लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आठ राज्यों की 49 संसदीय सीटों पर 20 मई यानी सोमवार को वोटिंग होनी है. इस चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार से लेकर महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल सहित आठ राज्यों में चुनाव होने हैं. पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोट पड़ेंगे. इस चरण में जिन 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा, उनमें वर्ष 2019 में बीजेपी ने 13 सीटों पर जीत हासिल की थी. ऐसे में सवाल है कि क्या बीजेपी इतिहास दोहरा पाएगी या सपा-कांग्रेस इस बार टक्कर देगी.
मोहनलालगंज (एससी), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी,जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा सीटों पर 20 मई को वोटिंग होनी है. इनमें रायबरेली ही केवल एक सीट है, जो 2019 में बीजेपी नहीं जीत सकी थी. यह सीट कांग्रेस की झोली में गई थी, यहां से सोनिया गांधी ने जीत की थी. इस बार वह चुनाव नहीं लड़ रही हैं, कांग्रेस ने राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया है.
यह भी पढ़ें: Working Women: पुरुषों की तुलना में कम बेरोजगार हैं महिलाएं, सरकारी आंकड़ों में हुआ खुलासा
14 सीटों पर लड़ रही है बीजेपी
बीजेपी ने अपने सभी 14 सीटों पर उम्मीदवार उतार रखे हैं तो 10 सीट पर सपा उम्मीदवार और चार सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी है. बसपा सभी 14 सीट पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस के पास रायबरेली सीट को बचाए रखने के साथ-साथ अपने कोटे की चार में से ज्यादातर सीटें जीतने की चुनौती होगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में मोहनलालगंज, अमेठी, फैजाबाद, बांदा और कौशांबी लोकसभा सीट पर जीत का अंतर काफी कम था, ऐसे में ये बीजेपी के लिए ये सीटें परेशानी खड़ी कर सकती हैं.
चर्चा में रहती हैं ये सीटें
उत्तर प्रदेश की रायबरेली, अमेठी और और लखनऊ का चुनाव हमेशा ही चर्चा में रहा है. 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने 14 सीटों में से अमेठी और रायबरेली को छड़कर 12 सीटों पर कब्जा किया था जबकि 2019 में 13 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
लखनऊ
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के रविदास मेहरोत्रा और बहुजन समाजवादी पार्टी के सरवर मलिक से है.
गोंडा लोकसभा सीट
गोंडा लोकसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह पर भरोसा जताया है. कीर्ति वर्धन सिंह पिछले 10 साल से सांसद हैं. जबकि समाजवादी पार्टी ने श्रेया वर्मा को मैदान में उतारा है. बहुजन समाज पार्टी ने सौरभ को उम्मीदवार बनाया है.
यह भी पढ़ें: Mumbai Hoarding Collapse: कंपनी का मालिक तीन दिन बाद गिरफ्तार, मलबे से निकले 2 और शव, अब तक 16 की मौत
अमेठी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर अमेठी लोकसभा सीट से चुनावी किस्मत आजमा रही हैं. कांग्रेस पार्टी ने राहुल की जगह किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया है.
रायबरेली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पांचवें चरण में रायबरेली से चुनावी ताल ठोक रहे हैं. उनका मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के दिनेश प्रताप सिंह से है.
कैसरगंज
कैसरगंज मौजूदा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को बीजेपी ने टिकट दिया है. समाजवादी पार्टी के भगतराम मिश्रा और बसपा के प्रत्याशी नरेन्द्र पांडे से है.
मोहनलालगंज
बीजेपी ने मौजूदा सांसद कौशल किशोर को मैदान में उतारा है. समाजवादी पार्टी ने आरके चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. जबकि बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान को मैदान में उतारा है.
झांसी लोकसभा सीट
झांसी सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद अनुराग शर्मा को मैदान में उतारा है. जबकि इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने प्रदीप जैन आदित्य को उम्मीदवार बनाया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.