Coromandel Express Accident: ओडिशा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 288 हुई, 803 यात्री घायल, ट्रेनों की टक्कर से पलट गई थीं 17 बोगियां | DNA HINDI

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 04, 2023, 12:05 AM IST

Odisha Train Accident

डीएनए हिंदी: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 261 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इस हादसे में 900 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रेन का एक डिब्बा जमीन में धंस गया. इसे निकालने के लिए शनिवार को क्रेन और बुलडोजर की मदद ली गई. यह आखिरी डिब्बा है, जिस तक बचावकर्ता अभी तक पहुंच नहीं पाए हैं. बता दें कि कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से इतना बड़ा हादसा हुआ था.

अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन का एक डिब्बा एक अन्य ट्रेन के डिब्बे के उसके ऊपर गिरने के कारण धंस गया है और उसे निकाले जाने के बाद मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है. ओडिशा के मुख्य सचिव पी के जेना ने कहा कि बचाव कार्य के लिए केवल एक डिब्बा बचा है, जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), ओडिशा आपदा मोचन कार्य बल (ओडीआरएएफ) और दमकल सेवा अब भी डिब्बे को काटने और हताहतों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
 

LIVE Blog

Odisha Train Accident Updates: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे 3 ट्रेनें हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा इतना बड़ा है कि इसका रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी खत्म नहीं हुआ है.