Lok Sabha Elections: 'मैं जानता हूं वे नहीं आएंगे' Rahul Gandhi ने फिर दी PM Modi को डिबेट की चुनौती

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: May 19, 2024, 01:15 AM IST

Congress Leader Rahul Gandhi (File Photo) 

Lok Sabha Elections: पांचवे फेज के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. पीएम नरेंद्र मोदी हरियाणा और दिल्ली में धुआंधार रैलियां करने वाले हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए आज पांचवे फेज का चुनाव प्रचार थम जाएगा. बची हुई 2 फेज की सीटों के लिए अब सभी पार्टियां दिन-रात एक कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली और हरियाणा में आज चुनाव प्रचार करने वाले हैं. दोनों ही राज्यों में कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) की चुनौती है. पीएम मोदी अपनी चुनावी जनसभा में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को एक साथ निशाने पर लेते हुए नजर आ सकते हैं. चुनावी हलचल से जुड़ी हर अपडेट पाएं यहां. 

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए आज पांचवे फेज का चुनाव प्रचार थम जाएगा. बची हुई 2 फेज की सीटों के लिए अब सभी पार्टियां दिन-रात एक कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली और हरियाणा में आज चुनाव प्रचार करने वाले हैं. दोनों ही राज्यों में कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) की चुनौती है. पीएम मोदी अपनी चुनावी जनसभा में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को एक साथ निशाने पर लेते हुए नजर आ सकते हैं. चुनावी हलचल से जुड़ी हर अपडेट पाएं यहां. 

Live Blog

19:06 PM

'मैं AAP के लिए, Arvind Kejriwal कांग्रेस के लिए वोट डालेंगे' दिल्ली में बोले Rahul Gandhi

लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी है. राहुल ने कहा,'मैं पीएम मोदी के साथ जहां और जब वे चाहें डिबेट करने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं जानता हूं कि वे नहीं आएंगे.' राहुल ने इसके बाद कहा, 'यह बेहद रोचक है कि इन चुनावों में मैं AAP के लिए और अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के लिए वोट डालेंगे. हमारे (आप और कांग्रेस) कार्यकर्ताओं ने संविधान बचाने के लिए हाथ मिलाए हैं. भाजपा और पीएम मोदी संविधान नष्ट करना चाहते हैं, उनके शीर्ष नेता खुलेआम कह रहे हैं कि यदि मौका मिला तो वे संविधान को बदल देंगे. इसलिए संविधान को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है. 

19:06 PM

PM Modi ने दिल्ली में दिया भावुक भाषण, बोले- अपने लिए नहीं जन्मा हूं

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण की 49 सीटों के लिए प्रचार अभियान शनिवार शाम 5 बजे से थम गया है. अब इन सीटों पर 20 मई को मतदान होगा. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में रैली की है. दिल्ली में उन्होंने जनता को बेहद भावुक तरीके से संबोधित करते हुए कहा,' मैं अपने लिए ना जन्मा हूं और ना ही अपने जिया हूं. मैं जनता का हूं. भारत सरकार दिल्ली का चौतरफा विकास कर रही है. जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से भाजपा सभी सातों सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है.' पीएम मोदी ने कहा,'INDI गठबंधन चार चरण के चुनाव में चारों खाने चित हुआ है. INDI वालों ने देश के खिलाफ दांव-पेंच चले थे, लेकिन जनता ने उन्हें चुनावी मैदान में पटक दिया है.'

12:34 PM

Lok Sabha Elections: जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर बोला हमला 
हिमाचल प्रदेश की अपनी सभा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा, '10 साल पहले देश में एक मजबूर सरकार थी. आतंकवादी हमारे ऊपर हमला करते थे और हमारे प्रधानमंत्री पाकिस्तान को उन आतंकवादियों का डोजियर भेजते थे. आज देश में मजबूत सरकार है. उरी में दुश्मन ने हम पर गलत नजर डाली और हमने सर्जिकल स्ट्राइक कर उन्हें घर में घुसकर मारा.'

12:08 PM

Lok Sabha Election:नड्डा ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां 
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी रैली में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा, 'आज मोदी जी के नेतृत्व में देश में गरीबों के लिए 4 करोड़ पक्के घर बन चुके हैं. ये सभी सुविधाओं से युक्त हैं. मोदी जी ने संकल्प लिया है कि अगले 5 साल में हम 3 करोड़ घर और बनाएंगे, कोई पक्की छत के बिना नहीं रहेगा.'

10:47 AM

Lok Sabha Elections 2024: अधीर रंजन पर बरसे खरगे 
ममता बनर्जी और अधीर रंजन चौधरी के बीच चल रही तनातनी के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि ममता जी अभी भी गठबंधन के साथ हैं. उन्होंने कहा है कि वह बाहर से सपोर्ट करेंगी. ऐसा ही पहले भी होता रहा है. अधीर रंजन अकेले पार्टी का फैसला नहीं ले सकते हैं. जो पार्टी के विचार के विरोध में होगा, वो पार्टी से बाहर जाएगा.

10:42 AM

Lok Sabha Election: 'असली दलों से पार्टी का चुनाव निशान छीना जा रहा'
इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मेरा यही कहना है की विश्वास घात की राजनीति हो रही है विपक्ष को तोड़ा जा रहा है. असली दल के पार्टी निशान छीन जा रहा है. कोर्ट का फैसला भी मोदी के इशारे पर चलता है. इस बार चुनाव में ऐसा नहीं होगा. जनता लड़ रही है जनता जीतेगी लोगों में नाराजगी है.'

10:42 AM

Lok Sabha Election 2024: खरगे ने पीएम मोदी पर लगाया आरोप 
कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,  'लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. शायद ही कोई पीएम ऐसा करता होगा. 53 साल से मैं भी राजनीति में हूं पवार साहब हमसे 5 साल आगे हैं उद्धव ठाकरे जी भी सक्रिय हैं. पीएम को ऐसा करते हमने नहीं देखा था.'

9:00 AM

Lok Sabha Election: इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस 
महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में गैर-कानूनी सरकार धोखे और साजिश के आधार पर बनाई गई जिसका समर्थन खुद पीएम कर रहे हैं. राज्य में उनकी कई रैलियां हो रही है, लोगों के बीच दरार पैदा करने की कोशश करते हैं.'

8:27 AM

Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में राहुल गांधी की रैलियां
चांदनी चौक और उत्तर-पश्चिम दिल्ली में आज चुनावी रैलियां करेंगे राहुल गांधी. दिल्ली की 7 सीटों पर इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.

6:59 AM

Lok Sabha Elections: मुंबई में इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस 
मुंबई में इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आज होगी. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, एनसीपी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे हिस्सा लेंगे.

6:57 AM

Lok Sabha Election: बीजेपी अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश में करेंगे जनसभा 
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, शिमला और चंबा में आज चुनाव प्रचार करेंगे. प्रदेश में लोकसभा की 4 सीटें हैं और बीजेपी चारों सीटें जीतने के लिए जोर लगा रही है. इस बार मंडी से कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया गया है.

6:55 AM

Lok Sabha Elections: अमेठी में गृहमंत्री का रोड शो 
गृहमंत्री अमित शाह आज यूपी की हाई प्रोफाइल सीट अमेठी में रोड शो करने वाले हैं. इसके अलावा, शाह बांदा और झांसी में भी चुनावी जनसभाएं करेंगे. 

6:54 AM

PM Modi की हरियाणा और दिल्ली में रैली 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरियाणा और दिल्ली में आज रैलियां प्रस्तावित हैं. हरियाणा के अंबाला और सोनीपत में पीएम चुनावी जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा, उत्तर पूर्वी दिल्ली में भी पीएम की जनसभा है.