Lok Sabha Natije Updates: विजय भाषण के दौरान भावुक हुए PM, 'मां के जाने के बाद पहला चुनाव' | DNA HINDI

आदित्य प्रकाश | Updated:Jun 04, 2024, 10:21 PM IST

General Election Vote Counting 2024

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के परिणाम आज आ रहे हैं. इसे लेकर सरकारी एजेंसियों की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस फोर्स और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं. संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा को लकेर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नतीजों को लेकर सियासी राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. बयानों का सिलसिला बदस्तूर जारी है. लोगों के जेहन में सवाल बना हुआ है कि इसबार बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करेगा, या फिर विपक्षी इंडिया गठबंधन एनडीए और पीएम मोदी को चुनौती दे पाएगा. यहां पढ़िए दिन भर के चुनावी अपडेट्स.

LIVE Blog

Lok Sabha Natije Live Updates: लोकसभा चुनाव सात फेज में संपन्न हुए. फेज-1 में 19 अप्रैल, फेज-2 में 26 अप्रैल, फेज-3 में 7 मई, फेज-4 में 13 मई, फेज-5 में 20 मई और फेज-6 में 25 मई और फेज-7 में 1 जून को मतदान हो चुके हैं. आज मतगणना जारी है. नतीजों से जुड़े हर अपडेट के लिए डीएनए हिंदी के साथ जुड़े रहिए.