Modi Cabinet 1ST Meeting: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 3 करोड़ नए घर बनाएगी सरकार
मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला
मोदी सरकार 3.0 के भव्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद सोमवार को मंत्रिमंडल ने अपनी जिम्मेदारी भी संभाल ली है. पोर्टफोलियो के बंटवारे के साथ कैबिनेट की पहली बैठक भी संपन्न हो गई है.
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के नतीजों के बाद 9 जून को शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसके अगले ही दिन सोमवार को कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें मौजूदा मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया था. पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, 3 करोड़ नए घर बनाने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा सोमवार को दिन भर सियासी हलचल का दौर जारी रहा है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृहमंत्री अमित साह से मुलाकात की थी. यहां पढ़िए दिन भर के सभी प्रमुख सियासी अपडेट्स.
Live Blog
पीएम मोदी का विजन है, हर भारतीय के पास हो घर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान ही कहा था कि वह देश में हर भारतीय को अपना घर दिलाना चाहते हैं. इस विजन को पूरा करने के लिए पिछले 10 सालों में काफी काम भी हुआ है. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पिछले 10 वर्षों में पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ मकान बनकर तैयार हो चुके हैं.
RTPCR टेस्ट अब नहीं है जरूरी
नई सरकार बनने के बाद आज होने वाली पहली कैबिनेट बैठक के लिए RTPCR टेस्ट की अनिवार्यता खत्मम कर दी गई है. कोरोना के बाद से कैबिनेट की बैठकों में शामिल होने के लिए मंत्रियों के लिए RTPCR टेस्ट कराना जरूरी था.
Modi Cabinet का पहला फैसला, 3 करोड़ घर बनेंगे
मोदी कैबिनेट 3.0 की पहली बैठक में 3 करोड़ नए आवास बनाने का फैसला लिया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ये घर बनाए जाएंगे. ए घरों में बिजली कनेक्शन और एलपीजी के साथ शौचालय बनाए जाएंगे.
मणिपुर में CM बीरेन सिंह के सुरक्षा दस्ते पर हमला
मणिपुर में CM बीरेन सिंह के सुरक्षा दस्ते पर हमला हुआ है. ये हमले सोमवार सुबह 10.30 बजे अंजाम दिया गया है. कुकी उग्रवादियों की तरफ से एनएच-37 जिरीबाम रोड पर जिरीबाम जा रही सीएम की सुरक्षा टीम पर हमला हुआ है.
सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को होगा चुनाव
भारतीय निर्वाचन आयोग ने 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख घोषित कर दी है. तय कार्यक्रम के हिसाब से इन सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को मतगणना के साथ परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की 2 सीटों समेत बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पंजाब की खाली सीटों पर चुनाव आयोजित होगा.
दिल्ली में CM योगी ने की अमित शाह और नितिन गडकरी से मुलाकात
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह और नितिन गडकरी से दिल्ली में भेंट की है. इस दौरान उन्होंने दोनों को कैबिनेट मंत्री बनने की बधाई दी है. सरकार बनने के बाद इस मुलाकात को बेहद खास बताया जा रहा है. सीएम योगी और अमित शाह के बीच लगभग 35 मिनट की मुलाकात हुई है. अमित शाह से मिलने के बाद उन्होंने नितिन गडकरी से भी मुलाकात की है.
आज के अहम सियासी कार्यक्रम
· नई दिल्ली - मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज शाम 5 बजे, 7 बजे होगी.
· ओडिशा विधानसभा में नेता के चुनाव के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक होंगे. दोनों के आज ओडिशा आने की संभावना है.
· दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना आज सुबह 11 बजे दिल्ली की जल मंत्री आतिशी से मुलाकात करेंगे.
· तिरुवनंतपुरम - 15वीं विधानसभा का ग्यारहवां सत्र आज से शुरू होगा. विधानसभा 28 दिनों तक चलेगी और 25 जुलाई को समाप्त होगी.
· एसकेएम प्रमुख पीएस तमांग आज सिक्किम के रूप में शपथ लेंगे.
· पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आज झारखंड विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेंगी.
· भारत के चुनाव आयोग ने दो स्नातक और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से महाराष्ट्र विधान परिषद (एमएलसी) के द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा की. चुनाव आज होंगे.
· चंडीगढ़ - हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज दोपहर 3 बजे होगी.
मुंबई में स्लैब गिरने से 2 लोगों की मौत
मुंबई में स्लैब गिरने से 2 लोगों की मौत, विक्रोली वेस्ट की ये घटना है.