DNA Updates: 18वीं लोकसभा का पहला दिन, सांसदों के शपथ ग्रहण समेत रही ये बड़ी हलचल

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Jun 24, 2024, 08:14 PM IST

संसद सत्र के पहले दिन कई सांसदों ने ली शपथ

18th Lok Sabha Live Update: शुरू के 2 दिनों तक नव निर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण होगा. उसके बाद बुधवार के दिन नए लोकसभा अध्यक्ष को लेकर चुनाव होगा.

18th Lok Sabha Live Update: आज 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो चुका है. ये सत्र आज से लेकर तीन जुलाई तक चलेगा. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी सदन को संबोधित कर रहे हैं. शुरू के 2 दिनों तक नव निर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण होगा. उसके बाद बुधवार के दिन नए लोकसभा अध्यक्ष को लेकर चुनाव होगा. वहीं, गुरुवार के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सदन को संबोधित करेंगी. इंडिया ब्लॉक की ओर से प्रोटेम अध्यक्ष के चयन, नीट-यूजी पेपर लीक और दूसरे मौजूदा मुद्दों पर सरकार से सवाल उठाया जा सकता है. पहले दिन ही सदन में जोरदार हंगामे की संभावना है.

18th Lok Sabha Live Update: आज 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो चुका है. ये सत्र आज से लेकर तीन जुलाई तक चलेगा. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी सदन को संबोधित कर रहे हैं. शुरू के 2 दिनों तक नव निर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण होगा. उसके बाद बुधवार के दिन नए लोकसभा अध्यक्ष को लेकर चुनाव होगा. वहीं, गुरुवार के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सदन को संबोधित करेंगी. इंडिया ब्लॉक की ओर से प्रोटेम अध्यक्ष के चयन, नीट-यूजी पेपर लीक और दूसरे मौजूदा मुद्दों पर सरकार से सवाल उठाया जा सकता है. पहले दिन ही सदन में जोरदार हंगामे की संभावना है.

Live Blog

17:23 PM

विपक्ष के आरोपों पर बोले जीतनराम मांझी 
विपक्ष के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि विपक्षी नेताओं के आरोप पूरी तरह से आधारहीन हैं. हमारे पास बहुमत है और बहुमत की सरकार अच्छी तरह से चलेगी.

17:22 PM

कंगना रनौत-अनुराग ठाकुर समेत कई सांसदों ने ली शपथ 
18वीं लोकसभा के पहले दिन कंगना रनौत, अनुराग ठाकुर समेत कई और सांसदों ने लोकसभा सांसद के तौर पर शपथ ली है.

12:32 PM

मल्लिकार्जुन खरगे- संविधान के बचाने को लेकर जनता हमारे साथ
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 'संविधान के बचाने के लिए हमने जो प्रयास किए हैं, उसमें जनता हमारे साथ है. लेकिन मोदी जी ने संविधान को तोड़ने के प्रयास किए हैं, इसलिए आज हम यहां एकजुट होकर विरोध कर रहे हैं.'

12:29 PM

संसद परिसर में इंडिया ब्लॉक का विरोध प्रदर्शन
इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने संसद परिसर में संविधान की प्रति लेकर किया विरोध प्रदर्शन.

12:28 PM

चिराग पासवान ने ली शपथ
18वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ली शपथ.

12:12 PM

केंद्रीय मंत्री  किरेन रिजिजू ने ली शपथ
18वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री  किरेन रिजिजू ने ली शपथ.

12:11 PM

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली शपथ
18वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली शपथ.

12:10 PM

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ली शपथ
18वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ली शपथ.

12:09 PM

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ली शपथ
18वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ली शपथ.

12:08 PM

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ली शपथ
18वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ली शपथ.

12:06 PM

केंद्रीय मंत्री  पीयूष गोयल ने ली शपथ
18वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री  पीयूष गोयल ने ली शपथ.

12:05 PM

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ली शपथ
18वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ली शपथ.

12:03 PM

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ली शपथ
18वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ली शपथ.

11:42 AM

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ली शपथ
18वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ली शपथ.

11:40 AM

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ली शपथ
18वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ली शपथ.

11:37 AM

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने ली शपथ
18वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने ली शपथ.

11:30 AM

पीएम नरेंद्र मोदी- नए संसद भवन में पहली बार शपथ ग्रहण
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'संसदीय लोकतंत्र के लिए आज का दिन बेहद गर्व का है. आजादी के बाद ये पहला अवसर है जब हमारे अपने नए संसद में शपथ ग्रहण हो रहा है. पहले ये प्रक्रिया पुराने संसद में हो रही थी. आज के इस खास दिन पर मैं सभी नव निर्वाचित सांसदों का स्वागत करता हूं, सबका अभिनंदन करता हूं और सबको शुभकामनाएं देता हूं.'

11:29 AM

PM नरेंद्र मोदी ली शपथ
18वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर PM नरेंद्र मोदी ली शपथ.

11:11 AM

PM नरेंद्र मोदी- बेहद यादगार है 25 जून की तारीख
18वीं लोकसभा को संबोधित करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'कल 25 जून की तारीख है, जनता इस देश के संविधान की गरिमा से समर्पित हैं, जो लोग देश की लोकतांत्रिक परंपराओं पर विश्वास रखते हैं, उनके लिए ये दिन हमेशा के लिए यादगार रहने वाला है. 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर जो काला धब्बा लगा था, उसके 50 साल पूरे हो रहे हैं. भारत की नई पीढ़ी नहीं भील सकेगी कि देश के संविधान को पूरी तरह नकार दिया गया था,  और देश को जेलखाने में तब्दील कर दिया गया था. इमरजेंसी के ये 50 साल इस संकल्प के हैं कि हम गर्व के साथ अपने संविधान की रक्षा करते रहेंगे.'