Aiims Delhi: आसमान में बंद हो गई थी 2 साल की बच्ची की सांस, फिर धरती के भगवानों ने कर दिया कमाल 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 28, 2023, 06:48 PM IST

AIIMS Doctors With Baby

Delhi Banglore Flight AIIMS Doctors: दिल्ली से बैंगलोर जा रही फ्लाइट में एम्स के डॉक्टर वाकई में भगवान की तरह साबित हुए और उन्होंने 2 साल की बच्ची को इमर्जेंसी ट्रीटमेंट देकर जान बचा लिया. फ्लाइट में मौजूद लोग इसे चमत्कार की तरह मान रहे हैं.

डीएनए हिंदी: बेंगलुरु से दिल्ली जा रही विस्तारा की फ्लाइट (Delhi-Banglore Flight) में धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों ने वाकई में देवदूत बन एक बच्ची की जान बचाई. फ्लाइट में अचानक एक 2 साल की बच्ची की सांसें रुक गई थीं. अच्छी बात ये थी कि इसी फ्लाइट में दिल्ली एम्स के पांच सीनियर डॉक्टरों की एक टीम भी यात्रा कर रही थी. डॉक्टरों को जब बच्ची की तबीयत बिगड़ने के बारे में जब उन्हें पता चला तो इन पांचों डॉक्टरों ने तुरंत उसे इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया. डॉक्टरों की तत्काल सहयता मिलने के बाद बच्ची की जान बच गई. बच्ची के परिवार के लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं. डॉक्टरों ने जब बच्ची को ट्रीटमेंट दिया तो पूरी फ्लाइट में उसके लिए दुआएं हो रही थीं. 

AIIMS दिल्ली के 5 डॉक्टर थे फ्लाइट में सवार 
एम्स दिल्ली के ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी दी गई है. एम्स दिल्ली ने ट्वीट कर बताया कि ये 2 साल की बच्ची जिसे इंट्राकार्डियक रिपेयर के लिए ऑपरेट किया गया था. फ्लाइट में अचानक ही बच्ची बेहोश हो गई और सियानोसिस से ग्रस्त थी. उसकी सांसें चलना भी बंद हो गई. एम्स के 5 सीनियर डॉक्टर एक मेडिकल कॉन्फ्रेंस से लौट रहे थे. उन्होंने तुरंत बच्ची को ट्रीटमेंट दिया और फ्लाइट को भी नागपुर डायवर्ट किया गया. डॉक्टरों की टीम में  डॉक्टर नवदीप कौर, डॉक्टर दमनदीप सिंह, डॉक्टर ऋषभ जैन, डॉक्टर ओशिका और डॉक्टर अविचला टैक्सक शामिल थे. 

यह भी पढ़ें: 40 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हुआ रेप का आरोपी, CCTV में कैद हुई घटना 

यह घटना रविवार (27 अगस्त) की रात को हुई.  एम्स के पांच वरिष्ठ डॉक्टरों का एक ग्रुप बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली लौट रहा था. विस्तारा की फ्लाइट UK-814 में अचानक बच्ची की तबीयत खराब हो गई और फिर पांचों डॉक्टर ने बच्ची को इमर्जेंसी ट्रीटमेंट दिया. उफ्लाइट को नागपुर डायवर्ट किया गया और शुरुआती इलाज मिल जाने की वजह से बच्ची को बचाया जा सका. बच्ची की हालत बेहद गंभीर थी और इमर्जेंसी ट्रीटमेंट की वजह से उसे सहायता मिली. 

यह भी पढ़ें: Aditya-L1 Mission: आदित्य एल-1 के लॉन्च की तारीख तय, ISRO ने किया ऐलान 

45 मिनट तक एम्स के डॉक्टरों ने किया संघर्ष
बताया जा रहा है कि बच्ची की हालत बहुत खराब थी और उसके हाथ-पांव ठंडे थे. उसकी प्लस गायब हो गई थीं. ऐसे वक्त में पांचों डॉक्टरों ने पूरी मेहनत की और बुनियादी उपकरणों के जरिए 45 मिनट तक बच्ची को इमर्जेंसी ट्रीटमेंट देते रहे. डॉक्टरों की टीम की लगातार कोशिश की बदौलत बच्ची की हालत स्थिर रही और फ्लाइट की नागपुर में इमर्जेंसी लैंडिंग कराकर अस्पताल भेजा गया. बच्ची को स्टीडी हेमोडायनामिक स्थिति में बाल रोग विशेषज्ञ को सौंप दिया गया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.