Lok Sabha Chunav Result 2024: NDA ने लगाई जीत की हैट्रिक, नरेंद्र मोदी को मिला 3.0 का जनादेश
Lok Sabha Election Result 2024
Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव के लिए इस बार 7 चरणों में मतदान हुआ. 543 सीटों पर कुल 8,360 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत अजमाई है. चुनावी नतीजों से जुड़ा हर अपडेट जानने के लिए डीएनए हिंदी के साथ जुड़े रहिए.
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election Results 2024) के नतीजे आज यानी मंगलवार (4 जून) को आएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. बैलेट की गिनती के बाद EVM के वोट काउंट किए जा रहे हैं. लोकसभा की 543 सीटों पर इस बार 8,360 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में 64.2 करोड़ मतदाताओं ने भाग लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया. इनमें 31 करोड़ महिला मतदाता भी शामिल थीं.
Live Blog
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, शाम 8 बजे तक बीजेपी नेतृत्व वाला NDA 291 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि 234 सीट पर इंडिया गठबंधन को मिल रही हैं. 18 सीट पर अन्य आगे चल रहे हैं.
आजमगढ़ से निरहुआ की भारी मतों से हार
यूपी की आजमगढ़ लोकसभा सीट प सपा के धर्मेंद्र यादव ने 1,61,035 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को हराया है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, धर्मेंद्र यादव को 5,08,239 मत मिले, जबकि भाजपा के मौजूदा सांसद निरहुआ को 3,47,204 वोट ही पा सके.
जीत की खुशी में उद्धव से मिलने पहुंचे सावंत
मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत 52,673 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. उनकी जीत लगभग तय है. जीत का आधिकारिक ऐलान होने से पहले अरविंद सावंत पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मातोश्री पहुंचे. इस दौरान आदित्य ठाकरे ने सावंत को जीत की खुशी में गोद में उठा लिया.
बागपत से सांगवान की जीत तय
बागपत सीट से रालोद के डॉ. राजकुमार सांगवान 1 लाख 57 हजार 336 वोट से जीत गए हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के अम्रपाल को हराया है. सपा कैंडिडेट को 3,25,966 मिले, जबकि सांगवान 4,82,397 मत हासिल करने में कामयाब रहे. हालांकि जीत का अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
भाजपा ने यहां लगाई हैट्रिक
गौतमबुद्ध नगर से भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने 5 लाख 59 हजार वोट के अंतर से जीत दर्ज कर हैट्रिक लगा दी.
बुलंदशहर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ भोला सिंह ने तीसरी बार जीत दर्ज की है. भोला सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी को दो लाख 75 हजार वोट से हराया.
मुजफ्फरनगर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान की हैट्रिक पूरी नहीं हो पाई. समाजवादी पार्टी के हरेंद्र मलिक ने संजीव बालियान को 11 हजार वोट से हरा दिया.
अमित शाह ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
गांधीनगर लोकसभा सीट से अमित शाह ने दूसरी बार तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड. 7 लाख 47 हजार वोट से कांग्रेस की महिला प्रत्याशी को हराया
युसूफ पठान ने मारी बाजी
पश्चिम बंगाल में बहरामपुर लोकसभा सीट से युसूफ पठान ने 5 बार के सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी अधीरंजन मात दी.
राजस्थान के जालौर से अशोक गहलोत के बेटे की हार
राजस्थान के जालौर-सिरोही लोकसभा संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को 2 लाख वोट से हराया.
अंतिम रुझान में ओम बिरला ने मारी बाजी
राजस्थान के कोटा लोकसभा सीट से ओम बिरला जीते
यूपी के मुफ्फरनगर से 2 बार के सांसद और भाजपा संजीव बालियान को सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने हराया.
यूपी के आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 1 लाख 45 हजार वोट से जीते.
उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से चंद्र शेखर आजाद ने भाजपा और गठबंधन के नेताओं को हराकर डेढ़ लाख वोट से जीत दर्ज की.
गाजियाबाद से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग 3 लाख वोट से जीते
जीतनराम मांझी जीते
बिहार के गया लोकसभा सीट से जीतनराम मांझी ने राजद के सर्वजीत को एक लाख से भी ज्यादा वोट से हराया.
पीएम मोदी की हुई जीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार जीत दर्ज करते हुए हैट्रिक लगा दी है. हालांकि इस बार जीत का वोटिंग प्रतिशत बेहद कम रहा है. प्रधानमंत्री ने डेढ़ लाख वोट के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को हराया.
11.70 लाख वोट से जीतकर शंकर लालवानी ने बनाया रिकॉर्ड
इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवाली ने 11 लाख 70 हजार वोटों से दर्ज की रिकॉर्ड तोड़ जीत.
अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल ने भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी को सवा लाख वोटों से बड़े अंतर से दी शिकस्त.
हिमाचल की मंडी सीट से कंगना रनौत ने 72 हजार वोटों से दर्ज की जीत. कांग्रेस प्रत्याशी विक्रामादित्य को मिली करारी हार.
शिवराज सिंह की हुई जीत
विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह की हुई जीत. 1 लाख से भी ज्यादा वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया.
चुनाव आयोग का रुझान
चुनाव आयोग के अनुसार, अब तक बीजेपी 242 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 2 सीटों पर जीत पक्की कर 98 सीटों पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी 1 सीट पर जीत के साथ 2 लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है. वहीं दिल्ली में एक भी सीट हाथ नहीं लगी.
पीयूष गोयल की जीत पक्की
महाराष्ट्र के नॉर्थ लोकसभा सीट से पीयूष गोयल ने जीत पक्की हो गई है. पीयूष गोयल कांग्रेस प्रत्याशी से 2 लाख 23 हजार 539 वोटों से आगे चल रहे हैं.
अनुराग ठाकुर डेढ़ लाख वोटों से जीते
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट पर अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर करीब डेढ़ लाख वोटों से जीत दर्ज की है.
पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट से जीते चन्नी
पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने 1 लाख वोटों से जीत दर्ज की है. चन्नी ने भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को बुरी तरह हराया. सुशील कुमार रिंकू चुनाव से पूर्व ही आप भाजपा में शामिल हुए थे.
महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने मानी हार
जम्मू कश्मीर में अनंतनाग राजोरी से चुनावी मैदान में उतरी महबूबा मुफ्ती ने 2 लाख 23 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं. उन्होंने मतगणना के बीच ही हार स्वीकार कर ली है.
वहीं जम्मू कश्मीर में बारामुला लोकसभा से उमर अब्दुल्ला 1 लाख 83 हजार 227 वोटों से पीछे चल रहे हैं. उन्होंने मतगणना के बीच ही हार मान ली
जयपुर शहर की लोकसभा सीट से बीजेपी की मंजू शर्मा जीतीं
जयपुर शहर की लोकसभा सीट से बीजेपी की मंजू शर्मा जीतीं. उन्होंने 3.31 लाख से ज्यादा वोटों से कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास को हराया.
दोनों सीटों पर राहुल गांधी और मैनपुरी में डिंपल यादव आगे
वायनाड से राहुल गांधी 2 लाख 72 हजार वोटों के साथ बढ़त बनाये हुए हैं.
मैनपुरी में सपा की साइकिल भी खूब दौड़ रही है. यहां डिंपल यादव 1 लाख 14 हजार वोटों के साथ आगे चल रही हैं.
दिल्ली में भाजपा की बढ़त
दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की भारी बढ़त. सभी प्रत्याशी 50 से 60 हजार वोटों से चल रहे हैं आगे.
चुनाव आयोग का रुझान
चुनाव आयोग के अनुसार, अब तक बीजेपी 239 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 94 सीटों पर बढ़त बनाएं हुए हैं. यूपी में में 33 सीटों के साथ सपा की साइकिल दौड़ रही है.
अमित शाह रिकॉर्ड वोटों से आगे
अमित शाह दोपहर 12 बजे तक ही रिकॉर्ड तोड़ की जीत की तरफ बढ़ गये. गांधीनगर लोकसभा सीट से गृह मंत्री 6 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.
नॉर्थ मुंबई से पियूष गोयल 94 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं
इन दिग्गज नेताओं का जाने हाल
पीएम मोदी 71000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
राहुल गांधी रायबरेली से 1 लाख 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
वायनाड से भी राहुल गांधी 1 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.
अनुराग ठाकुर 1 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.
अखिलेश यादव 52 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
अब तक के रुझान
भाजपा 237 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस को 87 सीटों पर बढ़त मिल रही है. उत्तर प्रदेश में गठबंधन आगे चल रहा है.
महबूबा मुफ्ती पीछे
पुरी से संबित पात्रा 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं
आसनसोल से टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा आगे
मेरठ से अरुण गोविल 40 हजार वोटों से आगे
अनंतनाग से महबूबा मुफ्ती 1 लाख वोटों से पीछे
मुजफ्फरनगर से राजभूषण आगे
उत्तर प्रदेश की सीटों का हाल
आगरा फतेहपुर सीकरी से गठबंधन प्रत्याशी रामनाथ सिकरवर 1414 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. गाजीपुर लोकसभा सीट से बीजेपी आगे चल रही है. कन्नौज से अखिलेश यादव 16669 वोटों से आगे चल रहे हैं. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा एक लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. यूपी की नगीना लोकसभा में चंद्रशेखर 51 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. बिजनौर में भी आरएलडी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
7 राज्यों में BJP की बढ़त, 4 में पिछ़डी
मध्यप्रदेश 29, गुजरात में 25, दिल्ली में 6, कनार्टक में 28, उत्तर प्रदेश में 41, राजस्थान में 13, बिहार में 34 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. पश्चिम बंगाल में 11, पंजाब में 0, हरियाणा में 4 और महाराष्ट्र में 19 सीटों के साथ बीजेपी पिछड़ रही है
हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी आगे
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, AIMIM प्रमुख और हैदराबाद (तेलंगाना) से असदुद्दीन ओवैसी 15461 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को पछाड़ दिया है. वोटों की गिनती जारी है. वहीं उत्तरकाशी जनपद से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार भाजपा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह से 8284 वोटो से आगे चल रहे हैं.
रायबरेली से राहुल गांधी आगे
रायबरेली में राहुल गांधी 50589 वोटो से आगे निकल गये हैं. वहीं भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह पीछे चल रहे हैं.
रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस का हाल
मेनका गांधी 6600 वोटों से पीछे चल रही है.
पीलीभीत से भाजपा के जितिन प्रसाद आगे
आजमगढ़ से निरहुआ पीछे चल रहे हैं.
बिहार के पूर्णिया से पप्पू यादव पीछे
फूलपुर से बीजेपी के नवीन पटेल आगे
हरियाणा में कांटे की टक्कर
कांग्रेस से राजब्बर 28 हजार वोटों से आगे
कुमारी शैलजा 5 हजार वोटों से आगे
सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी आगे
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझान
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, भाजपा 174 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 72 सीटों पर, सपा 36 सीटों पर और आप 3 सीटों पर आगे चल रही हैं.
यूपी से हरियाणा तक कई सीटों पर BJP पीछे
अमेठी से स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं. मैनपुरी से डिंपल यादव और कनौज से अखिलेश यादव बढ़त बनाये हुए हैं.
करनाल से मनोहर लाल खट्टर पीछे चल रहे हैं.
मथुरा से हेमा मालिनी आगे
सुल्तानपुर से बीजेपी के मेनका गांधी पीछे
मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल पीछे
अयोध्या से बीजेपी के लल्लू सिंह पीछे
दिग्गज नेताओं का हाल
वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गांधीनगर से गृहमंत्री अमित शाह, वायनाड से राहुल गांधी, कनौज से अखिलेश यादव, कांग्रेश के शशी थरूर, नागपुर से नितिन गडकरी, मथुरा से हेमामालिनी गोरखपुर से रविकिशन आगे चल रहे हैं.
BJP 144, Congress 47 और Others 91
गृहमंत्री अमित शाह 80 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
मंडी से कंगना रनौत ने कांग्रेस के विक्रमादित्य को पछाड़ा.
हमीरपुर से अनुराग ठाकुर आगे निकले.
उत्तर प्रदेश में कन्नौज समेत सपा 10 सीटों पर आगे चल रही है. अखिलेश यादव बढ़त बनाये हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आगे चल रहे हैं. वहीं हरियाणा के करनाल से मनोहर खट्टर भी आगे आ गये हैं. बिहार से लालू की बेटियां शुरुआत रुझानों में पीछे हैं.
रुझान NDA 230, INDIA 120 अन्य 10
बिहार अररिया और जहानाबाद से आरजेडी आगे
पश्चिम बंगाल से बीजेपी 17 सीटों पर आगे
यूपी में सपा 10 सीटों पर आगे
हरियाणा में मनोहर खट्टर समेत कई बीजेपी नेता पीछे
मध्यप्रदेश में 10 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी आगे
बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह आगे
लालू की दोनों बेटियां पीछे चल रही हैं.
रुझान आने हुए शुरू NDA ने बनाई बढ़त
दिल्ली की सभी सीटों पर बीजेपी आगे
तेलंगाना में बीजेपी 4 सीटों पर आगे
नागपुर से नितिन गडकरी आगे
मंडी सीट से कंगना रनौत पीछे
बारामती से सुप्रिया सुले आगे
कन्नौज से अखिलेश यादव आगे
पोस्टल बैलेट खुलने शुरू
सभी मतगणना स्थलों पर पोस्टल बैलेट खुलना शुरू हो गये हैं. सभी जगहों पर सबसे पहले सुरक्षा बलों के जवान और अधिकारियों द्वारा डाक से भेजे गये. मतपत्र खोले जा रहे हैं. इनकी गिनती पूर्ण होने के बाद ईवीएम मशीन में बंद वोटों की गिनती शुरू होगी.
रिजल्ट से पहले ही भाजपा के मुकेश दलाल ने मारी बाजी
गुजरात के सूरत की लोकसभा सीट इकलौती एक ऐसी सीट है, जहां चुनाव से पहले ही रिजल्ट आ गया है. यहां भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है. गुजरात के चुनावी इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई नेता रिजल्ट आने से पहले ही जीत गया हो.
बिहार में शुरू हुआ हवन
पटना बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 में मतगणना शुरू होने से पूर्व ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन शुरू किया है. इसमें भाजपा की जीत की कामना की जा रही है.
हैदराबाद तेलंगाना पर बोली माधवी लता
हैदराबाद लोकसभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा हमें बहुत विश्वास है सारा देश चाहता है कि हैदराबाद में भाजपा की सीट बन जाए और बन कर ही रहेगी.
मतगणना पर बोले भाजपा उम्मीदवार
चांदनी चौक से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने दावा किया कि हम लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड वोटों से जीत रहे हैं. दिल्ली की सातों सीटें भाजपा बहुमत से जीत रही हैं.
एनडीए को एक सीट की बढ़त
गुजरात के सूरत में 1 सीट पर निर्विरोध जीती भाजपा
मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी
यूपी के रायबरेली में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा कड़ी की गई. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी.
DNA Hindi पर यहां भी देख सकते हैं पल-पल का अपडेट
डीएनए यूट्यूब: https://www.youtube.com/channel/UCQ1_ZYkmnTBVJjCNIleGyeg
डीएनए (फेसबुक): https://www.facebook.com/DNAIndiaHindi
डीएनए (एक्स): https://x.com/DnaHindi
ECI की वेबसाइट
चुनाव आयोग नतीजों को अपने आधिकारिक वेबसाइट https://results.eci.gov.in पर लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. यहां पर आयोग वास्तविक समय में मतगणना के रुझान और परिणामों को अपडेट करेगा.
इस बार 7 चरणों में हुआ चुनाव
लोकसभा चुनाव इस बार 7 चरणों में कराया गया. पहले चरण में 19 अप्रैल को 102, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89, तीसरे चरण में 7 मई को 94, चौथे चरण में 13 मई को 96, पांचवें चरण में 20 मई को 49, छठे चरण में 25 मई को 57 और सातवें चरण में 1 जून को लोकसभा की 57 सीटों पर मतदान हुआ.
सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग
चुनावी परिणाम से जुड़ी कवरेज तो सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगी. लेकिन काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी और कुछ देर बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे. दोपहर तक चुनावी नतीजों की स्थिति साफ हो जाएगी.