Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, सुजानपुर से रंजीत सिंह राणा को टिकट

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Apr 27, 2024, 12:36 AM IST

CONGRESS

Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटे हैं. कांग्रेस समेत विपक्षी दल भी चुनाव प्रचार में जुटे हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए शुक्रवार को दूसरे फेज की वोटिंग होनी है. 13 राज्यों की 88 सीटों पर होने वाली वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. तीसरे फेज में जहां चुनाव होने वाले हैं वहां पर सभी दलों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कर्नाटक में रैली करने वाले हैं. पीएम नरेंद्र मोदी भी जनसभा कर बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगेंगे. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता भी जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. चुनावी मौसम में तल्ख बयानबाजियों का दौर भी जारी है. दिन भर की सभी चुनावी अपडेट्स पाएं एक साथ यहां. 

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए शुक्रवार को दूसरे फेज की वोटिंग होनी है. 13 राज्यों की 88 सीटों पर होने वाली वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. तीसरे फेज में जहां चुनाव होने वाले हैं वहां पर सभी दलों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कर्नाटक में रैली करने वाले हैं. पीएम नरेंद्र मोदी भी जनसभा कर बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगेंगे. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता भी जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. चुनावी मौसम में तल्ख बयानबाजियों का दौर भी जारी है. दिन भर की सभी चुनावी अपडेट्स पाएं एक साथ यहां. 

Live Blog

21:14 PM

तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर हमला
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. बिहार की पांच सीटों पर वोट डाले गए. पिछली बार के मुकाबले इस साल इन सीटों पर कम मतदान हुआ है. इसको लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी ने पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, 'दो चरणों के चुनावों के बीच ही प्रधानमंत्री जी ने अबकी बार 𝟒𝟎𝟎 पार का नारा लगाना बंद कर दिया है. देख रहे हो ना विनोद?' 

21:13 PM

IAS वीके पांडियन के हेलीकॉप्टर की तलाशी
ओडिशा के नबरंगपुर में IAS अफसर से नेता बने वीके पांडियन के हेलीकॉप्टर की चुनाव अधिकारियों ने तलाशी ली. पांडियन को बीजद ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वह एक रैली को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान उनके हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई. हालांकि, तलाशी के दौरान उनके हेलिकॉप्टर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

19:29 PM

कांग्रेस ने जारी की विधानसभा उपचुनाव के लिए लिस्ट
कांग्रेस ने आगामी हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी ने सुजानपुर से रंजीत सिंह राणा, कुटलेहर सीट से विकेक शर्मा और गगरेट से राकेश कालिया को टिकट दिया है. बता दें कि हिमाचल में छह विधानसभा सीटों पर 1 जून को उपचुनाव होंगे, जो बागी कांग्रेस विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हो गई थीं.

17:24 PM

राहुल-प्रियंका गांधी के पर CM योगी का निशाना
यूपी के संभल में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी और प्रियंका गाधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'मैंने सुना है कि भाई-बहन दोनों भगवान राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाना चाहते हैं. जब उनकी (कांग्रेस) सरकार थी, तब राम कभी अस्तित्व में नहीं थे और जब आप लोगों के संघर्ष, सुप्रीम कोर्ट के फैसले, पीएम मोदी के संकल्प से श्री राम को भव्य मंदिर में ले जाया गया, तो अब वे कह रहे हैं 'राम तो सबके हैं'. उन पर कभी भरोसा मत करना. मौका मिलते ही वे धोखा दे देंगे.'

14:44 PM

Lok Sabha Elections: एमपी में राहुल गांधी पर बरसे अमित शाह 
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में कांग्रेस और राहुल गांधी पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'राहुल बाबा तुष्टिकरण करना चाहते हैं.'

14:42 PM

Lok Sabha Elections: 'OBC विरोधी पार्टी है कांग्रेस'
गृहमंत्री ने कांग्रेस को ओबीसी विरोधी पार्टी बताते हुए कहा,'कांग्रेस OBC विरोधी पार्टी है.इन्होंने काका कालेलकर कमीशन की रिपोर्ट सालों तक दबाकर रखी, मंडल कमीशन की रिपोर्ट दबाकर रखी. केंद्र की संस्थाओं में OBC को आरक्षण नहीं दिया.'

13:35 PM

Lok Sabha Election: 'राजगढ़ से दिग्गी राजा की करनी है विदाई'
गृहमंत्री अमित शाह ने राजगढ़ की रैली में दिग्विजय सिंह पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा, 'ये बहुत बार आए और बहुत बार गए. अब समय आ गया है, इनको परमानेंट विदाई देने का. राजनीति से दिग्विजय सिंह की परमानेंट विदाई राजगढ़ वालों को करनी है.'

12:52 PM

Lok Sabha Election: अरुण गोविल ने जताया जीत का भरोसा 
मेरठ से बीजेपी के उम्मीदवार अरुण गोविल ने कहा कि लोगों का मिला भरपूर प्यार वोटों में जरूर बदला होगा. मेरठ की जनता बीजेपी को ही जिताएगी.

12:34 PM

Lok Sabha Elections: केशव प्रसाद मौर्य ने साधा कांग्रेस पर निशाना 
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस ने कर्नाटक में ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देने की घिनौनी साजिश रची है.'

12:15 PM

Lok Sabha Election: 'क्या राहुल गांधी शरिया लॉ लेकर आएंगे?'
गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहा गया है कि 'हम पर्सनल लॉ को आगे बढ़ाएंगे. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि यदि आप पर्सनल लॉ को आगे बढ़ाएंगे तो क्या ये देश अब शरिया के आधार पर चलेगा?'

12:12 PM

Lok Sabha Elections: 'कांग्रेस के संपत्ति छीनने पर चुप्पी साधे है टीएमसी'
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में एक बार फिर संपत्ति जब्त करने का मामला उठाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनने की योजना बना रही है और टीएमसी ने इसके खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा.

11:48 AM

Lok Sabha Election: 'TMC और कांग्रेस में तुष्टिकरण का कॉम्पिटिशन'
पीएम नरेंद्र मोदी ने मालदा में टीएमसी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस और टीएमसी के बीच तुष्टिकरण का कॉम्पिटिशन चल रहा है. टीएमसी बांग्लादेश से आए घुसपैठियों को बसाना चाहती है.'

11:46 AM

Lok Sabha Elections: 'लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ती टीएमसी'
पीएम मोदी ने मालदा की रैली में टीएमसी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगात हुए कहा, 'बंगाल के 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के 8 हजार करोड़ रुपये सीधे भेजे गए हैं. TMC सरकार को देखिए, वो आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ती.'

11:41 AM

Lok Sabha Elections: टीएमसी ने महिलाओं से किया विश्वासघात- PM
PM Narendra Modi ने मालदा में ममता बनर्जी सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'मां-माटी-मानुष की बात कहकर सत्ता में आई TMC ने सबसे बड़ा विश्वासघात यहां की महिलाओं से ही किया है.'

11:41 AM

Lok Sabha Elections 2024: मालदा में TMC पर बरसे PM Modi
पश्चिम बंगाल के मालदा में पीएम नरेंद्र मोदी ने टीएमसी और ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मालदा को देखकर ऐसा लगता है कि पिछले जन्म में यहां आया हूं. टीएमसी विकास विरोधी है. विकास के दरवाजे प्रदेश में बंद कर दिए हैं.

11:30 AM

Lok Sabha Elections: बीजेपी ने अनंतनाग चुनाव की तारीख बढ़ाने के लिए EC को लिखा पत्र
भारतीय जनता पार्टी और कुछ अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तीसरे चरण में अनंतनाग राजौरी लोकसभा सीट पर होने जा रहे चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है. खराब मौसम और भौगोलिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए यह मांग की गई है.
 

10:37 AM

Lok Sabha Elections: संजय सिंह ने बीजेपी पर लगाया आरोप 
आप सांसद संजय सिंह ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह बीजेपी की दलित विरोधी सोच है. दिल्ली का मेयर एक दलित का बेटा बनने वाला था लेकिन बीजेपी ने उसमें भी बाधा डाली है.

9:32 AM

Lok Sabha Election 2024: गिरिराज सिंह का ओवैसी पर पलटवार 
असदुद्दीन ओवैसी के पीएम मोदी पर मुसलमानों के बारे में झूठ फैलाने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ओवैसी के अंदर एक जिन्न बैठा है, जो देश के लिए खतरा है.'

8:43 AM

Lok Sabha Election: जेपी नड्डा ने पूर्व PM पर साधा निशाना 
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि मुस्लिमों के हक पर मनमोहन सिंह ने जानबूझकर बयान दिया था. 
 

7:06 AM

Lok Sabha Elections 2024: ओवैसी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
लोकसभा चुनाव के बीच राजनेताओं के बीच तल्ख बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देश के मुसलमानों के बारे में झूठ फैलाते हैं.
 

6:58 AM

Lok Sabha Election: पीएम मोदी ने की मतदान की अपील 
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होने वाला है. पीएम नरेंद्र मोदी ने नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में  मताधिकार का प्रयोग करने की अपील है.

6:57 AM

Lok Sabha Elections 2024: 13 राज्यों की 88 सीटों पर चुनाव 
लोकसभा चुनाव के लिए आज 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होने वाला है. इसमें तेजस्वी सूर्या, राहुल गांधी के अलावा यूपी की  7 सीटों पर भी चुनाव है. 

14:22 PM

Lok Sabha Elections 2024: जेपी नड्डा कर्नाटक में करेंगे रैली 
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने वाले हैं. बीजेपी अध्यक्ष अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के साथ ही एनडीए समर्थकों के लिए भी प्रचार कर रहे हैं.