LIVE: पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां हीराबेन, प्रधानमंत्री ने नम आंखों से दी चिता को मुखाग्नि

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 30, 2022, 10:06 AM IST

मां हीराबेन के अंतिम सफर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (तस्वीर-PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. वह बीमार थीं और उनका इलाज अहमदाबाद के एक अस्पताल में चल रहा था.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का 100 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया. उन्हें अहमदाबाद के यू एन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट्स की एक सिरीज में अपनी मां की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है, 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम. मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.' पीएम मोदी की मां की मौत पर देश की दिग्गज हस्तियों ने भी दुख जताया है. पढ़िए पल-पल के अपडेट्स.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का 100 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया. उन्हें अहमदाबाद के यू एन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट्स की एक सिरीज में अपनी मां की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है, 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम. मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.' पीएम मोदी की मां की मौत पर देश की दिग्गज हस्तियों ने भी दुख जताया है. पढ़िए पल-पल के अपडेट्स.

Live Blog

9:59 AM

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने भी जताया शोक 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त किया तथा परिजनों के प्रति संवेदना जताई. बिरला ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी आदरणीय हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. मां ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से सुपोषित करती है। हीरा बा का सात्विक जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है.'

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, 'दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी व परिजनों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं. ॐ शांति!’’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया है. हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था.

9:54 AM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी हीराबा को श्रद्धांजलि 

9:46 AM

हीरा बा के निधन पर नहीं रद्द होगा कोई भी कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर कोई भी सरकारी कार्यक्रम रद्द नहीं होगा. पीएम की ओर से यह संदेश मुख्यमंत्रियों को भेजा जा चुका है. अंतिम संस्कार पर भी किसी को आने से मना किया गया है. पीएम ने संदेश दिया है कि कभी काम नहीं रुकना चाहिए. उनके पश्चिम बंगाल के तय कार्यक्रम जारी रहेंगे. 

9:31 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी मां को मुखाग्नि, देखें वीडियो-
 

9:14 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी मां हीराबेन को मुखाग्नि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां की चिता को मुखाग्नि दे दी है. उनके भाई भी मां के अंतिम संस्कार में मौजूद रहे.

8:42 AM

राहुल गांधी ने भी जताया खेद

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, पीएम नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं. 
 

8:41 AM

सुदर्शन पटनायक ने ऐसे दी पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि

 

8:04 AM

अंतिम यात्रा पर हीराबेन, पीएम नरेंद्र मोदी दे रहे कंधा 

पीएम मोदी की मां हीरा बा की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है. पीएम मोदी और उनके भाइयों ने उन्हें कंधा दिया. 

7:59 AM

हीराबा के निधन पर क्या बोले अमित शाह?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी शोक जताया है. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है. मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है.'
 

7:52 AM

एक बेटे के लिए मां ही पूरी दुनिया: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा, 'एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है. मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति.

7:13 AM

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर क्या लिखा था, भावुक कर देगा ये ब्लॉग
 

मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है. जीवन की ये वो भावना होती जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया होता है. दुनिया का कोई भी कोना हो, कोई भी देश हो, हर संतान के मन में सबसे अनमोल स्नेह मां के लिए होता है. मां, सिर्फ हमारा शरीर ही नहीं गढ़ती बल्कि हमारा मन, हमारा व्यक्तित्व, हमारा आत्मविश्वास भी गढ़ती है. और अपनी संतान के लिए ऐसा करते हुए वो खुद को खपा देती है, खुद को भुला देती है.

 

7:11 AM

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम की मां के निधन पर जताया शोक

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हीरा बा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ' पीएम मोदी की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है.एक मां का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है. दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.ॐ शांति!
 


 

 

7:07 AM

अहमदाबाद के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

पीएम मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं, वो सुबह 7.30  वहां पहुंचेंगे. पीएम मोदी ने मां के निधन पर ट्वीट कर लिखा, 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि 'बुद्धि से काम लो, पवित्रता से जियो' यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.'

7:05 AM

'मैंने मां में हमेशा त्रिमूर्ति देखी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मांग के निधन पर लिखा, 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम. मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.'