Ratan Tata Death News LIVE: पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, बंदूक की सलामी से दी आखिरी विदाई

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 10, 2024, 06:43 PM IST

Ratan Tata Death Live Updates: दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके निधन के बाद देश-विदेश में रहने वाले भारतीयों ने भी दुख जाहिर किया है. महाराष्ट्र-झारखंड सहित कई राज्यों में एक दिन का राजकीय शोक रखा गया है.

Ratan Tata Death Live Updates:  देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में अलविदा कह दिया है. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रतन टाटा के निधन पर पूरे देश की हस्तियों ने शोक जाहिर किया है. रतन टाटा का अंतिम संस्कार मुंबई के वर्ली में किया जाएगा.

Ratan Tata Death Live Updates:  देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में अलविदा कह दिया है. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रतन टाटा के निधन पर पूरे देश की हस्तियों ने शोक जाहिर किया है. रतन टाटा का अंतिम संस्कार मुंबई के वर्ली में किया जाएगा.

Live Blog

16:47 PM

अग्नि दहन से पहले रतन टाटा के पार्थिव शरीर को मिली राजकीय सलामी

रतन टाटा की चिता के अग्नि दहन के साथ ही वे अपनी अंतिम यात्रा पर रवाना हो गए हैं. रतन टाटा के पार्थिव शरीर के पंचतत्व में विलीन होने से पहले वर्ली श्मशान घाट में उन्हें राजकीय सम्मान दिया गया. मुंबई पुलिस ने बंदूकों के जरिये उनके पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान देश की जानी-मानी हस्तियों ने मौजूद रहकर सबसे बड़े दानवीर को अंतिम विदाई दी है. 

17:29 PM

गृहमंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के CM ने दी श्रद्धांजलि
वर्ली श्मशान गृह में देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को गृहमंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने श्रद्धांजलि दी.

16:47 PM

Ratan Tata Death Live: श्मशान में निभाए जा रहे हैं अग्नि दहन से पहले के संस्कार

रतन टाटा का पार्थिव शरीर पूरे सम्मान के साथ NCPA परिसर से वर्ली स्थित श्मशान में पहुंच गया है. श्मशान में उनके अंतिम संस्कार से पहले राजकीय सम्मान देने के लिए पुलिस के गनमैन अलर्ट मोड में आ चुके हैं. साथ ही अग्नि दहन से पहले के संस्कार निभाने शुरू कर दिए गए हैं. श्मशान में रतन टाटा को आखिरी विदाई देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे हुए हैं.

15:09 PM

Ratan Tata Death Live: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने दी श्रद्धांजलि
रिलायंस इंडस्ट्रीड के मालिक मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने रतन टाटा के पार्थिव शरीर के दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी. रतन टाटा का अंतिम संस्कार जल्द ही वर्ली श्मसान घाट में किया जाएगा.

14:38 PM

Ratan Tata Death Live: टाटा संस के पूर्व CEO ने दी श्रद्धांजलि
रतन टाटा के निधन पर टाटा संस की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीनू मोदी ने कहा, "यह एक क्षति है, उन्होंने उत्तराधिकार की व्यवस्था उसी तरह की, जैसा टाटा हमेशा करते हैं. वह हमेशा लोगों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण और मददगार रहे."

14:03 PM

Ratan Tata Death Live: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, "देश के महान 'सेवक' रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने देश के विकास को दिशा देने के लिए जो कदम उठाए, उसके लिए इतिहास उन्हें हमेशा बहुत सम्मान के साथ याद रखेगा."

11:35 AM

Ratan Tata Death Live: अनन्या बिड़ला ने दी श्रद्धांजलि
रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए उद्यमी अनन्या बिड़ला ने कहा "वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे. उन्होंने इतने सालों तक कड़ी मेहनत और अनुशासन का पालन किया. उम्मीद है कि हम सभी कड़ी मेहनत करेंगे और उनकी विरासत को आगे ले जाएंगे."

12:44 PM

Ratan Tata Death Live: रतन टाटा के निधन के निधन के के बाद उन्हें भारत रत्न देने मांग हो रही है. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने इस विषय पर प्रस्ताव पारित किया है. 

11:20 AM

Ratan Tata Death Live: अजित पवार और शरद पवार ने दी श्रद्धांजलि
रतन टाटा के निधन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने मुंबई में एनसीपीए लॉन में रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि दी साथ ही एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने भी श्रद्धांजलि दी है. 

10:58 AM

Ratan Tata Death Live: अमेरिकी राजदूत ने दी श्रद्धांजलि
 
अमेरिकी राजदूत ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि "भारत और दुनिया ने एक विशाल हृदय वाले दिग्गज को खो दिया है. जब मुझे राजदूत के रूप में सेवा देने के लिए नामित किया गया, तो भारत की ओर से पहली बधाई रतन टाटा की ओर से आई, जिन्होंने दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के बोर्ड में रहते हुए मेरे गृहनगर की बहुत सेवा की. उन्होंने अपने देश के लिए अधिक समृद्धि और समानता का भविष्य देखा और हमारी दुनिया के लिए बहुत कुछ किया. उनकी स्मृति और आशीर्वाद बना रहे."

10:21 AM

Ratan Tata Death Live: नेपाली प्रधानमंत्री ने जताया शोक ट्वीट करते हुए लिखा
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने शोक जाहिर करते हुए लिखा, "उद्योग जगत के एक सच्चे दिग्गज रतन टाटा के निधन से बहुत दुख हुआ. व्यापार के साथ-साथ परोपकार में उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत से बाहर भी बड़ी संख्या में लोगों के जीवन को प्रभावित किया. उनकी विरासत और समाज पर सकारात्मक प्रभाव को संजोया जाएगा."

9:49 AM

Ratan Tata Death Live:  NCPA लॉन में रखा गया रतन टाटा का पार्थिव शरीर
रतन एन टाटा का पार्थिव शरीर जनता के अंतिम दर्शन के लिए NCPA लॉन में रखा जा चुका है.आम लोग तीन नंबर गेट से लॉन के अंदर जाकर रतन टाटा के पार्थिव शरीर के दर्शन कर सकते हैं. इस कार्यक्रम के बाद उनकी शव यात्रा प्रारंभ की जाएगी.

9:32 AM

Ratan Tata Death Live: अंतिम संस्कार में पहुंचेंगे अमित शाह
3.30 के बाद रतन टाटा का अंतिम संस्कार शुरू होगा. पहले 45 मिनट तक प्रेयर की जाएगी. रतन टाटा के अंतिम संस्कार में भारत सरकार की तरफ से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचेंगे.  

9:31 AM

Ratan Tata Death Live: देवेंद्र फडणवीस ने श्रद्धांजलि 
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा "टाटा ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष और टाटा ट्रस्ट के सर्वेसर्वा, वरिष्ठ उद्योजक रतन जी टाटा के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. रतन जी का संपूर्ण जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहा.  एक उद्यमी के रूप में, उन्होंने हमेशा व्यापार से अधिक राष्ट्रीय और समाज के हित को व्यापक प्राथमिकता दी. उन्होंने टाटा समूह के उत्पादों की विश्वसनीयता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. एक सफल और दूरदर्शी उद्यमी होने के अलावा, रतन जी ने सामाजिक क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. मुंबई टाटा समूह की कर्मभूमि है, इसलिए उनका मुंबई और महाराष्ट्र पर विशेष प्रेम था. उनके जाने से भारतीय उद्योग एवं सामाजिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार, परिचितों और उनसे जुड़े सभी लोगों को यह दर्द सहने की शक्ति प्रदान करें."