Lok Sabha Elections 2024: PM Modi का शनिवार को गाजियाबाद में रोड शो, यूपी से राजस्थान तक करेंगे चार रैलियां
PM Narendra Modi
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हरिद्वार में रोड शो करेंगे. दिन भर की सारी अपडेट्स पाएं यहां.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. कांग्रेस ने न्याय पत्र के नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इसमें 30 लाख नौकरियों के वादे के साथ महिलाओं, किसानों और बुजुर्गों को लुभाने के लिए कई वादे किए हैं. गुरुवार को दूसरे चरण का नामांकन समाप्त हो गया. उत्तर प्रदेश से 175 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. चुनाव प्रचार और रैलियों के बीच में ही नेताओं के एक पार्टी से दूसरी पार्टी जाने का सिलसिला भी चल रहा है.
गुरुवार को गौरव वल्लभ ने कांग्रेस (Congress) छोड़ बीजेपी (BJP) ज्वाइन कर ली. पीएम नरेंद्र मोदी भी बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगने के लिए चुनावी जनसभाएं और ऑनलइन कैंपेन कर रहे हैं. शुक्रवार को राजस्थान के चुरू में उनकी चुनावी रैली होने वाली है. दिन भर की सारी चुनावी अपडेट एक साथ पाएं यहां.
Live Blog
Odisha Assembly Elections 2024: कांग्रेस से नहीं हुआ गठबंधन, सभी 147 सीट पर अकेली लड़ेगी AAP
ओडिशा में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) अपना उम्मीदवार नहीं उतरेगी, लेकिन इनके साथ ही होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए उसने कमर कस ली है. ओडिशा में AAP के प्रदेश अध्यक्ष निशिकांत मोहपात्रा ने कहा कि आप लोकसभा चुनाव में नहीं लड़ रही है, लेकिन हमने कांग्रेस से इसके लिए गठबंधन करने के लिए बात की थी, जो सभल नहीं रही. इसके चलते विधानसभा चुनावों में हमने अकेले उतरने का निर्णय लिया है. हम ओडिशा की सभी 147 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद राज्य में लोगों का समर्थन हमारी पार्टी के पक्ष में बढ़ा है. दूसरे राजनीतिक दलों से लोग लगातार AAP में शामिल होने के लिए भी आ रहे हैं.
Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी करेंगे शनिवार को चार जगह रैली, सहारनपुर में सीएम योगी भी देंगे साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (6 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश से राजस्थान तक ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. प्रधानमंत्री गाजियाबाद में भाजपा कैंडीडेट व मौजूदा विधायक अतुल गर्ग के साथ मेगा रोडशो करेंगे. इसके बाद सहारनपुर और कैराना में भी रैलियां करेंगे, जो भाजपा के लिए बेहद अहम सीट हैं. साथ ही पीएम मोदी राजस्थान के पुष्कर में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. सहारनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होंगे, जो वहां से बिजनौर पहुंचकर नगीना में जनसभा को संबोधित करेंगे.
Lok Sabha Elections 2024: भाजपा का आरोप, राबड़ी की सरकारी सिक्योरिटी इस्तेमाल कर रही रोहिणी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या के खिलाफ भाजपा ने शिकायत दर्ज कराई है. सारण सीट से चुनाव लड़ रही रोहिणी के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग को लिखित शिकायत दी है, जिसमें आरोप लगाया है कि रोहिणी कैंपेनिंग के दौरान अपनी मां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सरकारी सिक्योरिटी का इस्तेमाल कर रही हैं.
NDA से नहीं बनी बात, मुकेश सहनी की VIP हुई I.N.D.I.A ब्लॉक के साथ
बिहार में भाजपा नेतृत्व वाले NDA की पुरानी साथी पार्टी VIP अब I.N.D.I.A ब्लॉक के साथ खड़ी होगी. शुक्रवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव ने VIP के अध्यक्ष मुकेश सहनी के महागठबंधन में शामिल होने की घोषणा की. VIP को बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की तरफ से तीन सीट गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी पर उम्मीदवार उतारने का मौका दिया गया है. तेजस्वी ने कहा कि ये तीनों सीट VIP को RJD ने अपने कोटे से दी हैं. दोनों पार्टियों के बीच यह गठबंधन विधानसभा चुनाव में भी जारी रहेगा. तेजस्वी ने इस दौरान पीएम मोदी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, हमारी पार्टी का चिह्न लालटेन क्यों हैं? क्योंकि फूल तो देश को फूल ही बना रहा है.
Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग पर उठाए आतिशी ने सवाल
भाजपा पर अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर देने के आरोप लगाने पर आम आदमी पार्टी (AAP) नेता आतिशी मारलेना को भारतीय निर्वाचन आयोग ने नोटिस भेजा है. इस नोटिस को मिलने के बाद आतिशी भड़क गईं हैं. आतिशी ने चुनाव आयोग पर ही उल्टा हमला बोल दिया है. आतिशी ने कहा कि चुनाव आयोग BJP का मुखपत्र बन गया है. हमें भाजपा के खिलाफ शिकायत करने के लिए चुनाव आयोग मिलने का समय भी नहीं देता, जबकि BJP की शिकायत पर 12 घंटे के अंदर ही कार्यवाही कर दी. चुनाव आयोग का काम लोकतंत्र की रक्षा करना है.
Lok Sabha Election 2024: उत्सव प्रदेश बन गया है यूपी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोई सोचता था कि उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त होगा? आज उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त है. कोई सोचता था कि उत्तर प्रदेश कर्फ्यू मुक्त होगा? आज उत्तर प्रदेश कर्फ्यू मुक्त हुआ है और कांवड़ यात्रा भी धूम-धाम से निकल रही है. उपद्रव के लिए जाना जाने वाला उत्तर प्रदेश आज उत्सव प्रदेश बन गया है.
Lok Sabha elections: जातिगत जनगणना का भी वादा
जातियों और उपजातियों और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थितियों की गणना के लिए एक राष्ट्रव्यापी सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना आयोजित की जाएगी. एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ाई जाएगी.
Lok Sabha elections: EWS आरक्षण का भी वादा
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 10 प्रतिशत का आरक्षण बिना किसी भेदभाव के सभी जातियों और समुदायों के लिए लागू किया जाएगा.
Lok Sabha elections: 50 फीसदी आरक्षण खत्म करने का वादा
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 50 फीसदी आरक्षण सीमा खत्म करने की गारंटी दी है. राहुल गांधी अपने भाषणों में भी ओबीसी प्रतिनिधित्व का मुद्दा उठाते रहे हैं.
Lok Sabha elections: 4 जून को 400 पार- बोले पीएम मोदी
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने NDA सरकार के कामों कर जिक्र किया. चूरू मे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया हैरान है कि भारत इतनी तेजी से विकास कैसे कर रहा है? हम जो ठान लेते हैं, पूरा करके दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली से नरेंद्र देवेंद्र के लिए आशीर्वाद मांगने आया है.
इसके साथ उन्होंने कहा कि आज पूरा देश विकसित भारत के लिए काम कर रहा है और इसमें राजस्थान की बहुत बड़ी भूमिका है. बीते 10 साल में मोदी ने देश में जो काम किए हैं, उन्होंने दुनिया में विकसित भारत की नींव तैयार कर दी है. दुनिया यह देखकर हैरान है. पीएम ने दोहराया कि 4 जून को आने वाले रिजल्ट में NDA को 400 सीटें मिलेंगी. चूरू से भाजपा ने पैरालंपियन देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिया है.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने किए ये बड़े वादे
न्याय पत्र में कांग्रेस ने अग्निवीर योजना बंद करने का भी वादा किया है. इसके अलावा, बुजुर्गों को आरक्षण का भी वादा किया है.
Lok Sabha Election: कांग्रेस ने जारी किया न्याय पत्र
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम समेत कई बड़े नेता न्याय पत्र जारी करते वक्त मौजूद रहे.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस पर बोला हमला
पीएम मोदी ने कहा राजस्थान में तो कहते हैं, अपनी करणी, पार उतरणी. हमने परिणाम लाकर दिखा दिया. हमने 10 साल में करोड़ों लोगों को पक्के आवास दिए, मुझे खुशी इस बात की है. हमने जो पक्के घर दिए उनमें अधिकतर पक्के घर माताओं और बेटियों के नाम पर हैं. राजस्थान में करीब 50 लाख घरों में पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है. कांग्रेस सरकार हमारी इस योजना में भी भ्रष्टाचार करने का मौका नहीं छोड़ती थी. अब उन कमियों को भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है, राजस्थान के साढ़े 4 करोड़ जरूरतमंदों को हर महीने मुफ्त राशन भी दिया जा रहा है.
कांग्रेस की पांच गारंटी
कांग्रेस का घोषणा पत्र पांच न्याय युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय पर आधारित होगा. कांग्रेस ने केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरी की भी गारंटी दी है और कहा कि सरकार बनते ही एक कैलेंडर जारी कर समयबद्ध तरीके से ये भर्तियां होंगी. महिलाओं के लिए दी गई गारंटी में एक लाख रुपये सालाना की सहायता राशि का भी वादा किया गया है.
कांग्रेस ने दी न्याय की गारंटी
कांग्रेस ने घोषणा पत्र में न्याय की गारंटी दी है. इसके लिए युवा, नारी, किसानों के लिए गारंटी का ऐलान किया है. किसानों के लिए न्याय पत्र में 5 गारंटी की गई है.
AAP सांसद संजय सिंह ने कई बड़े दावे
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अरविंद केजरीवाल को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया. उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली शराब घोटाला भाजपा ने किया है और इस घोटाले में भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हैं.
AAP सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरु
आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरु हो गई है. उन्होंने कहा था कि वह जेल से आने के बाद कई बड़े खुलासे करेंगे. सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद वो बुधवार को तिहाड़ जेल से रिहा हुए थे. जेल से निकलने के बाद उन्होंने रात में बीजेपी और प्रधानमंत्रा नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था.
कंगना पर टीका टिप्पणी ठीक नहीं- बोलीं कांग्रेस नेत्री प्रतिभा सिंह
मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि हम उनका स्वागत करते हैं, वो भी हिमाचल प्रदेश की बेटी हैं. हिमाचल के लिए काम करना चाहती हैं इसलिए इस क्षेत्र में आई हैं. उन्होंने सक्रिय तौर पर काम करना भी शुरू कर दिया है. हम भी जल्द चुनाव मैदान में उतरेंगे. हमें विकास पर फोकस करना है. इस बार भी हम विकास के कामों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि मैंने सभी 17 हल्कों में बराबर धनराशि बांटी है. हमें मुद्दों की लड़ाई लड़नी है. मैं लोगों से भी अपील करूंगी कि वो एक महिला हैं, उनके बारे में किसी तरह की टीका टिप्पणी न करें.
9 अप्रैल को बिहार जाएंगे अमित शाह
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में बीजेपी ने चुनाव शंखनाद कर दिया है. पीएम मोदी 7 अप्रैल को नवादा जाएंगे, वहां पीएम भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान के उपस्थित रहेंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 अप्रैल को औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे.
पिछला रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में हैं शत्रुघ्न सिन्हा
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे नाम की घोषणा पश्चिम बंगाल और देश में सबसे पहले की गई. जो हमने ईमानदारी और सच्चाई से काम करने की कोशिश की है शायद यह उसी का नतीजा है. मैंने अपने सभी त्योहार आसनसोल में बिताए हैं. हमने जो रिकॉर्ड बनाया था. हम उस रिकॉर्ड को अबकी बार तोड़ने की कोशिश करेंगे.
राजस्थान में जीतेंगे सभी सीटें - केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि विकास और सुशासन हमारे दो एजेंडे हैं. देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. हम सकारात्मकता राजनीति करते हैं. पार्टी एकजुट है. राजस्थान में हम सभी 25 सीटें जीतेंगे.
पप्पू यादव ने दिया कांग्रेस को अल्टीमेटम
हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू याव ने कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया से कांग्रेस अपना उम्मीदवार वापस ले.
चुरू में होगी पीएम मोदी की जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं. राजस्थान के चुरू में आज पीएम विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
जेपी नड्डा का रोड शो
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा धुआंधार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. हरिद्वार में बीजेपी अध्यक्ष आज रोड शो कर बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगेंगे.
कांग्रेस का घोषणा पत्र
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज घोषणा पत्र जारी करने वाली है. किसानों, बेरोजगारों और युवाओं के लिए कर सकती है बड़े वादे.