Lok Sabha Speaker Election Live: लोकसभा के स्पीकर बने Om Birla, ध्वनिमत से हुआ फैसला | DNA HINDI

आदित्य प्रकाश | Updated:Jun 26, 2024, 11:55 AM IST

Lok Sabha Speaker Om Birla

18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद को लेकर आज चुनाव होने जा रहे हैं. सभी नव निर्वाचित सांसद इसमें शरीक होंगे. इस दौरान जमकर सियासी हंगामा होने के आसार हैं. असल में अध्यक्ष पद को लेकर NDA के घटक दलों ने आपसी सहमति से ओम विरला को प्रत्याशी बनाया है, वहीं, विपक्षी इंडिया गठबंधन की तरफ से ओम बिरला के नाम को लेकर मंजूरी नहीं मिली. कहा जा रहा है कि विपक्ष ने उपाध्यक्ष के पद की मांग की थी, जिसे एनडीए ने मानने से इनकार कर दिया है. इंडिया ब्लॉक कीा तरफ से के सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार बनाया गयाहै. ओम बिरला की बात करें तो वो राजस्थान की कोटा सीट से 3 बार से एमपी हैं. वहीं, के सुरेश केरल की मवेलीकारा सीट से 8 बार से एमपी हैं. यहां पढ़िए लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव से जुड़े अपडेट्स.

LIVE Blog

ओम बिरला की बात करें तो वो राजस्थान की कोटा सीट से 3 बार से MP हैं. वहीं, के सुरेश केरल की मवेलीकारा सीट से 8 बार से MP हैं.