Lok Sabha Elections: जिहाद के लिए वोट मांग रही सपा नेता पर FIR, सलमान खुर्शीद की भतीजी हैं मारिया

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Apr 30, 2024, 11:39 PM IST

Lok Sabha Elections: तीसरे फेज के चुनाव से पहले सियासी पारा और भी गर्माता दिख रहा है. पीएम मोदी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कांग्रेस पर जोरदार हमले कर रहे हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में तीसरे फेज के चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजियां और टिप्पणियों का दौर दिन-ब-दिन तल्ख होता जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जहां कांग्रेस पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, तो दूसरी ओऱ कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल भी आरोपों की बौछार कर रहे हैं. सियासी हलचल और चुनावी सरगर्मी से जुड़ी हर खबर पर है हमारी नजर. पाएं दिन भर के सभी चुनावी अपडेट्स यहां. 

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में तीसरे फेज के चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजियां और टिप्पणियों का दौर दिन-ब-दिन तल्ख होता जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जहां कांग्रेस पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, तो दूसरी ओऱ कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल भी आरोपों की बौछार कर रहे हैं. सियासी हलचल और चुनावी सरगर्मी से जुड़ी हर खबर पर है हमारी नजर. पाएं दिन भर के सभी चुनावी अपडेट्स यहां. 

Live Blog

22:56 PM

लालू परिवार पर नीतिश का निशाना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को लालू यादव पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि लालू केवल अपने परिवार के लिए काम करते हैं, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बिहार के लोगों के लिए काम करता है. सुपौल लोकसभा क्षेत्र के सहरसा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कुमार ने दावा किया कि 2005 में उनके सत्ता में आने से पहले राज्य में कोई विकास नहीं हुआ था. उन्होंने कहा, ‘‘वह (लालू) केवल अपने परिवार के लिए काम करते हैं- उनकी पत्नी, बेटे और बेटियां उनके लिए सब कुछ है. वह खुद सत्ता में थे. फिर अपने बेटों को आगे बढ़ाया और अब अपनी बेटियों को आगे बढ़ा रहे हैं. लेकिन हम सभी के लिए काम करते हैं. मेरे लिए पूरा बिहार मेरा परिवार है.’

21:19 PM

सपा नेता मारिया आलम ने जिहाद के लिए मांगे थे वोट, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी पर FIR

समाजवादी पार्टी की नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम खान पर मुकदमा दर्ज हो गया है. मारिया पर सोमवार को उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक जनसभा के दौरान धर्म के आधार पर मुस्लिम समुदाय को वोट के लिए उकसाने का आरोप है. इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को फर्रुखाबाद के कायमगंज पुलिस थाने में IPC की धारा 188, 295ए व RP एक्ट की धारा 125 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि वायरल वीडियो के आधार पर दर्ज मुकदमे के बाद अब जांच चल रही है. जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने कहा, कायमगंज में एक जनसभा के दौरान मारिया आलम खान ने अल्पसंख्यक समुदाय को जिहाद के लिए वोट जरूर डालने की बात कहकर उकसाया है. पहली नजर में यह दो समुदायों के बीच घृणा बढ़ाने का मामला है. 

20:35 PM

अनंतनाग-राजौरी सीट पर वोटिंग की तारीख बदली, अब 7 मई को नहीं 25 को होगा मतदान

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर मतदान की तारीख बदल गई है. अब इस सीट पर 25 मई को चुनाव होगा. भारतीय निर्वाचन आयोग ने मंगलवार शाम को इस बात की घोषणा की. आयोग ने  कहा, अनंतनाग-राजौरी सीट पर 7 मई की बजाय 25 मई को मतदान कराया जाएगा. बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 5 सीटों में से हर चरण में एक ही सीट पर मतदान कराया जा रहा है. चुनाव आयोग ने सुरक्षा कारणों से ऐसा शेड्यूल तैयार किया है.

20:34 PM

नामांकन में बस 3 दिन बाकी, फिर भी अमेठी-रायबरेली पर फैसला नहीं कर पा रही कांग्रेस

कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 4 सीटों पर टिकट घोषित किए गए हैं. हालांकि खास बात ये है कि इस लिस्ट में भी कांग्रेस उत्तर प्रदेश के अपने गढ़ अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवार तय नहीं कर सकी है, जबकि इन दोनों ही सीटों पर 3 मई को नामांकन करने की आखिरी तारीख है यानी महज 3 दिन ही बाकी रह गए हैं. रायबरेली सीट से भाजपा भी अब तक उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है. हालांकि अमेठी में उसने मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को ही उतार रखा है. कांग्रेस की तरफ से एक बार फिर अमेठी से राहुल गांधी को ही उतारे जाने की उम्मीद है, जबकि रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी का चुनावी डेब्यू कराए जाने की मांग कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हैं. रायबरेली सीट से अब तक सोनिया गांधी सांसद रही हैं, जो इस बार राज्यसभा के जरिये संसद चली गई हैं. इस सीट पर बसपा की तरफ से ठाकुर प्रसाद यादव ने चार सेट में नामांकन पत्र खरीदा है, जबकि समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को समर्थन दिया हुआ है.

20:34 PM

राज बब्बर को उतारकर कांग्रेस ने गुड़गांव में रोचक किया समीकरण

कांग्रेस ने 4 उम्मीदवारों की अपनी नई लिस्ट में पूर्व फिल्म एक्टर और दिग्गज नेता राज बब्बर को गुड़गांव सीट से उतारकर वहां चुनावी समीकरण रोचक बना दिया है. भाजपा ने इस सीट पर राव इंद्रजीत सिंह को टिकट दे रखा है, जो यादवों के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं. राज बब्बर इससे पहले भी अलग-अलग सीटों से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. राज बब्बर के अलावा कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा को हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा सीट से टिकट दिया है, जबकि सतपाल रायजादा को हमीरपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के सामने उतारा गया है. मुंबई नॉर्थ सीट पर कांग्रेस ने भूषण पाटिल को मौका दिया है.  

15:39 PM

INDIA ब्लॉक पर बरसे पीएम मोदी
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी को हार का डर इतना सता रहा है कि AI के द्वारा हमारे चेहरे का उपयोग करके फेक वीडियो बना रहे हैं. मोदी की आवाज को और मोदी के भाषण का उपयोग करके नई-नई चीजें गढ़ रहे हैं. ये चुनाव भारत के स्वाभिमान का है. आपने 10 साल पहले का समय देखा है और आप आज का भी समय देख रहे हैं. आज दुनिया उस भारत को जानती है, जो दुनिया के विकास को गति दे रहा है.

14:46 PM

Lok Sabha Election 2024: संदेशखाली हिंसा पर बरसे योगी आदित्यनाथ 
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'संदेशखाली के अपराधियों को तो उल्टा लटकाएंगे. दंगा करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे.'

14:44 PM

Lok Sabha Elections: '7 पीढ़ियां दंगा करना भूल जाती'
बहरामपुर की चुनावी रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'अगर मेरे हाथ में हो, तो इन सब दंगाइयों को ठीक कर दूंगा.7 पीढ़ियां दंगा करना भूल जाएंगी. हमने उत्तर प्रदेश में यह करके दिखाया है.'

13:13 PM

Lok Sabha Elections: 'दंगाइयों को संरक्षण देती है TMC'
बंगाल के बहरामपुर में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद तल्ख अंदाज में नजर आए. उन्होंने कहा, 'TMC राज में दंगाइयों को संरक्षण मिला है.'

13:09 PM

Lok Sabha Elections: 'पश्चिम बंगाल आज लहुलुहान है'
बहरामपुर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल आज लहुलुहान है. 7 साल पहले यूपी में भी ऐसे ही हालात थे. 7 साल से यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ है.'

12:55 PM

Lok Sabha Election: 'बंगाल को हिंदू विहीन करने की साजिश'
बंगाल के बहरामपुर में चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'बंगाल को हिंदू विहीन करने की साजिश हो रही है. हिंदुओं को जबरन कम करने की साजिश रची जा रही है.'

12:39 PM

Lok Sabha Elections: 'दिल्ली में आपका बेटा बैठा है'
माढ़ा में पीएम मोदी ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर हमला बोलते हुए कहा, 'पहले दिल्ली से किसान के नाम पर थोड़ा भी पैसा निकलता था तो कांग्रेस का पंजा उसे लूट लेता था. अब दिल्ली में आपका ये बेटा बैठा है.'

12:37 PM

Lok Sabha Chunav: शरद पवार पर पीएम मोदी ने साधा निशान 
माढ़ा की जनसभा में पीएम मोदी ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा, '10 साल पहले, जब रिमोट कंट्रोल वाली सरकार चलती थी, तब महाराष्ट्र के कद्दावर नेता कृषि मंत्री थे.'

12:35 PM

Lok Sabha Elections: 'कुछ लोगों को सजा देने का वक्त आ गया'
पीएम मोदी ने माढ़ा में कहा, '15 साल पहले एक बहुत बड़े नेता ने यहां सूखा खत्म करने का वादा किया था, जो पूरा नहीं किया.'

11:36 AM

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी 
महाराष्ट्र के माढ़ा में पीएम मोदी ने कहा, '60 साल में कांग्रेस ने जो किया है उसे मोदी ने 10 साल में करके दिखाया है. मेरा कण-कण देश की सेवा में समर्पित है.'

11:25 AM

Lok Sabha Election 2024: बांसुरी स्वराज ने भरा नामांकन 
नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने अपना नामांकन भर दिया है. पर्चा भरने से पहले उन्होंने एक रोड शो भी किया जिसमें बड़ी संख्या में समर्थकों ने हिस्सा लिया. 

10:32 AM

Lok Sabha Election: कांग्रेस अध्यक्ष का अमित शाह पर पलटवार 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गृहमंत्री अमित शाह के फेक वीडियो फैलाने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा, 'फेक वीडियो फैलाने के एक्सपर्ट पीएम नरेंद्र मोदी है.'

10:31 AM

Lok Sabha Elections: धर्म के नाम पर आरक्षण खत्म करेंगे: शाह 
गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण के नाम पर लोगों को भड़काने का काम कर रही है. उन्होंने कहा, 'हम सत्ता में तीसरी बार आएंगे, तो धर्म के नाम पर आरक्षण खत्म करेंगे.'

10:31 AM

Lok Sabha Election: फेक वीडियो को लेकर कांग्रेस पर शाह का वार 
अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'राहुल गांधी राजनीति का स्तर नीचे ले जा रहे हैं. मेरा फेक वीडियो फैलाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. मेरे नाम पर झूठे अफवाह फैलाए जा रहे हैं.'

8:40 AM

Lok Sabha Election 2024: 'कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही'
गुवाहाटी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है. हम संविधान बदलेंगे, ऐसी झूठी अफवाहें फैला रही है. 

10:20 AM

राजनीति का स्तर नीचे ले जा रहे राहुल- बोले शाह 

गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी राजनीति का स्तर नीचे ले जा रहे हैं. मेरा फेक वीडियो वायरल करके वोट लेने का प्रयास किया गया. कांग्रेस ने जनता के बीच फेक वीडियो पंहुचा रही थी. 
 

9:51 AM

आउटर मणिपुर के 6 पोलिंग बूथों पर होगी दोबारा वोटिंग 

मणिपुर में बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र के 6 मतदान केन्‍द्रों पर दोबारा मतदान हो रहे हैं. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान यहां हिंसा और EVM तोड़ने का मामला सामने आया था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने बाहरी मणिपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के छह मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को शून्य घोषित करते हुए 30 अप्रैल को दोबारा चुनाव कराने का एलान किया था. 

 

9:49 AM

राहुल और मोदी पर अजित पवार ने कही यह बात 

INDIA गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि देश के 65% से ज्यादा लोग कहते हैं कि वे प्रधानमंत्री मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. 2019 में सब नीतीश कुमार का नाम ले रहे थे लेकिन नीतीश कुमार अभी प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं. अभी ऐसा तो कोई नाम नहीं है.आप राहुल गांधी की तुलना प्रधानमंत्री मोदी से नहीं कर सकते.

9:19 AM

प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे दिल्ली सरकार के मंत्री 

प्रचार के लिए गुजरात के वडोदरा पहुंचे दिल्ली सरकार के मंत्री  गोपाल राय ने कहा कि 2 चरण का मतदान हुआ है और पूरे देश में एक ही बात चल रही है कि संविधान और देश को बचाने के लिए तानाशाही को खत्म करना जरूरी है. देश और जनता के बीच में एक ही लहर है कि इस तानाशाही सरकार को आज नहीं हटाया जाए नहीं तो कल कोई बोल नहीं पाएगा इसलिए सभी लोग इस तानाशाही को हटाने के लिए वोट कर रहे हैं और गुजरात में भी हमें भरोसा की एक बड़ा परिवर्तन होगा. 

9:08 AM

मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना 

 मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ना चाहते तो हम कुछ नहीं कर सकते. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों गठबंधन में आए. कांग्रेस ने 29 में से 28 सीटें ले लीं और 1 सीट समाजवादी पार्टी को दे दी लेकिन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने इससे इनकार कर दिया फिर वे दूसरों को लाए, वे भी चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे. समाजवादी पार्टी को तय करना है कि उनका उम्मीदवार कौन होगा. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी या कोई अन्य पार्टी राज्य में टिक नहीं पा रही है. 

8:40 AM

Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी की मध्य प्रदेश में सभा 
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार चुनाव प्रचार और जनसभाओं में व्यस्त हैं. मंगलवार को मध्य प्रदेश के भिंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.

6:49 AM

Lok Sabha Election: बांसुरी स्वराज दाखिल करेंगी नामांकन
बीजेपी की नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बांसुरी स्वराज आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी. उनके साथ बड़ी संख्या में बीजेपी समर्थकों के जुटने का अनुमान है. बांसुरी को बीजेपी ने मीनाक्षी लेखी की जगह पर टिकट दिया है.

6:43 AM

Lok Sabha Elections: कर्नाटक में जेपी नड्डा की कई सभाएं 
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर्नाटक में मोर्चा संभालेंगे. नड्डा शिवमोग्गा जिले के PESITM कॉलेज में अलग-अलग क्षेत्रों के प्रमुख लोगों के साथ संवाद करेंगे. इसके अलावा, कर्नाटक में उनकी कई रैलियां और सभाएं भी प्रस्तावित हैं.

6:43 AM

Lok Sabha Elections: असम और बंगाल में गृहमंत्री की सभा 
गृहमंत्री अमित शाह आज असम में बीजेपी कार्यकर्ताओं और प्रदेश पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. असम में गृहमंत्री की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी. गृहमंत्री पूर्वी बर्धमान लोकसभा सीट पर भी आज चुनाव प्रचार करेंगे. 

6:39 AM

Lok Sabha Chunav: महाराष्ट्र और तेलंगाना में PM Modi की रैली 
पीएम मोदी आज  महाराष्ट्र के माढा में जनसभा करेंगे. महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में भी बीजेपी के समर्थन में वोट मांगेंगे और लातूर में भी पीएम की ए जनसभा है. प्रधानमंत्री शाम करीब 4.30 बजे तेलंगाना के जहीराबाद में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

14:49 PM

Lok Sabha Election 2024: 6 राज्यों में बीजेपी के 3 दिग्गजों की रैली 
तीसरे फेज से पहले पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेता धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह आज 6 राज्यों में कई रैलियां करने वाले हैं.