Lok Sabha Elections 2024: BJP का 400 सीट का दावा, RJD बोली- INDIA गठबंधन की आ रही 300 सीटें

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Jun 01, 2024, 04:36 PM IST

राजनाथ सिंह और तेजस्वी यादव

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव सात फेज में संपन्न हो रहे हैं. पहले फेज में 19 अप्रैल, दूसरे फेज में 26 अप्रैल, तीसरे फेज में 7 मई, चौथे फेज में 13 मई, पांचवें फेज में 20 मई और छठे फेज में 25 मई को मतदान हो चुके हैं. आखिरी सातवें फेज में एक जून को वोटिंग होगी.

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए सातवें और आखिरी फेज को लेकर 57 सीटों पर एक जून को वोटिंग होने वाली है. इन सीटों को लेकर चुनाव-प्रचार 30 मई यानी कि आज से थम जाएगा. इस में 8 राज्यों और यूटी के 57 सीटों पर वोटिंग होगी. 1 जून को सातवें फेज (Phase-7) की वोटिंग होगी. इस फेज में कुल  904 प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए हैं. इस चरण में पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं. यहां पढ़िए दिनभर के चुनावी अपडेट्स.
 

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए सातवें और आखिरी फेज को लेकर 57 सीटों पर एक जून को वोटिंग होने वाली है. इन सीटों को लेकर चुनाव-प्रचार 30 मई यानी कि आज से थम जाएगा. इस में 8 राज्यों और यूटी के 57 सीटों पर वोटिंग होगी. 1 जून को सातवें फेज (Phase-7) की वोटिंग होगी. इस फेज में कुल  904 प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए हैं. इस चरण में पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं. यहां पढ़िए दिनभर के चुनावी अपडेट्स.
 

Live Blog

16:35 PM

Exit Poll Result 2024 Live: योगेंद्र यादव और प्रशांत किशोर ने क्या की भविष्यवाणी
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी की है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए बहुमत की सरकार बना रही है. बीजेपी 400 पार को नहीं करेगी, लेकिन पिछली से ज्यादा सीटें आएंगी. वहीं किसान नेता और राजनीतिक एक्सपर्ट योग्रेंद यादव ने कहा कि बीजेपी इस बार 240 से 260 तक सिमट जाएगी.

21:00 PM

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी का 400 तो RJD का 300 सीट का दावा
लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरणा का प्रचार आज थम गया. 1 जून को सातवें चरण का मतदान होगा. इसके बाद 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे. लेकिन उससे पहले ही सीटों को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि NDA 400 से ज्यादा सीटों पर विजय प्राप्त कर रही है. वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने INDIA गठबंधन की 300 से ज्यादा सीटें आने का दावा किया है.

18:26 PM

PM मोदी थोड़ी देर में शुरू करेंगे ध्यान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भगवती अम्मन मंदिर में प्रार्थना की. वे आज शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे. पीएम मोदी उसी स्थान पर ध्यान (ध्यान मंडपम में) करेंगे, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था.

13:22 PM

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने जनता के नाम लिखा एक खत
पूर्व पीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह ने एक खत लिखा है. लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम फेज की वोटिंग से पूर्व एक ओर मतदाताओं से विशेष गुहार लगाई है, वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी को उनके बयानों और पॉलिसी को लेकर निशाना साधा है. ये खत पूर्व पीएम ने गुरुवार जारी किया है. इस खत में पूर्व पीएम ने पंजाब के लोगों से और भी कई बातें की हैं. डॉ. मनमोहन सिंह ने खत में लिखा है कि मेरे प्यारे साथी नागरिकों, देश एक अहम मुकाम पर पर खड़ा है. आखिरी फेज की वोटिंग में हमारे लिए लोकतंत्र और हमारे संविधान को बचाए रखने का एक निरकुंश शासन को समाप्त करने का आखिरी अवसर है. पंजाब और पंजाबी लोग योद्धा हैं. हम अपने शहादत की भावना के लिए समझे जाते हैं. हमारा सद्भाव, सौहार्द और लोकतांत्रिक व्यवस्था में सहज यकीन हमारे महान राष्ट्र की रक्षा कर सकता है.

13:20 PM

पीएम मोदी- पिछले 10 साल में भारत ने जो विकास करके दिखाया है वो अभूतपूर्व रहा है
पंजाब के होशियारपुर में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैंने लाल किले से बोला था, यही समय है, सही समय है. आज वापस से कह रहा हूं 21वी सदी भारत की सदी होगी. पिछले 10 साल में भारत ने जो विकास करके दिखाया है वो अभूतपूर्व रहा है. आज जब पंजाब के लोग, दूसरे राज्यों के लोग विदेश जाते हैं तो खुद देखते हैं कि वहां भारत और भारतीयों का सम्मान कितना बढ़ गया है. जब देश में दमदार सरकार होती है तो विदेशी सरकारें भी हमारा दम देखती है.'

13:03 PM

पीएम मोदी- कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है
पंजाब के होशियारपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. 60 साल तक कांग्रेस ने जो कारनामें किए हैं... ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में डबल PhD कर ली है.'

10:28 AM

तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी का आज का कार्यक्रम 
तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी भोजपुर में सुबह 11.20 बजे और दोपहर 12 बजे, अरवल में दोपहर 12.50 बजे, जहानाबाद में दोपहर 1.30 बजे, नालंदा में दोपहर 2.10 बजे और 2.50 बजे और पटना में दोपहर 3.30 बजे और शाम 4.10 बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

10:24 AM

ममता बनर्जी का आज का कार्यक्रम 
ममता बनर्जी कोलकाता के गरिया से अलीपुर जेल तक 10 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगी. 
दोपहर करीब 2 बजे शुरू होने वाला यह रोड शो दो लोकसभा सीटों जादवपुर और कोलकाता दक्षिण को कवर करेगा.

10:21 AM

प्रियंका गांधी का आज का कार्यक्रम
प्रियंका गांधी हिमाचल प्रदेश के सोलन में आज दोपहर 3 बजे रोड शो करेंगी.

10:20 AM

राहुल गांधी का आज का कार्यक्रम 
राहुल गांधी ओडिशा के बालासोर में सुबह 11 बजे  और पंजाब के एसबीएस नगर में शाम 4 बजे में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

10:16 AM

अमित शाह का आज का कार्यक्रम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने परिवार के साथ मदुरै का दौरा.
पुदुक्कोट्टई जिले के थिरुमायम के लिए रवाना होंगे और कोट्टई भैरवर मंदिर में दर्शन करेंगे.

10:15 AM

पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम
पीएम मोदी सुबह 11 बजे पंजाब के होशियारपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
अपने चुनाव अभियान के समापन पर पीएम मोदी आज से 1 जून तक कन्याकुमारी का दौरा करेंगे. 
कन्याकुमारी में वे रॉक मेमोरियल जाएंगे और उसी स्थान पर ध्यान लगाएंगे जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था.

7:08 AM

76 दिनों तक चली चुनावी शोर आज शाम 5 बजे थम जाएगी
76 दिनों तक चली चुनावी शोर आज शाम 5 बजे होगी समाप्त. सातवें और अंतिम चरण का मतदान एक जून को होगा. 7 वें चरण में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, रामकृपाल यादव, रविशंकर प्रसाद और लालू यादव की बेटी मीसा भारती की प्रतिष्ठा दांव पर है.