Lok Sabha Election: आंध्र प्रदेश में सीएम जगन मोहन पर फेंके पत्थर, रोडशो में लगी माथे पर चोट

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Apr 13, 2024, 11:56 PM IST

Lok Sabha Election Live: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार जोर-शोर से जारी है. आज पीएम मोदी की तमिलनाडु में और राहुल गांधी की महाराष्ट्र में रैली है.

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए प्रचार अभियान जोर-शोर से चल रहा है. बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम दलों के बड़े नेता प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. दूसरी ओर पार्टियों के बूथ स्तर के कार्यकर्ता भी घर-घर जाकर और गली-नुक्कड़ में अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु में चुनाव प्रचार करने वाले हैं. राहुल गांधी भी महाराष्ट्र में इंडिया अलायंस के समर्थन में वोट मांगेंगे. दिन भर की सभी चुनावी अपडेट एक साथ पाएं यहां. 

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए प्रचार अभियान जोर-शोर से चल रहा है. बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम दलों के बड़े नेता प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. दूसरी ओर पार्टियों के बूथ स्तर के कार्यकर्ता भी घर-घर जाकर और गली-नुक्कड़ में अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु में चुनाव प्रचार करने वाले हैं. राहुल गांधी भी महाराष्ट्र में इंडिया अलायंस के समर्थन में वोट मांगेंगे. दिन भर की सभी चुनावी अपडेट एक साथ पाएं यहां. 

Live Blog

21:28 PM

आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रोडशो में पथराव से घायल, TDP पर लगा आरोप

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी शनिवार रात उस समय घायल हो गए, जब चुनाव प्रचार के दौरान विजयवाड़ा पहुंची उनकी 'मेमंता सिद्धम' बस यात्रा पर पथराव हो गया. जगन मोहन को निशाना बनाकर पत्थर उस समय फेंके गए, जब वह रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन कर रहे थे. जगन के माथे पर बायीं आंख की भौंह पर पत्थर लगने से चोट आई है, जबकि उनके बगल में खड़े विधायक वेल्लमपल्ली की बायीं आंख में पत्थर से चोट लग गई है. मुख्यमंत्री जगन मोहन को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उन्होंने दोबारा अपना रोड शो शुरू कर दिया. जगन मोहन की पार्टी YSRCP के नेताओं ने पथराव का आरोप विपक्षी दल तेलुगू देशम पार्टी (TDP) पर लगाया है. जगन के काफिले पर पथराव का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

19:57 PM

कांग्रेस ने जारी की लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की लिस्ट

कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की सेंट्रल चुनाव समिति की बैठक में मुहर लगने के बाद ये नाम जारी हुए हैं, जिनमें वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी को चंडीगढ़ सीट से मौका दिया गया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की हॉट सीट मंडी पर पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह के नाम पर फाइनल मुहर लग गई है. हालांकि हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष और मंडी सीट की मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह ने विक्रमादित्य के नाम की घोषणा शनिवार शाम को ही कर दी थी. विक्रमादित्य सिंह हिमाचल सरकार में मंत्री हैं और प्रतिभा सिंह के ही बेटे हैं. इस सीट पर भाजपा ने कंगना रनौत को उतारा हुआ है, जिससे मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है. कांग्रेस ने गुजरात में 5 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए भी अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.

20:43 PM

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
राजस्थान के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा मोदी जी कहते हैं 'अगली बार, 400 पार'. फिर पीएम मोदी की पार्टी इतनी घबराई हुई क्यों है? ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई भेज रहे हैं और वे हमारे लोगों को भाजपा में शामिल कर रहे हैं. 

 

17:21 PM

मंडी सीट पर रोचक मुकाबला, कंगना रनौत के सामने विक्रमादित्य का उतरना तय

हिमाचल प्रदेश में मंडी को सबसे हॉट लोकसभा सीट माना जा रहा है. यहां से भाजपा ने बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत को टिकट दिया है. अब यह तय हो गया है कि इस सीट पर कंगना को कांग्रेस की तरफ से प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ही चुनौती देंगे, जो मौजूदा सांसद व हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे हैं. प्रतिभा सिंह ने शनिवार को खुद ऐलान किया है कि उनकी जगह विक्रमादित्य ही उम्मीदवार होंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी इस पर सहमति जता चुके हैं. हालांकि दिल्ली से इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, जो अब महज औपचारिकता माना जा रहा है.

17:21 PM

'PM Modi बताएं OBC के लिए क्या किया' Rahul Gandhi ने पूछा सवाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर जिले में रैली के दौरान बड़ा ऐलान किया है. राहुल ने इस बार लोकसभा चुनाव को दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई बताया, जिसमें एक संविधान की रक्षा तो दूसरा उसे नष्ट करने के लिए लड़ रहा है. राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार पर हमला बोला और कहा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आदिवासी होने के कारण अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने से रोक दिया गया. यह भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता को दिखाता है. राहुल ने ऐलान किया कि यदि चुनाव में जीतकर कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी तो देश में जातिगत जनगणना कराकर सभी को उनका हक दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ के बाद राहुल महाराष्ट्र में रैली करने पहुंचे हैं, जहां उन्होंने मंच से पीए मोदी से सवाल किया. उन्होंने कहा, पीएम मोदी खुद को अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) का बताते हैं, लेकिन क्या वे बताएंगे कि उन्होंने OBC समुदाय के लिए क्या किया है?

14:41 PM

Lok Sabha Election 2024: 'तमिलनाडु के लिए पीएम कर रहे मेहनत'
अमित शाह ने तमिलनाडु के लोगों से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश की तरक्की और तमिल भाषा, संस्कृति के विकास के लिए पीएम नरेंद्र मोदी रात-दिन एक करके मेहनत कर रहे हैं.

14:39 PM

Lok Sabha Election 2024: DMK सरकार पर बरसे
गृहमंत्री अमित शाह ने डीएमके सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में एक परिवार का राज चल रहा है. इंडिया गठबंधन और एक परिवार की पार्टी डीएमके को इस बार तमिलनाडु की जनता अपने वोट से जवाब देगी. 

14:37 PM

Lok Sabha Elections 2024 में लगेगी सत्ता की हैट्रिक: शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कन्याकुमारी में मेगा रोड शो किया और बीजेपी उम्मीदवार पी. राधाकृष्णन के पक्ष में वोट मांगे.  उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सत्ता में तीसरी बार आएगी.

13:37 PM

Lok Sabha Elections: शिंदे-पवार स्टार प्रचारक नहीं
महाराष्ट्र में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में से बीजेपी ने सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार का नाम हटा दिया है. 

13:37 PM

Lok Sabha Elections: बैतूल से बीएसपी ने उतारा नया उम्मीदवार
BSP ने बैतूल सीट पर उतारा नया उम्मीदवार, अशोक भलावी के निधन के बाद बेटे अर्जुन को दिया टिकट

12:00 PM

Lok Sabha Elections: संजय सिंह ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप 
जमानत पर बाहर आने के बाद से ही आप से राज्यसभा सांसद संजय सिंह लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी से भी बीजेपी दुर्व्यवहार कर रही है. ऐसा अमानवीय बर्ताव क्यों किया जा रहा है, इसका जवाब देना चाहिए.

9:46 AM

Lok Sabha Elections: 30 लाख नौकरियों का वादा
घोषणा पत्र जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनने पर इसी 𝟏𝟓 अगस्त से 𝟑𝟎 लाख रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 𝟕𝟎 लाख नए पदों का सृजन किया जाएगा और कुल  𝟏 करोड़ युवाओं को नौकरी मिलेगी.

9:46 AM

Lok Sabha Election: जनता से किए ये बड़े वादे 
घोषणा पत्र जारी करते हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जाति आधारित जनगणना को पूरे देश में लागू करने और आरक्षण की सीमा  50 फीसदी से बढ़ाने का वादा किया है.

9:39 AM

RJD ने जारी किया घोषणा पत्र 
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इसमें बिहार में 5 नए एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया गया है.

6:52 AM

Lok Sabha Elections 2024: RJD का घोषणा पत्र होगा जारी 
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल अपना घोषणा पत्र आज जारी करने वाली है. गरीबों, महिलाओं, बेरोजगारों और अल्पसंख्यकों के लिए हो सकते हैं कई ऐलान.

6:48 AM

Lok Sabha Chunav: राहुल गांधी की महाराष्ट्र में रैली
राहुल गांधी आज महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया में चुनाव प्रचार करेंगे और इंडिया अलायंस के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. महाराष्ट्र में इस बार शिवसेना और एनसीपी में फूट के बाद खेल बिल्कुल बदल गया है. 

6:46 AM

Lok Sabha Election: अमित शाह की नोएडा में रैली 
गृहमंत्री अमित शाह आज नोएडा में चुनाव प्रचार करने वाले हैं. बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर महेश शर्मा के पक्ष में वोट मांगेंगे. 
 

6:45 AM

Lok Sabha Elections के लिए पीएम मोदी की तमिलनाडु में रैली
PM मोदी आज तमिलनाडु के पेरम्बलुर में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. पीएम इस बार अब तक कई बार तमिलनाडु में चुनाव प्रचार कर चुके हैं.