Union Budget 2024 Live Updates: टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान, दोनों टैक्स रिजीम अब एक होंगे

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Jul 23, 2024, 02:10 PM IST

Budget 2024

Union Budget 2024 Live Updates: बजट 2024 (Budget 2024) को लेकर राष्ट्रपति की तरफ से जारी अभिभाषण में इस बात के इशारे किए गए हैं कि ये बजट विकसित भारत की बुनियाद को मजबूत करेगा. यहां पढ़िए बजट से जुड़े पल-पल के अपडेट.

Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) मंगलवार यानी आज बजट 2024 (Budget 2024) पेश करेंगी. ये बजट मोदी सरकार 3.0 का पहला है.  इस बजट के संदर्भ में अलग-अलग तरह की उम्मीदें लगाई जा रहा है. आम आदमी को इस बार के बजट से काफी उम्मीदें हैं, खास कर भारतीय मध्यम वर्ग काफी आशान्वित है. इस बजट को लेकर राष्ट्रपति की तरफ से जारी अभिभाषण में इस बात के इशारे किए गए हैं कि ये बजट विकसित भारत की बुनियाद को मजबूत करेगा. यहां पढ़िए बजट से जुड़े पल-पल के अपडेट.

Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) मंगलवार यानी आज बजट 2024 (Budget 2024) पेश करेंगी. ये बजट मोदी सरकार 3.0 का पहला है.  इस बजट के संदर्भ में अलग-अलग तरह की उम्मीदें लगाई जा रहा है. आम आदमी को इस बार के बजट से काफी उम्मीदें हैं, खास कर भारतीय मध्यम वर्ग काफी आशान्वित है. इस बजट को लेकर राष्ट्रपति की तरफ से जारी अभिभाषण में इस बात के इशारे किए गए हैं कि ये बजट विकसित भारत की बुनियाद को मजबूत करेगा. यहां पढ़िए बजट से जुड़े पल-पल के अपडेट.

Live Blog

14:10 PM

चिदंबरम- खुशी है कि एंजेल टैक्स खत्म हुआ 
कांग्रेस नेता चिदंबरम ने कहा 'मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि वित्त मंत्री एंजेल टैक्स खत्म कर देंगी. कांग्रेस ने कई सालों से इसे खत्म करने की वकालत की है.'

12:00 PM

5 सालों के में 20 लाख युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए नई केंद्र प्रायोजित योजना
सरकार ने मंगलवार को अगले पांच वर्षों में 20 लाख युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए एक नई केंद्र प्रायोजित योजना की घोषणा की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 में इसकी घोषणा की. मंत्री ने कहा कि मॉडल कौशल ऋण योजना को संशोधित कर 7.5 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि कौशल विकास प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए 1,000 आईटीआई को 'हब-एंड-स्पोक' मॉडल के तौर पर अद्यतन किया जाएगा. इसके अलावा, सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. सीतारमण ने कहा कि राज्यों तथा उद्योग के सहयोग से कौशल विकास के लिए नयी केंद्र प्रायोजित योजना के तहत पांच साल की अवधि में 20 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. (With PTI Input)

11:56 AM

सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए 11,500 Cr की वित्तीय मदद
Union Budget 2024 Live: सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए 11,500 Cr की वित्तीय मदद उत्तराखंड में भूस्खलन रोकने के लिए केंद्र मदद करेगी. हिमाचल में बाढ़ से प्रभावित लोगों को मदद दी जाएगी. धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खास योजनाओं का ऐलान.
With PTI Input

11:46 AM

इंफ्रा पर GDP के 3.4% के बराबर निवेश
इंफ्रा पर GDP के 3.4% के बराबर निवेश. निजी क्षेत्र की इंफ्रा में भागीदारी बढ़ाने के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग PM ग्राम सड़क योजना का चौथा चरण लॉन्च होगा बिहार और असम में बाढ़ की रोकथाम के लिए केंद्र मदद देगी.

11:41 AM

MSME की मदद के लिए SIDBI शाखाएं बढ़ाएगी
Union Budget 2024 Live: सरकार एमएसएमई खरीदारों के लिए टीआरईडीएस मंच पर अनिवार्य रूप से जुड़ने के लिए कारोबार की सीमा को 500 करोड़ रुपये से घटाकर 250 करोड़ रुपये करेगी. MSME गारंटी स्कीम से 100 Cr तक के लोन मिलेंगे PSU बैंक आंतरिक स्तर पर आकलन के बाद MSME को लोन दें MUDRA लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई. MSME की मदद के लिए SIDBI शाखाएं बढ़ाएगी.

11:40 AM

बिहार में नए मेडिकल कॉलेज, एयरपोर्ट का ऐलान 
Union Budget 2024 Live: बिहार में 21,400 Cr के पावर प्रोजेक्ट्स विकसित होंगे. बिहार के लिए आर्थिक सहायता की गति तेज करेंगे. 

11:29 AM

शिक्षा लोन को लेकर10 लाख रुपये तक का प्रावधान
Union Budget 2024 Live: शिक्षा लोन के संदर्भ में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी.'

11:26 AM

महिलाओं के लिए इस बजट में घोषणाएं
Union Budget 2024 Live: कामगारों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास, कामकाजी महिला कालेज और शिशु संस्थानों की स्थापना, महिला हॉस्टल की भी की जाएगी स्थापना. महिलाओं को नौकरी का मौका. शिशु गृहों की होगी स्थापना.

11:25 AM

सरकार की तरफ से 9 प्राथमिकताएं
 रोजगार
 कृषि
अनुसंधान और विकास
शहरी विकास
सामाजिक न्याय
विनिर्माण और सेवाएं
नवाचार
अनुसंधान और विकास
ऊर्जा सुरक्षा
नवाचार
अगली पीढ़ी के सुधार

11:16 AM

निर्मला सीतारमण- मुद्रास्फीति कम और स्थिर 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान कहा कि 'भारत की आर्थिक वृद्धि अभी भी शानदार अपवाद बनी हुई है और आगामी सालों में भी ऐसी ही रहेगी. भारत की मुद्रास्फीति कम और स्थिर बनी हुई है तथा 4% के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है..'

11:13 AM

शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़
Union Budget 2024 Live: वित्त वर्ष 2025 के बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान: वित्त मंत्री सीतारमण

11:09 AM

संसद में पेश हुआ बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 पेश किया.

9:17 AM

निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंची
निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी हैं. वो कुछ ही वक्त पहले अपने आवास से वित्त मंत्रालय के लिए प्रस्थान की थी. बताते चलें कि वित्त मंत्री की तरफ से ही आज संसद में मोदी सरकार 3.0 का बजट लाएगी.

8:47 AM

वित्त मंत्री ने किया अपने आवास से प्रस्थान 
दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट को लेकर अपने आवास से बाहर निकली. आज वो संसद में इस साल का बजट पेश करेंगी.

8:44 AM

देश हित में है ये बजट
आज पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2024 को लेकर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अपनी बात को रखते हुए उन्होंने कहा है कि 'PM Modi का जो मंत्र है, सबका साथ सबका विकास. आपने देख चुके हैं कि बजट देश के फायदे के लिए आता है और इसी तरह का इस साल का बजट भी आएगा.'