Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद PM मोदी ने अपने आवास पर जलाई रामज्योति

Written By नीलेश मिश्र | Updated: Jan 22, 2024, 11:10 PM IST

पीएम मोदी ने रामज्योति जलाई

अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल विराजमान की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो गई है. पीएम मोदी समेत देश के हजारों दिग्गज रामलला के दरबार में आए हैं.

अयोध्या के निर्माणाधीन राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो गई. रामलला अपने महल में विराज गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा हजारों अन्य लोग अयोध्या के राम मंदिर परिसर में मौजूद रहेंगे. इस मौके के लिए पूरी अयोध्या नगरी को ऐसे सजाया गया है जैसे आज ही दीपावली मनाई जानी है. इस अवसर पर केंद्र सरकार ने आधे दिन की सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है. वहीं, ज्यादातर राज्यों की ओर से भी ऐसे ही ऐलान किए गए हैं. अयोध्या में दीपावली मनाई जा रही है.

अयोध्या के निर्माणाधीन राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो गई. रामलला अपने महल में विराज गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा हजारों अन्य लोग अयोध्या के राम मंदिर परिसर में मौजूद रहेंगे. इस मौके के लिए पूरी अयोध्या नगरी को ऐसे सजाया गया है जैसे आज ही दीपावली मनाई जानी है. इस अवसर पर केंद्र सरकार ने आधे दिन की सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है. वहीं, ज्यादातर राज्यों की ओर से भी ऐसे ही ऐलान किए गए हैं. अयोध्या में दीपावली मनाई जा रही है.

Live Blog

20:30 PM

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने दिल्ली पहुंचकर अपने आवास पर रामज्योति जलाई. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. 

17:58 PM

अयोध्या में लौटे राम तो घर-घर जले दीप
अयोध्या में राम अपने गर्भगृह में लौट गए हैं. जन्मभूमि में वह विराज गए हैं. उनकी प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. मेहमान लौट रहे हैं लेकिन देशभर में दीपावली का माहौल है. पूरी अयोध्या में दीपावली जैसा माहौल है. अयोध्या के घाटों को सजा दिया गया है. घर-घर दीप जलाए जा रहे हैं. वर्षों का वनवास खत्म होने के बाद रामलला की नगरी में उत्साह की लहर है. सरयू घाट उसी तरह सजाए गए हैं, जैसे कभी रामलला के 14 वर्ष बाद वन से लौटे होंगे.

14:50 PM

दर्शन कर लौटे विकी-कैटरीना

15:29 PM

500 वर्षों का इंतजार, अब दीपोत्सव की बारी, विदा होने लगे मेहमान

राम मंदिर में भगवान रामलला विराजमान हो गए हैं. अब अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है. दीयों को सजाने की तैयारी की जा रही है. अब मेहमान भी विदा हो रहे हैं.

15:24 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण में शामिल श्रमवीरों का सम्मान किया है.

15:54 PM

भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर क्या बोल रही हैं दिग्गज हस्तियां? खुद देख लें-

15:54 PM

भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर क्या बोल रही हैं दिग्गज हस्तियां? खुद देख लें-

15:54 PM

भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर क्या बोल रही हैं दिग्गज हस्तियां? खुद देख लें-

15:54 PM

भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर क्या बोल रही हैं दिग्गज हस्तियां? खुद देख लें-

15:54 PM

भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर क्या बोल रही हैं दिग्गज हस्तियां? खुद देख लें-

15:54 PM

भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर क्या बोल रही हैं दिग्गज हस्तियां? खुद देख लें-

14:46 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुबेर टीला स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की.
 

14:29 PM

'हमारी पीढ़ियों ने सहा सैकड़ों वर्षों का वियोग'
PM नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हर युग में लोगों ने राम को जीया है. हर युग में लोगों ने अपने-अपने शब्दों में, अपनी तरह से राम को अभिव्यक्त किया है. यह राम रस जीवन प्रवाह की तरह निरंतर बहता रहता है. उस कालखंड में तो वियोग सिर्फ 14 वर्षों का था. इस युग में तो अयोध्या और देशवासियों ने सैकड़ो वर्षों का वियोग सहा है. हमारी कई पीढ़ियों ने वियोग सहा है. मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं.'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए. आज वह कमी पूरी हुई है. मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज से हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख की, आज के इस पल की चर्चा करेंगे. ये कितनी बड़ी राम कृपा है कि हम सब इस पल को जी रहे हैं और इसे साक्षात घटित होते देख रहे हैं.'

मोदी.

14:17 PM

'हर क्षण अलौकिक है यह माहौल राम का'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज से हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख की, आज के इस पल की चर्चा करेंगे. ये कितनी बड़ी राम कृपा है कि हम सब इस पल को जी रहे हैं और इसे साक्षात घटित होते देख रहे हैं.'

PM मोदी ने कहा, 'हमारे राम लला अब टेंट में नहीं रहेंगे, वे अब दिव्य मंदिर में रहेंगे. मेरा पक्का विश्वास है कि जो घटित हुआ है उसकी अनुभूति देश और दुनिया के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी. यह क्षण अलौकिक है. यह माहौल, यह घड़ी हम सब पर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद है.'

राम.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इस शुभ घड़ी की आप सभी और समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई। मैं अभी गर्भगृह में ऐश्वर्य चेतना का साक्षी बनकर आप सबके सामने उपस्थित हुआ हूं. कितना कुछ कहने को है लेकिन कंठ अवरुद्ध है. राम भारत के मन में विराजे हैं.'
 

14:09 PM

हमारे राम आ गए, प्रधानमंत्री मोदी के भावुक उद्गार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सिया वर राम चंद्र की जय. भगराम राम विराजमान हो गए. हमारे राम आ गए. अब रामलला टेंट में नहीं रहेंगे. 22 जनवरी 2024 कैलेंडर में लिखी तारीख नहीं, एक नए कालचक्र का उद्गम है. यह माहौल अलौकिक है. 

13:51 PM

प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखने आए बॉलीवुड के सितारे
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आज कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं. निर्देशक रोहित शेट्टी और राजकुमार हिरानी, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना ने कार्यक्रम स्थल पर एक तस्वीर के लिए पोज दिया.

13:46 PM

सीएम योगी मोहन भागवत को दी राम मंदिर की प्रतिकृति
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में RSS प्रमुख मोहन भागवत को अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की.

13:45 PM

प्रधानमंत्री ने तोड़ा उपवास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना उपवास तोड़ दिया है. उन्होंने अपना अनुष्ठान अब खत्म किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने चरणामृत लेकर व्रत खोला.

रामलला.

13:30 PM

रामलला का दरबार देख रहे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला का दिव्य दरबार देखकर निहाल हैं. मंदिर में शामिल होने हजारों लोग आए हैं. देश के कई दिग्गज लोग रामलला के दरबार आए हैं. 

13:20 PM

प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने रामलला को किया दंडवत प्रणाम.

12:57 PM

पीएम मोदी ने शंख की ध्वनि के साथ की रामलला की आरती.

12:54 PM

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में पूजा में शामिल हुईं दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी.

12:42 PM

प्राण प्रतिष्ठा के समय दिल्ली के बिड़ला मंदिर में मौजूद रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह. कार्यक्रम देखकर भावुक हो गईं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी.

12:34 PM

प्राण प्रतिष्ठा होते ही एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर ने राम मंदिर पर फूल बरसाए और पूरा परिसर 'जय श्री राम' के नारों से गूंज उठा.

12:34 PM

राम मंदिर के गर्भगृह से सामने आई रामलला की पहली तस्वीर.

12:16 PM

प्राण प्रतिष्ठा की पूजा शुरू. मुख्य यजमान बने पीएम नरेंद्र मोदी.

12:15 PM

राम मंदिर के गर्भगृह में पूजा करने बैठे हैं पीएम नरेंद्र मोदी.

12:11 PM

गर्भगृह में मौजूद हैं पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और RSS चीफ मोहन भागवत.

12:02 PM

भगवान राम की छतरी लेकर राम मंदिर में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

12:01 PM

भजन गायन के साथ शुरू हुआ प्राण प्रतिष्ठा समारोह. सोनू निगम ने सबसे पहले भजन गाया. सोनू के बाद अनुराधा पौडवाल ने भी भजन प्रस्तुति दी.

10:44 AM

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए धीरेंद्र शास्त्री, योगगुरु रामदेव, स्वामी चिदानंद सरस्वती समेत तमाम संत जन्मभूमि परिसर पहुंच चुके हैं.

10:39 AM

राजकुमार हिरानी, रोहित शेट्टी, कटरीना कैफ, विकी कौशल, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, आयुष्मान खुराना और माधुरी दीक्षित जैसे सितारे मुंबई से रवाना हो चुके हैं.