Lok Sabha Elections: 'शर्मिंदा हूं, दर्द हमारे घर से शुरू हुआ था' कश्मीरी पंडितों से बोली Mehbooba Mufti

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: May 20, 2024, 12:32 AM IST

Lok Sabha Elections Live: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांचवें फेज की वोटिंग सोमवार को होने वाली है. पीएम मोदी बीजेपी के लिए आज बंगाल में चुनाव प्रचार करेंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए पांचवे फेज की वोटिंग सोमवार को होगी. जिन 49 सीटों पर मतदान है, वहां चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. बचे हुए दो फेज की वोटिंग के लिए सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा रहे हैं. बीजेपी (BJP) के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद धुआंधार अंदाज में प्रचार कर रहे हैं. पीएम की आज बंगाल में कई रैलियां हैं. पढ़ें दिन भर की सभी चुनावी अपडेट्स एक साथ यहां. 

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए पांचवे फेज की वोटिंग सोमवार को होगी. जिन 49 सीटों पर मतदान है, वहां चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. बचे हुए दो फेज की वोटिंग के लिए सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा रहे हैं. बीजेपी (BJP) के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद धुआंधार अंदाज में प्रचार कर रहे हैं. पीएम की आज बंगाल में कई रैलियां हैं. पढ़ें दिन भर की सभी चुनावी अपडेट्स एक साथ यहां. 

Live Blog

20:04 PM

'कश्मीरी पंडितों के घर में ही पली-बढ़ी हूं' Kashmiri Pandits से मिलने पर बोली Mehbooba Mufti

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कश्मीरी पंडितों भावुक रिश्ता जोड़ने की कोशिश की. जम्मू में चुनावी रैली के दौरान महबूबा ने कश्मीरी पंडितों से कहा,'मैं आपका दर्द जानती हूं. मुझे पता है कि पुराने लोग कैसा महसूस करते हैं, जब वे कश्मीर को मिस करते हैं. मैं इसे लेकर शर्मिंदा भी हूं. यह दर्द हमारे घर से शुरू हुआ था. हमनें इसे लेकर काफी सहा है. मेरे पिता सोचते थे कि बहुसंख्यकों और अल्पसंख्यकों के बीच के रिश्ते संतुलित रहने चाहिए. यही कारण है कि मैं जब मुख्यमंत्री बनी तो इसके लिए काफी कोशिश की थी. मैं भी कश्मीरी पंडितों के घरों में ही पली-बढ़ी हूं. मैं समझती हूं हम सबके लिए एकसाथ रहना कितना अहम है.'

18:07 PM

ओडिशा में बनने जा रही BJP की सरकार- राजनाथ
ओडिशा के खोरधा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया कि देश के साथ-साथ ओडिशा में भी बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा की सीटों पर ओडिशा में शानदार विजय हासिल होने जा रही है. ओडिशा में 75 साल के बाद हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार होगी. भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है.'

14:33 PM

Lok Sabha Election: प्रयागराज में अमित शाह ने गिनाई मोदी की गारंटी 
प्रयागराज की सभा में गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के काम गिनाते हुए कहा, 'प्रयागराज कुंभ का क्षेत्र है, विरासत की भूमि है. यहां मोदी जी निषादराज पार्क बना रहे हैं, भारद्वाज ऋषि के आश्रम को विकसित किया जा रहा है और यहां लेटे हुए हनुमान जी के सामने बड़ा कॉरिडोर बनवाया जा रहा है.  प्रयागराग की विरासत को संवार रहे हैं पीएम मोदी.'

13:44 PM

Lok Sabha Election: 'भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है इंडी अलायंस'
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इंडिया अलायंस पर हमला बोलते हुए कहा, 'इंडी अलायंस भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है. कोई बेल पर है, कोई जेल में है और आम आदमी पार्टी का चरित्र क्या है... ये सबको पता चल गया है. '

13:42 PM

Lok Sabha Elections: 'शिक्षक भर्ती घोटाले में नौजवानों का भविष्य बर्बाद किया'
पीएम मोदी ने शिक्षक भर्ती घोटाले का मुद्दा उठाते हुए कहा,'जिस बंगाल में मां सरस्वती की पूजा होती है, वहां TMC सरकार शिक्षा में भी चोरी करती है. शिक्षकों की भर्ती में हजारों नौजवानों का भविष्य इन्होंने बर्बाद कर दिया.'

12:22 PM

Lok Sabha Election: संदेशखाली के बहाने PM ने ममता बनर्जी पर कसा तंज 
पुरुलिया की जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने संदेशखाली हिंसा पर कहा, 'अपने शाहजहां को बचाने के लिए TMC ने संदेशखाली की बहन-बेटियों का चरित्र हनन किया है. बंगाल की बेटियों के लिए जैसी भाषा उन्होंने प्रयोग की है,उसका जवाब बेटियां अपने वोट से देंगी.'

12:17 PM

Lok Sabha Elections: जेएमए पर PM ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेएमएम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा, जेएमएम ने झारखंड में जमीन घोटाला किया. इन्होंने गरीब आदिवासियों की जमीनें हड़पीं, सेना की जमीनें हड़पीं. इनके घरों से जो नोटों के पहाड़ बरामद हुए हैं, वे पैसे आपके हैं. मोदी इन बेईमानों के ठिकानों से पैसा बरामद करवा रहा है. मैं इन पैसों को सरकार की तिजोरी में ले जाने के लिए बरामद नहीं कर रहा हूं. मैं रास्ता खोज रहा हूं, ये सारे पैसे जिनके हैं, मैं उन गरीबों को इसे लौटाऊंगा। ये मोदी की गारंटी है.'

12:15 PM

Lok Sabha Elections: चुनाव प्रचार खत्म कर वड़ा पाव खाने पहुंचे पीयूष गोयल 
लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण के लिए प्रचार खत्म हो गया है. पीयूष गोयल फुर्सत के पलों में वड़ा पाव खाने पहुंचे और लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील की है. 

12:02 PM

Lok Sabha Elections: पीएम मोदी ने परिवारवाद पर साधा निशाना 
पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, 'कांग्रेस के शहजादे वायनाड से भागकर चुनाव लड़ने रायबरेली गए हैं. वे सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है.  कोई 8 साल का बच्चा स्कूल में पढ़ने जाता है, तब भी वो ये नहीं कहता है कि ये मेरे पापा का स्कूल है, भले ही उसके पापा वहां पढ़े हों. ये परिवारवादी लोग संसदीय सीटों का वसीयतनामा लिख रहे हैं। ऐसी परिवारवादी पार्टियों से झारखंड को बचाकर रखना है.'

12:00 PM

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना 
राहुल गांधी के अंबानी-अडानी विरोध पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा, 'उनके (कांग्रेस के) शहजादे आए दिन उद्योगों, उद्योगपतियों और निवेश का विरोध करते हैं. आने वाले दिनों में कौन उद्योगपति उनके राज्य मे जाकर पूंजी निवेश करेगा? उन राज्यों के नौजवानों का क्या होगा?'

11:53 AM

Lok Sabha Elections: 'मोदी ने 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'कांग्रेस जैसे दलों ने कभी आपकी परवाह नहीं की है. इन लोगों ने 60 साल तक 'गरीबी हटाओ' का झूठा नारा दिया. ये मोदी है, जिसने 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला.'

11:50 AM

Lok Sabha Election: कांग्रेस और जेएमएम पर बोला हमला 
पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और जेएमएम पर हमला बोलते हुए कहा, 'कांग्रेस पार्टी उद्यम करने वालों को देश का दुश्मन मानती है. उसके नेता खुलेआम कहते हैं, जो कारोबारी हमें पैसा नहीं देते, हम उन पर हमला करते हैं. यानी कांग्रेस और जेएमएम जैसे दलों को देश के उद्योगों से मतलब नहीं है.'

11:16 AM

Lok Sabha Election 2024: जमशेदपुर में विपक्ष पर PM का जोरदार हमला 
जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर जोरदार वार किया है. उन्होने कहा, 'भ्रष्टाचारियों की असलियत देश के सामने आ गई है.'

9:49 AM

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली पुलिस का दावा, प्रदर्शन के लिए AAP ने नहीं ली अनुमति 
आम आदमी पार्टी ने आज 12 बजे बीजेपी मुख्यालय के घेराव का ऐलान किया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि AAP ने प्रदर्शन के लिए कोई परमिशन नहीं ली है. बीजेपी ऑफिस के आसपास धारा 144 लगी रहती है.

9:46 AM

Lok Sabha Elections: बीजेपी दफ्तर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के ऐलान के बाद बीजेपी दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. BJP मुख्यालय के बाहर 3 पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां तैनात हैं. 

6:37 AM

Lok Sabha Elections:  बीजेपी दफ्तर का घेराव करेंगे अरविंद केजरीवाल 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दोपहर 12 बजे बीजेपी मुख्यालय घेराव करने का ऐलान किया है. लोकसभा चुनाव से पहले दोनों दलों के बीच सियासी तकरार बढ़ गई है.

6:35 AM

Lok Sabha Election 2024: जेपी नड्डा के हरियाणा में कई कार्यक्रम 
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हरियाणा में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. नड्डा कुरुक्षेत्र में चुनावी जनसभा करेंगे और उसके बाद शहर के प्रबुद्ध जनों के साथ उनकी बैठक है. बीजेपी अध्यक्ष महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ भी एक मीटिंग करेंगे.

14:23 PM

Lok Sabha Elections: PM Modi की आज बंगाल में रैली 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल के पुरुलिया, बिष्णुपु और मेदिनीपुर में चुनावी रैली करने वाले हैं. पीएम एक जनसभा झारखंज के जमशेदपुर में भी करेंगे. बंगाल में पीएम ने इससे पहले भी कई चुनावी सभाएं की हैं.