Assembly Elections 2024 Live: महाराष्ट्र में वोटिंग के बीच आरोपों और खुलासों का खेल, झारखंड में वोटिंग पर्सेंटेज ने पकड़ी रफ्तार, चेक करें लेटेस्ट अपडेट्स
महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर आज चुनाव होने जा रहे हैं. इसी के साथ झारखंड में भी अंतिम चरण की 38 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
महाराष्ट्र में बुधवार को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. आज महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसी के साथ झारखंड में भी आज अंतिम चरण के मतदान होने वाले हैं. ये मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा और शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगा. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैलसा
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की एनसीपी, एमवीए, उद्धव ठाकरे, अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस जैसे कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होने वाला है. वहीं, झारखंड में वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर रबींन्द्रनाथ महतो, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी हैं. मतदान के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है.
Live Blog
Assembly Elections 2024 Live: अब तक कितना हुआ मतदान
महाराष्ट्र में मतदान की अभी धीमी रफ्तार देखने को मिल रही है. यहां सुबह 9 बजे तक 6.61 फीसदी मतदान हुआ है.जबकि झारखंड में वोटिंग की ठीक-ठाक स्पीड है. यहां सुबह 9 बजे तक 12.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया है. इसी के साथ बिटकॉइन विवाद पर नाना पटोले ने कहा है कि बीजेपी ने चुनाव से एक शाम पहले ओछी हरकत की है. ऑडियो क्लिप में मौजूद आवाज मेरी नहीं है, मैं तो किसान हूं. मुझे बिटकॉइन समझ नहीं आता है. हम बीजेपी नेताओं पर मानहानि का केस करेंगे.
Assembly Elections 2024: कल्पना सोरेन ने किया हेमंत सोरेन का समर्थन
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा उपचुनाव में जेएमएम प्रत्याशी कल्पना सोरेन का कहना है, 'मैं खुद जा रही हूं और सभी से अपील करना चाहूंगी, चाहे वो पुरुष हों, महिलाएं हों, बूढ़े हों या युवा, हर किसी को बाहर आना चाहिए और वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए.'
कल्पना सोरेन ने कहा, "झारखंड के गठन के बाद यह पहली बार है कि राज्य में महिलाओं को वह सम्मान दिया गया है जिसकी वे हकदार हैं. एक युवा मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. वे (भाजपा) विकास के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं, वे केवल विभाजन के बारे में बात करना चाहते हैं. हम निश्चित रूप से राज्य में अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं."
Assembly Elections 2024: शरद पवार ने डाला वोट
अपना वोट डालने के बाद एनसीपी- प्रमुख शरद पवार का कहना है, 'लोगों को मतदान करना चाहिए और मुझे विश्वास है कि महाराष्ट्र के लोग शांतिपूर्ण तरीके से बड़ी संख्या में मतदान करेंगे. 23 नवंबर के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि किसे जिम्मेदारी दी जाएगी. राज्य में सरकार बना रहे हैं.'
Assembly Elections 2024: भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने की पूजा
झारखंड भाजपा अध्यक्ष और धनवार से उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी ने आज अपने आवास पर पूजा-अर्चना की और अपनी मां मीना मुर्मू का आशीर्वाद लिया. झारखंड चुनाव 2024 के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज 12 जिलों की 38 सीटों पर मतदान चल रहा है.
Assembly Elections 2024: अक्षय कुमार ने डाला वोट
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार समय के बहुत ज्यादा पक्के हैं. वे सुबह जल्दी उठते के लिए जाने जाते हैं. सुबह जुहू वोटिंग सेंटर पर उन्होंने सबसे पहले वोट डाला. ब्लैक शर्ट और ग्रे पैंट्स पहने अक्षय बहुत डैशिंग अंदाज में वोट डालने पहुंचे थे. इसके साथ ही मुंबई में जिस बूथ पर सलमान खान और शाहरुख खान वोट जालने जाएंगे वहां मुंबई पुलिस ने सुरक्षा का जायजा लिया.
Assembly Elections 2024: बीजेपी की बनेगी सरकार- राज सिन्हा
धनबाद विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी राज सिन्हा ने कहा, 'मौजूदा रुझान और मतदाताओं की भारी संख्या को देखकर यह साफ है कि इस चुनाव में बीजेपी अपनी सरकार बनाने जा रही है. हमने बांग्लादेश (घुसपैठियों) का मुद्दा इसलिए उठाया क्योंकि यह सच्चाई है और लोगों को इसके बारे में और इसके परिणामों के बारे में जानने की जरूरत है.'
#WATCH | #JharkhandAssemblyPolls2024 | BJP candidate from Dhanbad Assembly, Raj Sinha says, "As per the current trend and seeing the huge number of voters, it is clear that BJP is going to form its government in this election. We raised the issue of Bangladesh (infiltrators)… pic.twitter.com/Pt2paNscTg
Assembly Elections 2024: झारखंड में शुरू हुआ मतदान
राज्य विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए लोग झारखंड के दुमका में एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े हैं.
#WATCH | #JharkhandElection2024 | People queue up outside a polling booth in Dumka as they await their turn to cast vote for the second and final phase of the state assembly elections. pic.twitter.com/JVN7PD1sDe
Assembly Elections 2024: अजित पवार ने डाला वोट
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बारामती विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर लगे आरोपों पर अजित पवार ने कहा, 'जो भी ऑडियो क्लिप दिखाई जा रही है, मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि मैंने इन दोनों के साथ काम किया है. उनमें से एक मेरी बहन है और दूसरा वह व्यक्ति है जिसके साथ मैंने बहुत काम किया है. ऑडियो क्लिप में उनकी आवाज है,लमैं उनकी आवाज से पता लगा सकता हूं. जांच की जाएगी और सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.'
#WATCH | On allegations against Supriya Sule and Nana Patole, Maharashtra Deputy CM and NCP candidate from Baramati Assembly constituency, Ajit Pawar says "Whatever audio clip is being shown, I just know that I have worked with both of them. One of them is my sister and the other… pic.twitter.com/wgoEJrAFya
Assembly Elections 2024: पुणे के महात्मा सोसायटी क्लब हाउस में एक मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग चल रही है. राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो जाएगा.