Madhya Pradesh में अंधविश्वास के नाम पर ढाई माह की बच्ची की जान गई, इलाज के नाम पर गर्म सलाखों से 51 बार दागा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 02, 2023, 06:03 PM IST

सांकेतिक चित्र

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शहडोल में 2.5 माह की बच्ची अंधविश्वास की भेंट चढ़ गई और उसकी मौत हो गई है. बच्ची को गर्म रॉड से दागने का आरोप है.

डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के शहडोल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ढाई महीने की बच्ची को निमोनिया के इलाज के नाम पर अंधविश्वास की भेंट चढ़ा दिया गया. बच्ची को 51 बार गर्म सलाखों से दागा गया जिससे उसकी मौत हो गई है. इस मामसले में स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह घटना हैरान करने वाली है. फिलहाल जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

इलाज के दौरान बच्ची ने तोड़ा दम
घटना मध्य प्रदेश के शहडोल की है. बच्ची की मौत की पुष्टि करते हुए इलाज करने वाले डॉक्टर्स ने कहा कि मासूम को बार-बार झटके आ रहे थे. शरीर पर निशान से ऐसा लग रहा है कि उसे कई बार दागा गया था. बच्ची को 51 बार दागने की आशंका है. बुधवार को अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया. 

यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने शराब घोटाले के पैसे से लड़ा था ये चुनाव, जानिए ED की चार्जशीट में क्या है

अंधविश्वास के चलते दागा गया
यह मामला जिले के सिंहपुर कठौतिया गांव का है. बताया जा रहा है कि अंधविश्वास की वजह से बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर इलाज के बजाय रॉड से दागा गया था. दागने की वजह से बच्ची की हालत और बिगड़ गई और उसका संक्रमण दिमाग में भी फैल गया. हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल में इलाज के लिए नवजात को भर्ती भी किया गया था लेकिन डॉक्टरों की कोशिश के बाद भी बच्ची को बचाया नहीं जा सका. कलेक्टर वंदना वैद्य ने कहा है कि मौत निमोनिया से ही हुई है. दागने से संबंधित आरोपों की जांच का आदेश दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी देंगे इस राज्य को दो वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, जानिए कब से चलेंगी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.