पिछले 5 घंटों से बोरवेल में फंसी 2 साल की बच्ची, खेलते समय गिरी, ऑक्सीजन, खाना पहुंचा रहीं बचाव टीमें

Written By मीना प्रजापति | Updated: Sep 19, 2024, 06:12 AM IST

राजस्थान के दौसा से डराने वाली खबर सामने आ रही है. एक 2 साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई. वो पिछले पांच घंटों से बोरवेल में फंसी हुई है. बच्ची को बचाने के लिए राहत कार्य चल रहा है.

राजस्थान के दौसा से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है. यहां बांदीकुई थाना क्षेत्र में एक दो साल की बच्ची बुधवार शाम खेलते समय बोरवेल में गिर गई.  पिछले 5 घंटों से बच्ची बोरवेल में फंसी है. बच्ची जोधपुरिया गांव की है और उसका नाम नीरू गुर्जर बताया जा रहा है. नीरू को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 

5 घंटों से बोरवेल हैं लड़की
दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा, जल आपूर्ति विभाग के अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन पर पहुंच कर बचाव कार्य में लग गए.  दौसा की एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि SDRF और NDRF की अनुभवी टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं. हम बच्ची को जल्दी निकालने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वो पिछले 5 घंटों से फंसी हुई है. हमने SDRF और NDRF टीमों को बुलाया है. हम ऐसे बचाव कार्य में एक्सपर्ट हैं. 

एसपी रंजीता ने आगे कहा कि हम कैमरों के जरिए बच्ची की मूवमेंट और कंडीशन को जानने की कोशिश कर रहे हैं. हम बच्ची को बाहर निकालने के लिए कई तरीकों को अपना रहे हैं, ताकि उसे सुरक्षित बाहर निकाला जा सके. हमारी कोशिश है कि बच्ची को जल्दी से जल्दी सुरक्षित निकाला जाए. 


यह भी पढ़ें - Cyber Crime: एक्शन में यूपी पुलिस, राजस्थान में Digital Arrest गैंग के 6 आरोपी गिरफ्तार


 

कंडीशन बताई जा रही स्टेबल
जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार का कहना है कि SDRF और NDRF टीमें युद्धस्तर पर बचाव कार्य में लगी हैं. मेडिकल टीम भी बच्ची को ऑक्सीजन देने के लिए घटना स्थल पर पहुंच गई है. हम बच्ची को भोजन भी मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं.  दौसा के एएसपी लोकेश सोनावल का कहना है कि बच्ची 35 फीट गहरे बोरवेल में फंसी है. उन्होंने बताया कि बच्ची को ऑक्सीजन पहुंचा दी गई है. उसकी स्थिति स्टेबल है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.