Farmers Protest LIVE: रेलवे ट्रैक पर उतरे किसान तो थम गए 100 से ज्यादा ट्रेनों के पहिए, परेशान हुए लोग | DNA HINDI

अभिषेक शुक्ल | Updated:Mar 10, 2024, 08:35 PM IST

दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत कर रहे हैं.

Farmers Protest: किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की अपील पर पंजाब और हरियाणा में किसान रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Protest) कर रहे हैं. आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी रहा. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा था कि पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर 13 फरवरी को शुरू किए गए आंदोलन के हिस्से के तौर पर हमने देशभर में रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है. हम देश के किसानों, मजदूरों और आम लोगों से गुजारिश करते हैं कि वे बड़ी संख्या में आकर हमारे रेल रोको आंदोलन को समर्थन दें.

प्रदर्शन को लेकर किसान नेताओं का कहना था कि 60 जगहों का चुनाव किया गया है, जहां किसान रेलवे ट्रैक जाम कर सरकार पर दबाव बनाने वाले हैं. प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि उन्हें समर्थन देने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में भी रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया जाएगा. पढ़ें पल-पल के अपडेट्स.

रेलवे ट्रैक पर उतरे किसान

प्रदर्शन के दौरान किसान रेलवे ट्रैक पर उतर गए. इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों के रेलवे स्‍टेशनों पर धरना देने की वजह से करीब 100 ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं. जिसकी वजह से यत्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. जालंधर कैंट रेलवे स्‍टेशन पर किसानों ने ट्रैक पर उतरकर ट्रेन रोकी, जिससे लोगों को परेशानी हुई लेकिन किसानों का कहना है कि सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है. 

 

LIVE Blog

Rail Roko Farmers Protest: पंजाब और हरियाणा में किसान आज 4 घंटे तक रेल रोको प्रदर्शन करेंगे. किसान 60 जगहों पर रेल रोकेंगे. प्रदर्शनकारी MSP को लेकर अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. पढ़ें किसान आंदोलन पर पल-पल के अपडेट्स.