Lok Sabha Election: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, जानें किसे कहां से दिया टिकट

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Apr 04, 2024, 11:50 PM IST

Rahul Gandhi

Lok Sabha Electio Live: लोकसभा चुनाव 2024 में गुरुवार को दूसरे फेज के नामांकन का आखिरी दिन है. पीएम मोदी और ममता बनर्जी ने आज बंगाल के कूचबिहार में बड़ी रैली की.

लोकसभा चुनाव 2024 की धमक पूरे देश में नजर आ रही है. बुधवार को वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना नामांकन भरा है. पार्टियों में नेताओं की आवाजाही भी लगी हुई है. कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है. गली-नुक्कड़ पर प्रचार से लेकर भव्य रैलियों का आयोजन हो रहा है. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी और अब उम्मीदवारों के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है. दिग्गजों ने भी चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेता अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 की धमक पूरे देश में नजर आ रही है. बुधवार को वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना नामांकन भरा है. पार्टियों में नेताओं की आवाजाही भी लगी हुई है. कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है. गली-नुक्कड़ पर प्रचार से लेकर भव्य रैलियों का आयोजन हो रहा है. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी और अब उम्मीदवारों के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है. दिग्गजों ने भी चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेता अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए हैं.

Live Blog

20:08 PM

कांग्रेस की 12वीं लिस्ट जारी
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की. यह 12वीं सूची है जिसमें तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. पार्टी ने गुजरात के सुरेंद्रनगर से Rutvikbhai मकवाना को टिकट दिया है.

18:00 PM

राहुल गांधी के पास कितनी है संपत्ति?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन के दौरान जमा किए गए हलफनामे में 9 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. उन्होंने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ सह-स्वामित्व वाली जमीन के दो टुकड़े भी घोषित किए हैं.

17:27 PM

मल्लिकार्जुन खरगे का पीएम मोदी पर हमला
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि उनकी 56 इंच की छाती है. वे डरते नहीं हैं. अगर वे नहीं डरते तो चीन भारत की सीमा में क्यों घुस रहा है? क्या आप सो रहे हैं, क्या आपने नींद की गोलियां खा ली हैं. मोदी सबको डराते हैं, वह झूठों के ‘सरदार’ हैं.' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव के दौरान पूरे देश में घूम रहे हैं, विदेश जा रहे हैं लेकिन मणिपुर नहीं गए जहां दंगे हुए थे.

15:52 PM

Navneet Rana ने किया नामांकन
महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा ने नामांकन दाखिल किया. नवनीत अपने कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने पहुंचीं.

16:34 PM

संदेशखाली के मुद्दे पर PM मोदी ने ममता सरकार को घेरा
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संदेशखाली के आरोपियों के बचाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी ही है जो यहां माताओं-बहनों पर होने वाले अत्याचार को रोक सकती है. बंगाल समेत पूरे देश ने देखा है कि कैसे TMC सरकार ने संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी. संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो हुआ, वो TMC के अत्याचार की पराकाष्ठा है.'

15:51 PM

CPIM ने जारी किया मेनिफेस्टो
दिल्ली में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी यानी CPI (M) ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना चुनाव घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसमें पार्टी ने जनता के लिए कई बड़े वादे किए हैं.

14:46 PM

 पिथौरागढ़ में कांग्रेस पर बरसे जेपी नड्डा

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक सार्वजनिक बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का अभिनंदन किया. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. जेपी नड्डा ने के जनसभा को भी संबोधित किया. जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि उत्तराखंड UCC यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड में भी सबसे आगे खड़ा हुआ है. इसके साथ उन्होंने कहा, ,'क्या आपने कभी सोचा था कि अल्मोडा में मेडिकल कॉलेज खुलेगा लेकिन आज मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. मोदी जी ने उत्तराखंड को विकास कार्यों के लिए 41,000 करोड़ रुपये का केंद्रीय फंड दिया. क्या आपने कभी सोचा था कि राज्य में कांग्रेस सरकार के तहत सड़कों के निर्माण पर 12,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे?'

13:34 PM

बीजेपी में शामिल होते ही बदले गौरव वल्लभ के सुर 
बीजेपी में शामिल होते ही गौरव वल्लभ के सुर बदल गए हैं. उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के मुद्दे पर कहा कि मैं सुबह-शाम उद्योगपतियों को बुरा भला नहीं कह सकता. पैसे कमाना कोई अपराध नहीं है.

13:32 PM

गौरव वल्लभ बीजेपी में शामिल 
कांग्रेस छोड़ने के कुछ ही देर बाद गौरव वल्लऊ ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है.

12:37 PM

घमंडिया गठबंधन के समय में केवल खस्ताहाल सड़कें चलती थीं. रेल मंत्री जब हमारे नीतीश बाबू थे, तो कभी कोई शिकायत नहीं आई: पीएम मोदी

जमुई का रेलवे स्टेशन भी आधुनिक बन रहा है. कुछ महीने पहले जब नए रेलवे स्टेशन की तस्वीर दिखाई गई थी तो सब जगह चर्चा हुई थी: पीएम मोदी

12:34 PM

RJD पर बरसे पीएम मोदी 
पीएम ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा, 'जमुई की पहचान आरजेडी के जंगलराज में नक्सलवाद की बना दी थी. नक्सली यहां सड़कें नहीं बनने देते थे. आज वही जमुई विकास के हाईवे पर तेज दौड़ रहा है.'

12:34 PM

आज भारत वही महान पाटलिपुत्र और मगध वाला भारत है. आज का भारत घर में घुसकर मारता है: पीएम मोदी (जमुई रैली में)

आज का भारत दुनिया को दिशा दिखाता है. केवल 10 वर्षों में भारत की साख और भारत की हैसियत कैसे बढ़ी है: पीएम मोदी (जमुई रैली में)
 

12:30 PM

जमुई में जनसमूह को देख पीएम ने कहा कि ये जनसैलाब बता रहा है कि देश का मूड क्या है. 

12:29 PM

जमुई में पीएम मोदी की रैली 
बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी जमुई से कर रहे हैं. जमुई से अभी चिराग पासवान सांसद हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने जीजा यानी रामविलास पासवान के दामाद को टिकट दिया है.

10:35 AM

कांग्रेस की स्त्री विरोधी मानसिकता 
हेमा मालिनी पर रणदीप सुरजेवाला के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशू त्रिवेदी ने कहा कि यह कांग्रेस की मानसिकता है. 

नैना साहनी को तंदूर में भूनने वाले को कांग्रेस ने सेक्युलर संरक्षण दिया है. अप्रैल 2018 में राहुल गांधी के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के साथ बदसलूकी की थी: सुधांशू त्रिवेदी

कांग्रेस की इस तुच्छ मानसिकता का जवाब जनता देगी. बीजेपी की मानसिकता देश की आदि शक्ति के वंदन की है: सुधांशू त्रिवेदी 

10:21 AM

मेरठ सीट पर सपा ने बदला कैंडिडेट 
समाजवादी पार्टी ने मेरठ सीट से कैंडिडेट बदला है. पहले प्रताप भानु को टिकट दिया गया था फिर उनकी जगह पर अतुल प्रधान को प्रत्याशी बनाया और अब नामांकन के आखिरी दिन सुनीता वर्मा को टिकट दिया गया है.


 

9:15 AM

 गौरव वल्लभ ने छोड़ा कांग्रेस का साथ 

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,'कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा. मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं.'

8:10 AM

कूचबिहार में ममता की भी रैली
कूबबिहार के माताहांगा में ममता बनर्जी भी आज चुनावी रैली करने वाी है. दोनों दिग्गजों के बीच जुबानी जंग हो सकती है.

6:42 AM

कूचबिहार में होगी पीएम मोदी की रैली 
PM नरेंद्र मोदी आज बंगाल के कूचबिहार में चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं. पीएम यहां से प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार और इंडिया अलायंस पर जोरदार हमला कर सकते हैं.

6:41 AM

दूसरे चरण के नामांकन का आखिरी दिन
लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन. कई वीआईपी उम्मीदवार आज भर सकते हैं नामांकन.