Lok Sabha Elections 2024: 'शक का इलाज नहीं', कांग्रेस के आरोपों पर बोले CEC राजीव कुमार | DNA HINDI

आदित्य प्रकाश | Updated:Jun 04, 2024, 12:16 AM IST

CEC Rajiv Kumar

लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत 19 अप्रैल को हुए पहले फेज की वोटिंग से हुई थी. इस चुनाव की समाप्ति 1 जून को हुए आखिरी फेज की वोटिंग के साथ हो चुकी है. अब बस 4 जून को चुनाव के परिणाम आने बाकी है. ये चुनाव सात फेज में कराए गए. मतदान समाप्त होते ही एग्जिट पोल के रुझान आने शुरू हो गए. एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी और एनडीए एक बार फिर से सरकार बनाती नजर आ रही है. पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. पीएम मोदी एक बार फिर सक्रिय मोड में आ गए हैं. एग्जिट पोल के अनुमान के बाद रविवार को पीएम आवास पर भाजपा की अहम बैठक बुलाई गई थी. आज BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एक अहम बैठक होगी. इस बैठक में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी. यहां पढ़िए दिन भर के चुनावी अपडेट. 

LIVE Blog

एग्जिट पोल के अनुमान के बाद रविवार को पीएम आवास पर भाजपा की अहम बैठक बुलाई गई थी. आज BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एक अहम बैठक होगी.