मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी, राजकीय सम्मान दिया गया
Baba Siddique Murder
Baba Siddique Murder: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस से पूरा देश स्तब्ध है. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है.
एनसीपी नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique Murder) के मर्डर से पूरी मुंबई सकते में है. शहर के सबसे हाई प्रोफाइल लोगों में शुमार एनसीपी (NCP) लीडर की हत्या शनिवार को कर दी गई. उन्हें 3 गोलियां मरी गई थीं जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने तीन आरोपियों की पहचान कर ली है. इसी बीच लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. बिश्नोई गैंग का कहना है जे भी सलमान खान या दाऊद गैंग की मदद करेगा उसका यही हस्र होगा.
Live Blog
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पकड़ा गया तीसरा शूटर
मुंबई पुलिस की एक टीम ने रविवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान 28 वर्षीय प्रवीण लोनकर के रूप में हुई है जिसे पुणे से पकड़ा गया.
बांद्रा स्थित बाबा सिद्दीकी के आवास के बाहर नमाज-ए-जनाजा पढ़ी गई. इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उन्हें मुंबई लाइन के बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया गया.
राजकीय सम्मान के साथ किए जाएंगे सुपुर्द-ए-खाक
बाबा सिद्दीकी का जनाजा बांद्रा स्थित उनके आवास से निकल चुका है. उन्हें मरीन लाइंस के पास बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. मुंबई की तर्ज पर बड़ा कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में तैनात थे 3 पुलिसकर्मी
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में पुलिस ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पुलिस ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की किसी कैटेगरी की सुरक्षा नहीं थी. सिर्फ तीन पुलिसकर्मी उनकी हिमाजत कर रहे थे. आरोपियों में से दो को तुरंत पकड़ लिया गया है. जिनके पास से दो पिस्टल बरामद हुई हैं. इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की भूमिका की जांच की जा रही है. 15 टीमें राज्य के बाहर जांच में जुटी हैं.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में चौथे आरोपी की पहचान
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब शिवा कुमार और मोहम्मद जशीन अख्तर नाम के आरोपियों को ढूंढ़ने में लगी है. तीसरा शूटर शिवा कुमार की पहचान के बाद अब चौथे शूटर मोहम्मद जशीन अख्तर की पहचान कर ली गई है. साथ ही मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गुरमेल सिंह नाम के शूटर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा है.
Baba Siddique Murder Live: मुंबई में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों और बाबा सिद्दीकी की हत्या जैसी गंभीर घटनाओं के मद्देनज़र रखने हुए सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास, गैलेक्सी अपार्टमेंट्स, के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. सलमान खान पहले से ही बिश्नोई गैंग के निशाने पर रहे हैं, और ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां कोई भी जोखिम उठाने से बचना चाहती हैं.
Baba Siddique Murder: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जताया दुख
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'बाबा सिद्दीकी जी का दुखद निधन चौंकाने वाला और दुखद है. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. यह भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने को उजागर करती है. सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए.'
Baba Siddique Murder: सलमान खान ने रोकी शूटिंग
एनसीपी के नेता बाब सिद्दीकी की शनिवार रात गोला मारकर हत्या कर दी गई. उनकी मौत के बाद पूरे बॉलीवुड में सन्नाटा फैल गया है. वहीं, सलमान खान उनकी मौत से बेहद दुखी नजर आए. खबर मिलते ही सलमान खान बिग बॉस 18 की शूटिंग को रोक अस्पताल के लिए निकल गए.
Baba Siddique Death News LIVE: सलमान खान ने की परिवार से मुलाकात
बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर सुनते ही एक्टर सलमान खान उनके घर पहुंचे और परिवार से मुलाकात की थी. बॉलीवुड के कई और स्टार्स ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.
Baba Siddique Murder: कूपर अस्पताल में होगा पोस्टमार्टम
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का शव पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया जा रहा है. इस हत्याकांड से पूरे मुंबई शहर में हड़कंप मच गया है.