी. 

12:56 PM

Lok Sabha Election: PM Modi आज दाखिल करेंगे नामांकन 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. एनडीए और बीजेपी के दिग्गज नेता पीएम के नामांकन में शामिल हो सकते हैं.