Lok Sabha Elections 2024: अयोध्या पहुंच रामलला के आगे 'दंडवत' हुए PM मोदी, कहा- जनता-जनार्दन का बारबार वंदन और अभिनंदन!
pm narendra modi
Lok Sabha Elections Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामलला की नगरी अयोध्या पहुंच चुके हैं. थोड़ी ही देर में वह रामलला के दर्शन करने जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं. थोड़ी ही देर में वह रामलला के दर्शन करने जाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी कुछ ही देर में यहां रोड शो करेंगे. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम के स्वागत के लिए मौजूद हैं.
Live Blog
अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 'दंडवत प्रणाम' किया. पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी अयोध्या में रोड शो कर रहे हैं. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए रामलला के दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं. उन्होंने रामलला के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. 2 जनवरी, 2024 को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी की यह पहली अयोध्या यात्रा है.
बिहार में होगा एनडीए का सफाया- तेजस्वी यादव
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा,'पहले दो चरण का चुनाव एकतरफा रहा है और तीसरे चरण में बीजेपी की नींद उड़ गई है. हमें बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.' 'मुझे पूरा यकीन है कि बिहार में एनडीए का सफाया हो जाएगा और केंद्र में भारतीय गठबंधन की सरकार बनेगी.'
राधिका खेड़ा ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
कांग्रेस से अपने इस्तीफे पर राधिका खेड़ा ने कहा, "राम लला की जन्मभूमि श्री अयोध्या धाम हम सभी के लिए बहुत पवित्र स्थान है और मैं खुद को वहां जाने से नहीं रोक सकी. लेकिन वहां जाने पर मुझे इतना विरोध सहना पड़ेगा यह मैंने कभी नहीं सोचा था. मेरे साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अभद्रता हुई, मुझे वहां कमरे में बंद कर दिया गया. आज मैंने अपने पार्टी पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि रामलला मुझे न्याय जरूर दिलाएंगे"
बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है- राहुल गांदी
तेलंगाना में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "यह पहला ऐसा चुनाव है जिसमें कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन संविधान की रक्षा कर रही है और भाजपा के लोग संविधान को बदलना और खत्म करना चाहते हैं. अगर देश में गरीब, पिछड़ों, दलितों और आदिवासी को कुछ मिला तो संविधान के कारण मिला है. अगर आपको सरकारी नौकरी मिली, आरक्षण मिला तो सब संविधान के कारण है, इससे पहले आपके लिए हिंदूस्तान में कोई अधिकार नहीं थे"
आदिवासी, OBC और दलित का आरक्षण समाप्त नहीं होने देंगे- अमित शाह
तेलंगाना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आदिलाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी झूठ के आधार पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी है, वे कह रहे हैं कि अगर भाजपा को 400 सीट दी तो PM मोदी आरक्षण समाप्त कर देंगे. मेरा एडिटेड वीडियो तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने फॉरवर्ड किया. मैं यहां आप सभी को PM मोदी की एक गारंटी देकर जाता हूं कि, जब तक देश की संसद में एक भी भाजपा का सांसद है, हम आदिवासी, OBC और दलित का आरक्षण समाप्त नहीं होने देंगे."
ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जेपी नड्डा ने जारी किया घोषणापत्र
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया है. ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ 13 मई से 1 जून तक चार चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे.
अखिलेश यादव की सार्वजनिक रैली के दौरान तम्बू टूटा
उत्तर प्रदेश के जलेसर में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की सार्वजनिक रैली के दौरान तम्बू गिर गया. हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.
संदेशखाली पर प्रधानमंत्री ने बहुत दुख जताया था- ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "संदेशखाली पर प्रधानमंत्री ने बहुत दुख जताया था, लेकिन किस तरह से संदेशखाली की घटना को पैसे देकर सजाया गया. भाजपा याद रखें पैसे देकर पैसे तो कमाए जा सकते हैं लेकिन एक बार औरत का आत्मसम्मान चला गया तो उसे वापस नहीं लाया जा सकता. उन्होंने कहा कि में बीजेपी को सतर्क कर रही हूं कि बंगाल की महिलाओं का इस तरह से अपमान ना करें."
Lok Sabha Chunav: 'वादा खिलाफी सरकार है जगन सरकार'
प्रदेश की जगन मोहन रेड्डी सरकार पर तंज कसते हुए गृहमंत्री ने कहा, 'जगन की सरकार वादा खिलाफी की सरकार है. अब तक उन्होंने जो भी वादे किए हैं उसे पूरा नहीं किया है. उनके राज में भ्रष्टाचार, लूट और माफिया राज है.'
Lok Sabha Election 2024: शाह ने कहा, तीसरी बार PM बनेंगे मोदी
गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी रैली में दावा किया कि जनता अपना मन बना चुकी है और तीसरी बार मोदी जी को पीएम बनाने के लिए तैयार है. मोदी जी की गारंटी है नक्सलवाद और आतंकवाद मुक्त भारत.
Lok Sabha Election: जगन सरकार पर बरसे शाह
अमित शाह ने आंध्र प्रदेश की रैली में जगन मोहन रेड्डी की सरकार को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. जनता इनके भ्रष्ट शासन से परेशान है.
Lok Sabha Elections: कानपुर में पीएम मोदी का भव्य रोड शो
कानपुर में पीएम मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में समर्थकों का हुजूम उमड़ा. हजारों की संख्या में समर्थक सड़क के दोनों ओर जमा हुए और मोदी-मोदी, योगी-योगी के नारे लगाते नजर आए.
Lok Sabha Elections: 'हमारी सरकार आई तो कराएंगे आर्थिक सर्वे'
लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार आती है, तो पूरे देश में जाति जनगणना कराएंगे. इसके अलावा, हम आर्थिक सर्वे भी कराएंगे, ताकि कमजोर तबके के लोगों को न्याय मिले.
आज थम जाएगा तीसरे चरण का चुनाव प्रचार
लोकसभा चुनाव में आगामी 7 मई को होने वाले तीसरे फेज की वोटिंग के लिए आज यानी 5 मई को शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा.
Lok Sabha Election: राहुल गांधी की भी तेलंगाना में कई रैलियां
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में तेलंगाना में शानदार प्रदर्शन किया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज आदिलाबाद और महबूबनगर में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. कांग्रेस दक्षिण भारतीय प्रदेशों में ज्यादा से ज्यादा सीटें निकालने की कोशिश कर रही है.
Lok Sabha Election 2024: गृहमंत्री की तेलंगाना में कई जनसभाएं
गृह मंत्री अमित शाह आज तेलंगाना में कई सार्वजनिक बैठकों को करेंगे संबोधित. बीजेपी इस बार तेलंगाना, आंध्र प्रदेश जैसे दक्षिणी राज्यों में अपना प्रदर्शन बेहतर करने लिए कड़ी मेहनत कर रही है.
Lok Sabha Election के लिए बीजेपी की अहम बैठक
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली में आज बीजेपी के सोशल मीडिया वॉलिटिंयर्स की अहम बैठक होने वाली है. चुनाव के दौरान सोशल मीडिया के जरिए मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए रणनीति बनाने पर किया जा सकता है विचार.
Lok Sabha Elections 2024: अयोध्या में PM का रोड शो
लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव प्रचार करते हुए पीएम मोदी ही नहीं बीजेपी के सभी नेता राम मंदिर का जिक्र जरूर कर रहे हैं. पीएम मोदी आज अयोध्या में मेगा रोड शो करेंग, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं.