DNA Updates: 18वीं लोकसभा का पहला दिन, सांसदों के शपथ ग्रहण समेत रही ये बड़ी हलचल | DNA HINDI

आदित्य प्रकाश | Updated:Jun 24, 2024, 08:14 PM IST

संसद सत्र के पहले दिन कई सांसदों ने ली शपथ

18th Lok Sabha Live Update: आज 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो चुका है. ये सत्र आज से लेकर तीन जुलाई तक चलेगा. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी सदन को संबोधित कर रहे हैं. शुरू के 2 दिनों तक नव निर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण होगा. उसके बाद बुधवार के दिन नए लोकसभा अध्यक्ष को लेकर चुनाव होगा. वहीं, गुरुवार के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सदन को संबोधित करेंगी. इंडिया ब्लॉक की ओर से प्रोटेम अध्यक्ष के चयन, नीट-यूजी पेपर लीक और दूसरे मौजूदा मुद्दों पर सरकार से सवाल उठाया जा सकता है. पहले दिन ही सदन में जोरदार हंगामे की संभावना है.

LIVE Blog

18th Lok Sabha Live Update: शुरू के 2 दिनों तक नव निर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण होगा. उसके बाद बुधवार के दिन नए लोकसभा अध्यक्ष को लेकर चुनाव होगा.