PM Modi Oath Ceremony: खत्म हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम, PM मोदी के साथ 71 मंत्रियों ने ली शपथ
Modi Oath ceremony
Narendra Modi Sapath Grahan Updates: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद ऐसा करने वाले वह दूसरे पीएम बन गए हैं.
Narendra Modi Oath Ceremony Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) एनडीए को मिले पूर्ण बहुमत के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमत्री पद शपथ ले ली है. वह ऐसा करने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं. इससे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू ने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली थी. मोदी सरकार 3.0 की रूपरेखा पहले की दोनों सरकारों से अलग होगा. पढ़िए आज दिन भर के सियासी अपडेट्स.
Live Blog
PM Modi Oath Ceremony: मोदी कैबिनेट में 72 मंत्रियों ने ली शपथ
मोदी 3.0 कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह हो गया है. इस बार 31 कैबिनेट, 36 राज्य मंत्री और 5 स्वतंत्र राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है.
NDA govt formation: अनुप्रिया पटेल ने ली राज्यमंत्री की शपथ
अपना दल (सोनेवाल) की मुखिया और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने मोदी कैबिनेट में राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. अनुप्रिया ओबीसी समुदाय से आती हैं. वह पिछले कार्यकाल के दौरान भी राज्यमंत्री थीं.
NDA govt formation: जयंत चौधरी ने ली मंत्री पद की शपथ
आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. जयंत जुलाई 2022 से राज्यसभा सांसद हैं. वह 2024 में एनडीए में शामिल हुए थे. RLD बागपत और बिजनौर सीट से जीत दर्ज की थी. जयंत आरएलडी के दिवंगत नेता अजीत चौधरी के बेटे हैं.
NDA Govt Formation: चिराग पासवान पहली बार बने कैबिनेट मंत्री
बिहार की हाजीपुर से सांसद और एलजेपी (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान भी मोदी कैबिनेट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने पहली बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. चिराग एलजेपी के दिवंगत नेता रामविलास पासवान के बेटे हैं.
NDA govt formation: राजस्थान से इन नेताओं ने ली शपथ
बीकानेर से बीजेपी सांसद अर्जुन राम मेघवाल, बीकानेर से गजेंद्र सिंह शेखावत और अजमेर से भागीरत चौधरी को मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. गजेंद्र शेखावत पिछले कार्यकाल में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री थे.
NDA govt formation: बीजेपी नेता अश्विनी वैष्णव ने ली शपथ
बीजेपी नेता अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. वैष्णव पिछले कार्यकाल के दौरान रेल मंत्री थे.
NDA govt formation: नायडी के बेटे ने ली शपथ
टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडी के बेटे राममोहन नायडू ने बतौर कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. वह मोदी कैबिनेट में सबसे युवा मंत्री हैं. राममोहन लगातार तीसरी बार सांसद हैं.
NDA govt formation: मोदी कैबिनेट में शामिल हुए 5 पूर्व मुख्यमंत्री
इस बार मोदी कैबिनेट में 5 पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, एमपी से शिवराज सिंह चौहान, बिहार से जीतन राम मांझी, कर्नाटक से एचडी देवगौड़ा और राजनाथ सिंह शामिल हैं. राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
NDA govt formation: मोदी कैबिनट में पहली बार शामिल हुए खट्टर
मोदी सरकार 2.0 में विदेश मंत्री रहे एस जयशंकर और वित्त मंत्री रहीं निर्मला सीतारामन ने नई सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.
NDA govt formation: मोदी लगातार तीसरे बार बने पीएम
मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी.... कहते हुए मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पीएम पद की शपथ दिलाई.
NDA govt formation: नड्डा और शिवराज चौहान भी कैबिनेट में शामिल
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौाहन को भी इस बार मोदी 3-0 कैबिनेट में शामिल किया गया है. दोनों नेताओं ने शपथ ली.
NDA govt formation: अमित शाह ने भी ली शपथ
अमित चंद्र शाह ने भी मंत्री पद की शपथ ली. वह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान गृहमंत्री थे. लेकिन अब देखना यह होगा कि वह इस पद पर आसीन ही रहेंगे या विभाग बदला जाएगा.
NDA govt formation: राजनाथ सिंह ने ली शपथ
राजनाथ सिंह ने एक बार फिर मोदी कैबिनेट में शपथ ली. वह मोदी सरकार 2.0 कार्यकाल के दौरान रक्षा मंत्री थे. इस बार उन्हें कौनसा मंत्रालय मिलेगा यह देखना होगा.
PM Modi Swearing-In Ceremony Live: राष्ट्रपति भवन नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में वह प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी देश के दूसरे ऐसे नेता हैं जो लगातार तीसरे बार इस पद पर आसीन होंगे. इससे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू ने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली थी.
PM Modi Swearing-In Ceremony Live: राष्ट्रपति भवन शाहरुख खान और मुकेश अंबानी
मोदी के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए बड़ी हस्तियों का जमावड़ा लगा गया है. शाहरुख खान, रजनीकांत, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी समेत तमाम उद्योगपति राष्ट्रपति पहुंच गए हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ और अमित शाह राष्ट्रपति भवन पहुंचे
शपथ समारोह के लिए भाजपा सांसद अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पहुंच चुके हैं.
पीएम मोदी का मुझ पर भरोसा मेरे लिए बहुत मायने रखता है- चिराग पासवन
चिराग पासवान का कहना है, ''आज मेरे लिए बड़ा दिन है, मुझे बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है. पीएम मोदी का मुझ पर भरोसा मेरे लिए बहुत मायने रखता है. अपनी पूरी मेहनत और क्षमता से लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा.”
निर्मला सीतारमण, शिवराज सिंह समेत कई नेता पहुंचे राष्ट्रपति भवन
नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में भाजपा नेता निर्मला सीतारमण, शिवराज सिंह चौहान और अश्विनी वैष्णव पहुंच चुके हैं. नवनिर्वाचित भाजपा सांसद शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पहुंचे हैं. इसके साथ भाजपा नेता हरदीप सिंह पुरी भी शपथ समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं.
मंच पर पहुंचे जीतन राम मांझी
दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी, आरएलडी प्रमुख जयंत सिंह चौधरी और बीजेपी सांसद-निर्वाचित शोभा करंदलाजे बैठ चुके हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में मेहमानों का आना हुआ शुरू
दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मेहमानों का आना शुरू हो गया है.
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, 'हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है, मैं कैबिनेट मंत्री रह चुका हूं. राज्यमंत्री का पद दिया जा रहा था जो हमें स्वीकार नहीं है. कल रात हमें बताया गया कि एनसीपी को एक स्वतंत्र प्रभार वाला राज्य मंत्री मिलेगा. मैं पहले केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री था, इसलिए यह मेरे लिए एक पदावनति जैसा होगा. हमने भाजपा नेतृत्व को सूचित कर दिया है और उन्होंने हमें पहले ही कहा है कि बस कुछ दिनों तक इंतजार करें, वे उपचारात्मक कदम उठाएंगे.'
Modi 3.0 कैबिनेट में चिराग, खट्टर और अनुप्रिया शामिल
सूत्रों की ओर से आ रही खबरों के मुताबिक Modi 3.0 कैबिनेट में चिराग पासवान, मनोहर लाल खट्टर, ललन सिंह और अनुप्रिया पटेल शामिल कर लिया गया है. वहीं, एनडीए में मौजूद NCP (अजीत पवार) के नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है.
'मन की बात' और 'नमो एप' पर सक्रिय कुछ लोगों को शपथ ग्रहण में आने का न्योता
प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में अब तक शरीक होने वालों और नमो एप पर सक्रिय कुछ चुनिन्दा लोगों को भी प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का मौका दिया गया है.
MP BJP के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी PM को बधाई
MP BJP के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 'MP और देश में आज एक नया इतिहास लिखा जा रहा है, PM को तीसरी बार शपथ ग्रहण को लेकर बधाई, साथ ही मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को भी बधाई देना चाहता हूं.'
मीटिंग में क्या सब बोले पीएम नरेंद्र मोदी
एनडीए की तीसरी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ पहली मीटिंग की है. इस मीटिंग की तस्वीरें जारी की गई हैं. इस मीटिंग के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 'अगले 5 सालों का रोडमैप तैयार किया जा चुका है.' इस बीच आगामी 100 दिनों के रोडमैप पर बात की, साथ ही उसे लागू करने के लिए कहा. साथ हा उनकी तरफ से कहा गया कि 'हमारी सरकार का लक्ष्य साल 2047 तक देश संपूरण रूप से विकसित बनाना है.'
प्रधानमंत्री के साथ चाय पर चर्चा को लेकर बोले मनोहर लाल
प्रधानमंत्री के साथ चाय पर चर्चा को लेकर नवनिर्वाचित सांसद मनोहर लाल खट्टर का बयान आया है कि 'प्रधानमंत्री से चाय पर चर्चा हुई है, परंपरा यही होती है कि मिनिस्ट्री आफ काउंसिल में जिन-जिन को मंत्री बनाया जाता है उनको चाय पर बुलाया जाता है, हरियाणा की तरफ से मैं राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर शामिल हुए हैं.'
Ramdas Athawale ने चाय पर चर्चा को लेकर कही अपनी बात
चाय पर चर्चा में कामों का पर्चा रखा गया है. अपने मंत्रिपद का ख़्याल रख कैसे काम करना है इस पर चर्चा हुआ है. 68 मंत्री चाय पार्टी में मौजूद थे. NCP का कोई नही था.
अभी तक जिन्हें बुलावा आया
अमित शाह
राजनाथ सिंह
नितिन गडकरी
एस जयशंकर
पीयूष गोयल
प्रल्हाद जोशी
जयंत चौधरी
जीतनराम मांझी
रामनाथ ठाकुर
चिराग पासवान
एच डी कुमारस्वामी
ज्योतिरादित्य सिंधिया
अर्जुन राम मेघवाल
प्रताप राव जाधव
रक्षा खड़से
जितेंद्र सिंह
रामदास अठवले
किरेन रिजुजु
राव इंद्रजीत सिंह
शांतनु ठाकुर
मनसुख मांडविया
अश्विनी वैष्णव
बंडी संजय
जी किशन रेड्डी
हरदीप सिंह पुरी
बी एल वर्मा
शिवराज सिंह चौहान
शोभा करंदलाजे
रवनीत सिंह बिट्टू
सर्वानंद सोनोवाल
अन्नपूर्णा देवी
जितिन प्रसाद
मनोहर लाल खट्टर
हर्ष मल्होत्रा
नित्यानंद राय
अनुप्रिया पटेल
अजय टमटा
धर्मेंद्र प्रधान
निर्मला सीतारामन
सावित्री ठाकुर
राम मोहन नायडू किंजरापु
चंद्रशेखर पेम्मासानी
मुरलीधर मोहल
कृष्णपाल गुर्जर
गिरिराज सिंह
गजेंद्र सिंह शेखावत
श्रीपद नायक
सी आर पाटिल
यूपी से संभावित मंत्री
1. राजनाथ सिंह
2. पंकज चौधरी
3. अनुप्रिया पटेल
4. जयंत चौधरी
5. बी.एल. वर्मा
6. जितिन प्रसाद
7. एसपी बघेल
8. कमलेश पासवान
PM नरेंद्र मोदी ने की टी-मीटिंग
शपथ ग्रहण समारोह से पहले NDA के नेताओं और नवनिर्वाचित सांसदों के साथ PM नरेंद्र मोदी ने की टी-मीटिंग. ये मीटिंग पीएम के आवास पर आयोजित हुई थी.
PM आवास पहुंच रहे हरियाणा के 2 सांसद
वहीं पीएम आवास के लिए करनाल से नवनिर्वाचित सांसद एवं पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह निकल चुके हैं. सूत्रों की मानें तो इन दोनों सांसदों की भी मोदी के केंद्रीय मंत्रीमंडल में जगह मिल सकती है.
महाराष्ट्र से 6 सांसद केंद्रीय मंत्रीमंडल में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री के केंद्रिय मंत्री मंडल में नितिन गडकरी समेत, पियूष गोयल, रक्षा खडसे, मुरलीधर, शिवसेना से प्रतापराव जाधव और रामदास आठवले शामिल हो सकते हैं. वहीं एनसीपी के किसी भी नेता नवनिर्मित सांसद को अभी फोन नहीं आया है. ऐसे में माना जा रहा है कि एनसीपी का कोई भी सांसद मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगा.
पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता प्रमुख नीतीश कुमार ने पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं नितिन गडकरी से लेकर राजनाथ सिंह पीएम आवास पर जाने के लिए अपने घर से रवाना हुए.
भाजपा ने खरगे को भेजा न्योता
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है. उन्हें इसके लिए भाजपा नेता प्रहलाद जोशी ने शनिवार देर शाम को फोन पर कॉल कर न्योता दिया. हालांकि अभी तक खरगे द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की कोई पुष्टी नहीं की गई है. वहीं अश्विनी वैष्णव को भी चाय पर बुलाया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अश्विनी वैष्णव की भी मोदी कैबिनेट में वापसी हो सकती है.
नवनिर्वाचित सांसदों को किया आमंत्रित
नवनिर्वाचित सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर आमंत्रित किया है. सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक सभी सांसद पीएम आवास पर पहुंचेंगे. वहीं नरेंद्र मोदी रविवार को गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में तीसरी बार शपथ लेंगे.
दिल्ली पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित थे. वह रविवार सुबह नई दिल्ली पहुंचे. उनके साथ ही मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी दिल्ली पहुंच गये.
इन नेताओं को पहुंचा फोन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चिराग पासवान से लेकर ललन सिंह, संजय झा, डॉ चंद्र शेखर पेम्मासानी सहित अब तक 15 नेताओं को फोन पहुंचा है. सभी नेताओं को 11 बजे चाय पर बुलाया गया है. ऐसे में माना जा रहा है इन नेताओं को मोदी के कैबिनेट में जगह मिल सकती है.
इन्हें फिर से मिल सकती है मोदी कैबिनेट में जगह
पीएम मोदी के कैबिनेट में एक बार फिर से राजनाथ सिंह, अमित शाह, ज्योतिरादित्यसिंधिया और पीयूष गोयल के नाम शामिल हैं.
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "देश का सौभाग्य है कि मोदी जी तीसरी बार शपथ ले रहे हैं. विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा. देश विश्वगुरु बनेगा..."
टीडीपी नेता ने पी चंद्रशेखर को दी बधाई
टीडीपी नेता जयदेव गल्ला ने एक्स पर राज्यमंत्री के रूप में चुने जाने के लिए डॉ पी चंद्रशेखर को बधाई दी. पी चंद्रशेखर पेम्मासानी गुंटूर से पहली बार सांसद बने हैं. वह पेशे से एक डॉक्टर और उद्यमी हैं. जयदेव गल्ला ने कहा कि गुंटूर और पूरे आंध्र प्रदेश के लोगों को आप पर गर्व है. आपकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएँ. आप सकारात्मक बदलाव लाएँ और सार्थक प्रभाव डालें.
नितिन गडकरी को कैबिनेट में मिल सकती है जगह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में जिन नेताओं को जगह मिल सकती है. उसमें नितिन गडकरी का नाम भी शामिल हो सकता है. नितिन गडकरी को फोन कर बुलाया गया है. ऐसे में संभावना है कि उनकी केंद्र में जगह पक्की हो सकती है. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अपने घर से रवाना हो गये हैं. उन्हें भी कैबिनेट में कोई मंत्रालय मिल सकता है.
Narendra Modi Oath Ceremony 2024 Live: शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अहम अपडेट्स
· प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह - दिल्ली को 9-10 जून तक नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया.
· नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में 9 जून को आम जनता के लिए प्रवेश बंद रहेगा.
· प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों का आगमन, श्रीलंका के राष्ट्रपति महामहिम श्री रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति महामहिम श्री अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री महामहिम शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री महामहिम श्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री महामहिम श्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड'; और भूटान के प्रधानमंत्री महामहिम श्री शेरिंग तोबगे ने समारोह में भाग लेने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.
· नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल अपनी बेटी गंगा दहल के साथ 9 जून को प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
· सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ 9 जून को प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
· शपथ ग्रहण समारोह- राष्ट्रपति 9 जून को शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी.
· शपथ ग्रहण से पहले सुबह-सुबह पीएम नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे हुए थे, वहां उन्होंने महात्मा गांधी को नमन किया.
Narendra Modi Oath Ceremony 2024 Live: सदैव अटल पहुंचे PM नरेंद्र मोदी
PM नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह से पहले पुष्पांजलि अर्पित करने अटल स्मृति स्थल पहुंचे. अटल स्मृति स्थल को सदैव अटल के नाम से भी जानते हैं.
Narendra Modi Oath Ceremony 2024 Live: राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे नरेंद्र मोदी
दिल्ली में नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह ने किया शपथ ग्रहण आयोजन से पूर्व राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा. वहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Narendra Modi Oath Ceremony 2024 Live:शपथ ग्रहण से पहले युद्ध स्मारक पहुंचे नरेंद्र मोदी
आज शाम को नरेंद्र मोदी पीएम पद के लिए तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं. शपथ लेने से पहले सुबह को वो महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पहुंचे और उन्हें नमन किया. आज शाम उनके साथ कैबिनेट के कई मंत्री भी शपथ लेंगे.
BJP नेता बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के 1 साल के भीतर सरकार गिरने वाले बयान पर छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने साधा निशाना. बृजमोहन अग्रवाल बोले मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद और सांसद का चुनाव हारने के बाद भूपेश बघेल दिन में सपने देखने लगे हैं. उनके सपने कभी पूरे नहीं होंगे, राज्य और देश की जनता ने कांग्रेस को धूल चटाई है. भूपेश बघेल और कांग्रेस के षड्यंत्र को देश की जनता सफल नहीं होने देगी. मोदी कैबिनेट में जगह मिलने को लेकर कहा कि इसका निर्णय शीर्ष नेतृत्व करेगा, जो निर्णय होगा हमें स्वीकार होगा. हमारे बारे में निर्णय हम नहीं पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करता है. कांग्रेस की शिकस्त को लेकर उन्होंने कहा कि जो पार्टी विधानसभा हारा वह लोकसभा नही जीत सकते, छत्तीसगढ़ की जनता ने कह दिया कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ को डूबाने वाली पार्टी है.