Live: उत्तराखंड में वायुसेना की मदद से रेस्क्यू, वायनाड में 199 शवों का पोस्टमार्टम | DNA HINDI

कुलदीप पंवार | Updated:Aug 02, 2024, 03:52 PM IST

Kedarnath Dham पर फंसे श्रद्धालुओं की मदद के लिए रेस्क्यू टीमें पहुंच चुकी हैं. (फोटो- ANI)

Live Updates: देश में मानसूनी बारिश के कारण कई जगह तबाही मची हुई है. केरल के वायनाड में दो दिन पहले हुए भूस्खलन के कारण मची तबाही के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, जिसमें अब 300 से ज्यादा लोग लापता हैं. उत्तराखंड के केदारनाथ धाम पर भूस्खलन और भारी बारिश के कारण मची तबाही के बाद वायुसेना की मदद से लोग रेस्क्यू किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश में तीन जगह बादल फटने की घटनाओं के बाद अब भी 49 से ज्यादा लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. दिल्ली में भी बारिश के कारण ओल्ड राजिंदर नगर कोचिंग सेंटर बेसमेंट हादसा हो चुका है, जबकि जयपुर में भी ठीक वैसा ही मामला सामने आया है. बारिश के कारण मच रही तबाही की ताजा जानकारी के लिए पढ़ते रहें लाइव अपडेट्स.

LIVE Blog

Live Updates: वायनाड में हादसे के बाद आज तीसरा दिन है. अब तक 190 लोगों के शव मिल चुके हैं. हिमाचल प्रदेश में तीन जगह बादल फटने के बाद लापता लोगों की तलाश चल रही है. उत्तराखंड के सोनप्रयाग में भी रेस्क्यू ऑपरेशन बीच में अटक गया है. पढ़ें पल-पल के अपडेट्स.