Lok Sabha Election 2024: मायावती से फिर हाथ मिलाएंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी
Swami Prasad Maurya
Lok Sabha Elections 2024: तीसरे फेज को लेकर देश के विभिन्न राज्यों में चुनाव प्रचार और रैलियों की धूम मची है.
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को है. इसे लेकर पार्टियों की ओर से लगातार रैलियां और रोड शोज किए जा रहे हैं. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नेता ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पीएम मोदी अब तीन फेज के बाद चौथे और पांचवें फेज की लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार में जुट रहे हैं. पीएम मोदी आने वाले दो दिनों में यूपी में सात लोकसभा सीटों के साथ बिहार और झारखंड की लोकसभा की सीटों पर फोकस कर रहे हैं. आज वो कानपुर, अकबरपुर, लोहरदगा और दरभंगा के लोकसभा सीटों पर जनता को संबोधित करेंगे. यहां पढ़ें चुनाव से जुड़े अपडेट.
Live Blog
BSP से गठबंधन की तैयारी में स्वामी प्रसाद मौर्य की RSSP, साथ लड़ेंगे चुनाव
बसपा छोड़कर भाजपा, सपा में जाने के बाद अपनी पार्टी बनाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य 'घर वापसी' की तैयारी में हैं. मौर्य जल्द ही BSP सुप्रीमो मायावती के साथ हाथ मिला सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, मौर्य बसपा के साथ अपने दल का गठबंधन करने की तैयारी में हैं. गठबंधन की घोषणा जल्द ही हो सकती है. इसके बाद मौर्य की राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (RSSP) और बसपा मिलकर लोकसभा चुनाव की बाकी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि मौर्य को हिंदू देवी-देवताओं के विरोध में बयानबाजी करने पर भाजपा छोड़नी पड़ी थी. इसके बाद उन्होंने अखिलेश यादव की सपा का दामन था, लेकिन वहां भी उनकी बयानबाजियां पार्टी को असहज कर रही थीं. इसके चलते मौर्य ने सपा भी छोड़ दी थी और अपनी पार्टी का गठन किया था.
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य मुश्किल में, BJP ने की झूठा हलफनामा देने की शिकायत
बिहार की सारण लोकसभा सीट से RJD के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं रोहिणी आचार्य मुश्किल में फंस गई हैं. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी रोहिणी के खिलाफ भाजपा ने सारण के रिटर्निंग ऑफिसर को शिकायत सौंपी है. इस शिकायत में भाजपा ने रोहिणी पर नामांकन पत्र और हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. भाजपा का आरोप है कि रोहिणी ने अपनी आय और अचल संपत्ति के इंकमटैक्स को लेकर झूठा हलफनामा दिया है.
हासन सीट से मौजूदा सांसद प्राज्वल रेवन्ना को कोर्ट ने नहीं दी गिरफ्तारी से राहत
कर्नाटक की राजनीति में भूचाल लाने वाले सेक्स स्कैंडल में फंसे सांसद प्राज्वल रेवन्ना को कोर्ट ने राहत नहीं दी है. बेंगलुरु की पीपुल्स रिप्रजेंटेटिव कोर्ट में जस्टिस संतोष गजानन भट की बेंच ने शनिवार को हासन सीट से मौजूदा सांसद प्राज्वल की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है. JDS नेता व पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्राज्वल रेवन्ना इस समय फरार हैं. उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत मांगी थी. प्राज्वल के विदेश फरार होने की अफवाह उड़ी हुई है. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने प्राज्वल को विदेश में तलाशने के लिए CBI से आग्रह किया है.
बसपा ने रद्द कीं आकाश आनंद की चुनावी सभाएं, सीतापुर में दर्ज हुई थी FIR
बसपा सुप्रीमो मायावती के उत्तराधिकारी कहे जा रहे आकाश आनंद की सारी चुनावी रैलियां अचानक रद्द कर दी गई हैं. मायावती के भतीजे आकाश इस समय BSP को-ऑर्डिनेटर भी हैं. आकाश समेत पार्टी के कई नेताओं पर सीतापुर में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के लिए FIR दर्ज हुई थी. इसके बाद बसपा ने उनकी चार रैलियां अचानक रद्द कर दी हैं. आकाश ने सीतापुर में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के लिए कहा था कि ये आतंकवादियों की सरकार है. इसके बाद FIR दर्ज होने पर आकाश रात में दिल्ली लौट गए थे और अब तक चुनाव प्रचार में नहीं लौटे हैं.
दरभंगा में पीएम मोदी ने किया राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र
बिहार के दरभंगा में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तब मैंने कहा था कि अब भारत आने वाले हजार सालों का भविष्य लिखेगा, कई बार इतिहास की एक घटना भी कई शताब्दियों का भाग्य तय कर देती है.
CM योगी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र की तुलना जजिया कर से की
मध्य प्रदेश के अशोक नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने कांग्रेस का घोषणा पत्र देखा होगा, औरंगजेब ने जजिया कर लगाया था, आज कांग्रेस भी अपने घोषणा पत्र में जजिया कर की बात करती है. ये जजिया कर वही है जो उन्होंने विरासत टैक्स की बात की है.'
#WATCH अशोक नगर, मध्य प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आपने कांग्रेस का घोषणा पत्र देखा होगा...औरंगजेब ने एक कर लगाया था उसका नाम है जज़िया कर, आज कांग्रेस भी अपने घोषणा पत्र में जज़िया कर की बात करती है। ये जज़िया कर वही है जो उन्होंने विरासत टैक्स की… pic.twitter.com/0r0FppvrVf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
पीएम मोदी- मैंने इंटरनेट को गरीबों के घर तक पहुंचाया
झारखंड के लोहरदगा में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'मैंने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया, तो कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले कहने लगे कि झाड़ू लगाने और शौचालय बनाने से क्या होगा? आज गांव-गांव देखिए, हालात बदल चुके हैं. मैने जब मोबाइल का डेटा सस्ता किया, गांव-गांव में कॉमन सर्विस सेंटर खोले और हर गांव तक इंटरनेट पहुंचाने की ठानी. कांग्रेस ने इंटरनेट को अमीरों की चीज बना दी थी, मैंने इसे गरीबों के घर तक पहुंचाया.'
पीएम मोदी- मुझे भगवान बिरसा मुंडा के गांव की मिट्टी माथे पर लगाने का गौरव प्राप्त हुआ
झारखंड के लोहरदगा में पीएम मोदी ने कहा हा कि 'मैं भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. पिछले साल उनके जन्मदिवस पर मुझे उनके गांव जाने का सौभाग्य मिला था और मुझे वहां की मिट्टी माथे पर लगाने का गौरव प्राप्त हुआ था.'
सीएम योगी- चारों तरफ एक ही स्वर है
मध्य प्रदेश के अशोक नगर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि 'चारों तरफ एक ही स्वर है कि फिर एक बार मोदी सरकार और लोगों से पूछा जाता है कि मोदी सरकार क्यों चाहिए? तो लोग कहते हैं कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे'
सुचरिता मोहंती- मुझे पार्टी से फंड नहीं मिला
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी सुचरिता मोहंती ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. इसको लेकर उन्होंने कहा, 'मुझे पार्टी से फंड नहीं मिला. विधानसभा सीटों पर कमजोर प्रत्याशी उतारे गए. बीजेपी और बीजेडी के पास पर्याप्त फंड है. मेरे लिए यह कठिन था. धन को लेकर अश्लील प्रदर्शन हो रहा है. मैं इस तरह से मुकाबला नहीं करना चाहती हूं.'
सम्राट चौधरी- हम धर्म आधारित आरक्षण की कांग्रेसी कोशिशों के खिलाफ
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि 'हम आंध्र और कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय को धर्म आधारित आरक्षण देने की कांग्रेस की कोशिशों के खिलाफ हैं.'
शहजाद पूनावाला- मल्लिकार्जुन खरगे हिंदुओं को बटवाना चाहते हैं
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का एक बार फिर सनातन विरोधी चेहरा निकलकर सामने आ गया है. ये कांग्रेस को हुआ क्या है? मल्लिकार्जुन खरगे भगवान राम का मुकाबला भगवान शिव से करवाना चाहते हैं, हिंदुओं और हिंदू भगवानों को बटवाना चाहते हैं.
संजय सिंह- दिल्ली की जनता 'जेल' का जवाब वोट से देगी
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट को लेकर आप के उम्मीदवार कुलदीप कुमार आज अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इस दौरान आप के सांसद संजय सिंह ने कहा कि 'कुलदीप कुमार आज अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. मैं उन्हें बधाई देता हूं. मैं यहां कार्यकर्ताओं से मिलने आया हूं. महाबल मिश्रा भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. मेरा मानना है कि दिल्ली की जनता 'जेल' का जवाब वोट से देगी.'
संजय राउत ने स्मृति ईरानी के बयान को लेकर उठाए सवाल
मुंबई में शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने अमेठी लोकसभा सीट और राहुल गांधी को लेकर स्मृति ईरानी के बयान को लेकर उनपर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि 'पहले और भी लोगों ने चुनाव लड़ा है जो गांधी परिवार के बहुत ही करीब रहे हैं, बीजेपी को क्या पड़ी है कि कौन कहां से चुनाव लड़े?'
सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे कई सारी रैलियों को संबोधित
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी के उम्मीदवारों के पक्ष में आज कई रैलियों को संबोधित करेंगे. वह सुबह 11 बजे से सुभाषगंज अशोकनगर, गुना में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह दोपहर 02:20 बजे से रामलीला मैदान, कमालगंज, भोजपुर, फर्रुखाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह दोपहर 03:45 बजे से तहसील पीछ मैदान, विधूना, औरैया में जनसभा को संबोधित करेंगे.
मायावती की आगरा में रैली
बसपा सुप्रीमो मायावती 4 मई को आगरा में जनसभा करेंगी. यहां वो अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगी. साथ ही बसपा के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगी.
पंजाब के सीएम भगवंत मान का गुजरात दौरा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 4 मई को गुजरात में होंगे. वह भरूच, वागरा, अंकलेश्वर में सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे.
निर्मला सीतारमण का पुणे दौरा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 4 मई को दोपहर 12 बजे पुणे में छात्रों के साथ बातचीत करेंगी.
विदेश मंत्री एस जयशंकर का ओडिशा का दौरा
विदेश मंत्री एस जयशंकर 4 मई को ओडिशा का दौरा करेंगे, वह राज्य की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान भुवनेश्वर, कटक और संबलपुर में कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हिमाचल दौरा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 4-8 मई तक शिमला का दौरा करेंगी. वह राष्ट्रपति आवास में रुकेंगी. उनके यात्रा कार्यक्रम में 5 मई को शिमला और 6 मई को कांगड़ा के जलग्रहण क्षेत्र का दौरा शामिल है. 7 मई को वो संकट मोचन और तारा देवी मंदिरों में पूजा करेंगी, प्रसिद्ध माल रोड पर टहलेंगी, सांस्कृतिक आनंद लेंगी. शाम को गेयटी थिएटर में और राजभवन में उनके सम्मान में रात्रिभोज में शामिल होंगे.
पीएम मोदी के चुनावी कार्यक्रम
शनिवार यानी 4 मई को पीएम मोदी सुबह 11बजे पलामू, दोपहर 1 बजे लोहरदगा और दोपहर 3:30 बजे दरभंगा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित, साथ ही शाम 6:15 बजे कानपुर में करेंगे रोड शो