डीएनए हिंदी: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने शुक्रवार को 2,000 रुपए के नोट (2000 Note Ban) को चलन से वापस लेने का फैसला किया. हालांकि लोगों को 129 दिन का समय दिया गया है. मतलब 30 सितंबर तक लोग दो हजार रुपये के नोट को बैंक खातों में जमा कर सकते हैं या उसके बदले बैंकों और आरबीआई के ऑफिस में जाकर दूसरे नोट ले सकते हैं. दो हजार का नोट बैंक खातों में बिना किसी बाधा के जमा किये जा सकते हैं. हालांकि इसके लिए KYC अनिवार्य होगा. नोट कैसे जमा करेंगे. कब तक जमा होंगे और किस तरह से जमा होंगे, इसको लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. चलिए हम आपको ऐसे ही कई सवालों का जवाब देने की कोशिश करते हैं.
ये भी पढ़ें: '7 साल भी नहीं चली 2000 की जिंदगी', देखें कैसे उड़ा सोशल मीडिया पर नोट बंद करने का मजाक
एक दिन में कितने नोट बदले जा सकते हैं?
23 मई से एक दिन में अधिकतम 20,000 रुपये तक के दो हजार रुपये के नोट बदल सकते हैं. मतलब आप 2000 के 10 नोट ही एक दिन में बदल पाएंगे.
क्या सामान्य लेनदेन के लिए 2000 के नोटों का उपयोग किया जा सकता है?
जी हां, आम लोग 2000 के नोटों का उपयोग जारी रख सकते हैं और उन्हें पेयमेंट के रूप में प्राप्त भी कर सकते हैं. हालांकि, उन्हें 30 सितंबर 2023 तक नोटों को बैंक में जमा कराने की निर्देश दिए गए हैं.
अगर आपके पास भी 2000 के नोट हैं तो आप क्या करें?
आप अपने पास मौजूद 2000 के नोटों को जमा करने या बदलने के लिए बैंक से संपर्क कर सकते हैं. ये नोट आपके खाते में जमा भी होंगे और इसके बदले 100, 500 के नोट भी ले सकेंगे.
कुल कितने नोट आप बैक में जमा कर सकते हैं?
अगर आपने KYC करा लिया है तो आपके लिए 2000 नोटों को जमा करने की कोई सीमा नहीं है.
क्या 2000 के नोटों को बदलने के लिए कोई शुल्क लिया जाएगा?
बिलकुल नहीं, आप किसी भी बैक खाते में 2000 के नोट को जमा कर सकते हैं. ये सुविधा बिल्कुल फ्री है.
क्या कैश डिपोजिट करने वाली ATM मशीन में 2000 के नोट जमा होंगे?
जी हां, अगर आप अपने 2000 के नोट को अपने खाते में जमा करना चाहते हैं तो आप कैश डिपोजिट करने वाली ATM मशीन में सीधा जमा कर सकते हैं.
किस तारीख से एक्सचेंज की सुविधा मिलेगी?
23 मई, 2023 से बैंक या आरबीआई के क्षेत्रीय ऑफिस में 2000 के नोटों को 30 सितंबर तक जमा किया जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.