Ratan Tata Death Live Updates: रतन टाटा ने ली दुनिया से विदाई, 3:30 पर निकलेगी अंतिम यात्रा

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Oct 10, 2024, 07:48 AM IST

Ratan Tata Death Live Updates: उद्योगपति रतन टाटा ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बुधवार देर रात आखिरी सांस ली है. उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे देश में दुख की लहर दौड़ गई है. पढ़ते रहें Live Updates-

Ratan Tata Death Live Updates: मशहूर उद्योगपति और 150 साल पुराने टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार देर रात निधन हो गया है. रतन टाटा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. तबीयत खराब होने पर उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली है. 86 साल के रतन टाटा को विजनरी बिजनेसमैन के तौर पर ही नहीं बल्कि दयालु और परोपकारी व्यक्ति के तौर पर भी जाना जाता था. उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी तक, सभी ने उनके निधन पर शोक जताया है. उद्योग जगत हो या राजनीति या फिर फिल्म इंडस्ट्री, सभी तरफ रतन टाटा के निधन पर दुख जताया जा रहा है. पढ़ते रहें इससे जुड़े लाइव अपडेट्स-

Ratan Tata Death Live Updates: मशहूर उद्योगपति और 150 साल पुराने टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार देर रात निधन हो गया है. रतन टाटा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. तबीयत खराब होने पर उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली है. 86 साल के रतन टाटा को विजनरी बिजनेसमैन के तौर पर ही नहीं बल्कि दयालु और परोपकारी व्यक्ति के तौर पर भी जाना जाता था. उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी तक, सभी ने उनके निधन पर शोक जताया है. उद्योग जगत हो या राजनीति या फिर फिल्म इंडस्ट्री, सभी तरफ रतन टाटा के निधन पर दुख जताया जा रहा है. पढ़ते रहें इससे जुड़े लाइव अपडेट्स-

Live Blog

5:50 AM

1:52 AM

राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि उद्योगपति रतन टाटा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इससे पहले गुरुवार सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए मुंबई स्थित NCPA में रखा जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

1:50 AM

झारखंड में एक दिन का राजकीय शोक घोषित

रतन टाटा के निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. सोरेन ने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'झारखंड जैसे पिछड़े राज्य को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने वाले टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन और पद्म विभूषण रतन टाटा जी के निधन पर एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है.'

1:49 AM

NCPA में रखा जाएगा अंतिम दर्शन के लिए शव

रतन टाटा का शव अंतिम दर्शन के लिए नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में रखा जाएगा. इस बात की पुष्टि करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सुबह 10 बजे से 4 बजे तक शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. टाटा परिवार इसके लिए पूरा प्रबंध कर रहा है. बता दें कि NCPA का टाटा परिवार से गहरा संबंध है. साउथ मुंबई स्काईलाइन में स्थित इस सेंटर की स्थापना जेआरडी टाटा और मशहूर वैज्ञानिक डॉ. जमशेद भाभा ने मिलकर की थी.

1:49 AM

निधन की खबर सुनते ही अस्पताल पहुंचे मुकेश अंबानी

रतन टाटा के निधन की खबर सुनते ही रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंच गए हैं. दुनिया के शीर्ष अमीरों में शामिल मुकेश अंबानी रतन टाटा के बिजनेस सेंस का लोहा मानते थे. उन्होंने इसे अपने परिवार के लिए घोर दुख का समय बताया है.

1:49 AM

'बहुत सारे लोगों के लिए प्रेरणा थे रतन टाटा'

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा,'रतन टाटा देश का कोहिनूर हीरा और महाराष्ट्र का गौरव थे, जिनका निधन बेहद दुखद घटना है. वे बहुत सारे लोगों के लिए प्रेरणास्रोत थे. उन्होंने हजारों लोगों की मदद की थी. वे सच्चे देश भक्त और देश प्रेमी थे.'