Lok Sabha Elections 2024: 'हाई कोर्ट ने INDI गठबंधन को मारा तमाचा,' OBC प्रमाणपत्र रद्द होने पर बोले पीएम मोदी

Written By कुलदीप पंवार | Updated: May 23, 2024, 12:06 AM IST

PM Narendra Modi (Photo - ANI)

Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनावों के पांच चरण के मतदान हो चुके हैं. अब सभी दलों ने छठे चरण के लिए ताकत झोंक दी है. इसके लिए बुधवार को दिल्ली, हरियाणा, यूपी और पश्चिम बंगाल में रैलियों का रेला दिखाई देगा. पढ़ें पल-पल के लाइव अपडेट्स.

Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी दो चरणों में आ चुके हैं. छठे चरण का मतदान 25 मई को होना है, जिसमें दिल्ली भी शामिल है. साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल आदि में भी मतदान होना है. इसके चलते इन राज्यों में ही सभी दलों के स्टार प्रचारक एक्टिव दिखाई देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में 2 रैली करने के साथ ही दिल्ली में भी रैली करेंगे, जबकि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हरियाणा में पार्टी के लिए हुंकार भरेंगे. भाजपा ने अमित शाह और अपने अध्यक्ष जेपी नड्डा को पश्चिम बंगाल में लगाया है, जबकि राजनाथ सिंह हरियाणा दिखेंगे और यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिन में 6 रैलियां करेंगे. पढ़ते रहिए चुनावों से जुड़े पल-पल के अपडेट्स...

Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी दो चरणों में आ चुके हैं. छठे चरण का मतदान 25 मई को होना है, जिसमें दिल्ली भी शामिल है. साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल आदि में भी मतदान होना है. इसके चलते इन राज्यों में ही सभी दलों के स्टार प्रचारक एक्टिव दिखाई देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में 2 रैली करने के साथ ही दिल्ली में भी रैली करेंगे, जबकि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हरियाणा में पार्टी के लिए हुंकार भरेंगे. भाजपा ने अमित शाह और अपने अध्यक्ष जेपी नड्डा को पश्चिम बंगाल में लगाया है, जबकि राजनाथ सिंह हरियाणा दिखेंगे और यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिन में 6 रैलियां करेंगे. पढ़ते रहिए चुनावों से जुड़े पल-पल के अपडेट्स...

Live Blog

19:59 PM

 हाई कोर्ट ने INDI गठबंधन को मारा है तमाचा- बोले पीएम 

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज ही कोलकाता हाई कोर्ट ने INDI गठबंधन को बहुत बड़ा तमाचा मारा है और 2010 से जारी सारे OBC प्रमाणपत्र रद्द कर दिए हैं, यह इसलिए किया गया क्योंकि पश्चिम बंगाल की सरकार ने मुसलमान वोट बैंक के लिए मुसलमानों को OBC प्रमाणपत्र दे दिए थे. यह वोटबैंक, तुष्टीकरण की राजनीति हर हद पार कर रही है. 

19:58 PM

'राम नाम सत्य' की यात्रा भी निकालेंगे - बोले यूपी सीएम 

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह नया भारत है, एक तरफ विरासत का सम्मान, दूसरी तरफ विकास, समाजवादी पार्टी के समय में राशन माफिया, भू माफिया, खनन माफिया, जंगल माफिया, पशु माफिया और पेशेवर अपराध में लिप्त माफिया थे इसीलिए हमने कहा कि अगर राम लला को अयोध्या में विराजमान करेंगे तो माफियाओं के 'राम नाम सत्य' की यात्रा भी निकालेंगे. 

19:57 PM

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर बोला हमला 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह परसो दिल्ली आकर कहते हैं कि आम आदमी पार्टी के सारे समर्थक पाकिस्तानी हैं. आप पाकिस्तानी हैं? दिल्ली, गोवा, गुजरात, पंजाब में हमें समर्थन मिला तो क्या वे पाकिस्तानी हैं? 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी और AAP उसमें हिस्सा होगी और सबसे पहला काम होगा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना. 

19:20 PM

जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी को लेकर क्या बोले पीएम?

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली की प्रतिष्ठित जामिया मिलिया इस्लामिया सेंट्रल यूनिवर्सिटी 60 सालों तक बाकी यूनिवर्सिटी तक एक सामान्य शैक्षिक संस्थान की तरह चल रही थी. इसमें भी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आरक्षण मिलता था लेकिन 2014 का चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस सरकार ने 2011 में अचानक जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी को अल्पसंख्यक यूनिवर्सिटी घोषित कर दिया. इससे जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में 50% आरक्षण मुसलमानों के लिए लागू हो गया.

19:20 PM

दिल्ली में लुटियन गैंग है- बोले पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कहा, 'यह INDI गठबंधन आज देश में फैली हर बुराई का प्रतीक है. INDI गठबंधन के जितने लोग हैं उनमें तीन चीज़ें समान हैं- घोर साम्प्रदायिकता, घोर जातिवाद और घोर परिवारवाद। दिल्ली इनकी साम्प्रायिकता की गवाह है. दिल्ली में जो लुटियन गैंग, जो खान मार्केट गैंग है उसने इन घोर साम्प्रदायिक लोगों की रक्षा करने में अपनी जिंदगी खपा दी.'
 

19:20 PM

पीएम मोदी ने INDI गठबंधन पर साधा निशाना 

देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5 चरणों के मतदान ने भाजपा, NDA की मजबूत सरकार पक्की कर दी है. देश भी समझ रहा है कि अगर INDI वालों को गलती से भी वोट पड़ गया तो वह वोट देश के लिए कोई काम नहीं आने वाला जबकि भाजपा को दिया गया हर वोट विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करेगा.
 

17:50 PM

पुणे एक्सीडेंट पर राहुल ने कही यह बात 

पुणे में 18 मई की रात एक बिल्डर के नाबालिग बेटे ने शराब के नशे में अपनी पोर्श कार से बाइक को टक्कर मारी थी. हादसे में बाइक सवार IT इंजीनियर युवक-युवती की मौत हो गई थी. इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पुणे में 17 साल का बच्चा शराब पीकर पोर्श गाड़ी चलाता है, 2 लोगों को मार देता है और उससे कहा जाता है कि निबंध लिखो. अगर वह निबंध लिखेगा तो बस ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर, टेम्पो ड्राइवर से भी निबंध लिखाओ. 
 

17:49 PM

मायावती पर क्या बोले राहुल गांधी?

हरियाणा के पंचकुला में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि दो मुख्यमंत्री गिरफ्तार हुए लेकिन आदिवासी मुख्यमंत्री अब भी जेल में हैं. वे पहले जेल गए लेकिन अब तक बाहर नहीं आए. मायावती भ्रष्ट हैं लेकिन नवीन पटनायक भ्रष्ट नहीं है, लालू यादव भ्रष्ट हैं, बड़ी अजीब बात है, अपने आप फ्रेमिंग हो जाती है.  

17:40 PM

चुनाव में PM मोदी को PoK याद आता है- बोले ओवैसी 

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के प्रयागराज में कहा, 'हम PDM बनाए हैं, उसका हिस्सा हैं. हमारे उम्मीदवार हैं। उनकी कामयाबी के लिए हम आए हैं. अगर किसी के पेट में दर्द हो रहा है तो मैं क्या कर सकता हूं. चुनाव में PM मोदी PoK को याद आता है. नरेंद्र मोदी देश को बताएं कि उन्होंने EWS के आधार पर 10% आरक्षण दिया है उसमें दलित, आदिवासी, OBC को हिस्सा नहीं मिल रहा.
 

17:36 PM

ममता बनर्जी ने पीएम पर साधा निशाना 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आज भी मैंने एक न्यायधीश को एक आदेश पारित करते हुए सुना, जो काफी मशहूर रहे हैं. प्रधानमंत्री इस बारे में कह रहे हैं, अल्पसंख्यक तपशीली आरक्षण छीन लेंगे, क्या ऐसा कभी हो सकता है? तपशीली या आदिवासी आरक्षण को अल्पसंख्यक कभी छू नहीं सकते, लेकिन ये शरारती लोग (भाजपा) अपना काम एजेंसियों के माध्यम से कराते हैं किसी के माध्यम से इन्होंने आदेश कराया है लेकिन मैं यह राय नहीं मानूंगी. जिन्होंने आदेश दिया है वह इसे अपने पास रखें, भाजपा की राय हम नहीं मानेंगे, OBC आरक्षण जारी है और हमेशा जारी रहेगा. 

17:33 PM

यूपी सीएम ने अखिलेश पर बोला हमला
 
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन जब भी हुआ है, अनर्थकारी हुआ है, यह देश के लिए खतरनाक है. आप देख रहे हैं कि कैसे भगदड़ मच रही है, आप सोचिए यह गुंडे अगर सत्ता में आते तो क्या करते? वहां कैसे मंच पर तोड़फोड़ हो रही है, कोई धक्का देकर अपने नेता को नीचे गिरा रहा है तो कोई खुद मंच पर काबिज हो जा रहा है, यह समाजवादी पार्टी का संस्कार हो गया है.'

17:22 PM

बंगाल में ममता बनर्जी पर बरसे अमित शाह 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में सीएम ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, जो घमंडिया गठबंधन बना है, उसमें न नेता है, न नीति. अगर इनकी सरकार बनती है तो ये पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे सकते हैं क्या? घुसपैठ रोक सकते हैं? गाय तस्करी रोक सकते हैं? इनके पास कोई नेता नहीं है. दीदी का मकसद सिर्फ और सिर्फ अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना है.'
 

12:47 PM

'कल भाग-भागकर मंच पर चढ़ने का वीडियो देखा' सपा की रैली के लिए बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा-कांग्रेस की रैलियों में भगदड़ पर तंज कसा है. उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में जनसभा के दौरान पीएम ने कहा,'कल मैं एक वीडियो देख रहा था, जिसमें लोग भाग-भाग कर मंच पर चढ़ रहे थे, तो मैंने पूछा भाई, ये हुड़दंग क्यों चल रहा है? तो उन्होंने बताया कि सपा कांग्रेस वाले रैली में लोगों को लाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट देते हैं, प्रति व्यक्ति पैसे देते हैं, लेकिन इन्होंने पैसा दिया नहीं, तो लोग भागकर मंच पर चढ़ गए. अब जिस पार्टी का ये हाल हो, वो आपका भला कैसे कर सकती है.'

11:22 AM

'हिमाचल में Kangana Ranaut का एंटरटेनमेंट टाइम खत्म' बोले कांग्रेस उम्मीदवार Vikramaditya Singh

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवारों की खींचतान जारी है. भाजपा उम्मीदवार व बॉलीवुड हीरोइन कंगना रनौत पर कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने तीखा तंज कसा है. हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य ने कहा, 'अपने बयानों से कंगना कॉमेडियन Kapil Sharma को बढ़िया कॉम्पिटीशन दे रही हैं. मैंने उनसे एक मुश्किल सवाल पूछा, लेकिन वे हमेशा हम पर नारी विरोधी होने का आरोप लगाकर बचने लगती हैं. उनका हिमाचल में एंटरटेनमेंट टाइम खत्म हो गया है. उन्होंने पर्याप्त बयान दे दिए हैं, जिन्हें सुनकर लोगों की हंसी नहीं थम रही है.' 

10:18 AM

आसनसोल छोड़ काराकाट में NDA के खिलाफ लड़ा चुनाव, Pawan Singh को BJP ने निकाला

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले भोजपुरी गायक पवन सिंह (Pawan Singh) को BJP ने निष्कासित कर दिया है. पवन सिंह को BJP ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था, लेकिन वहां शत्रुघ्न सिन्हा जैसा मजबूत प्रतिद्वंद्वी होने और पश्चिम बंगाल में महिलाओं से जुड़े एक गाने को लेकर विवादित होने के चलते पवन ने टिकट लौटा दिया था. इसके बाद अचानक पवन ने बिहार की काराकट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भर दिया था. यह सीट भाजपा ने अपनी NDA सहयोगी रालोसपा को दी हुई है. पवन सिंह के 'चुनावी बागी' होने के कारण इस सीट पर NDA को नुकसान होने का दावा किया जा रहा है. इसी कारण अब पार्टी ने उन्हें अपनी सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. 

6:40 AM

Pune Rash Driving Case को लेकर Rahul Gandhi ने कसा PM Modi पर तंज

लोकसभा चुनाव प्रचार (Lok Sabha Elections 2024) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जमकर निशाना साध रहे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फिर एक बार तंज कसा है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने पुणे कार हादसे (Pune Rash Driving Case) के बहाने पीएम मोदी पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने कहा,'नरेंद्र मोदी ने दो भारत बनाए हैं, जहां न्याय भी दौलत का मोहताज है.'

6:40 AM

'PoK वापस लेना बाकी है और हम इसे वापस लेंगे' शिवराज सिंह चौहान बोले- पंडित नेहरू की थी गलती

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कश्मीर समस्या को पंडित जवाहरलाल नेहरू की ऐतिहासिक गलती बताया और कहा कि इसे सुधारा जाएगा. उन्होंने कहा, 'जब हमारी सेना पाकिस्तान के खिलाफ लड़ रही थी, तब पंडित जवाहरलाल नेहरू ने एक ऐतिहासिक गलती की. उन्होंने युद्ध बंद कर दिया. यदि युद्ध 3 दिन और चलता तो पूरा कश्मीर हमारे पास ही होता. अब सिर्फ PoK (पाकिस्तानी कब्जे वाला कश्मीर) ही वापस लेना बाकी है और हम इसे वापस लेंगे.'